चाशनी Lyrics और Review – भारत | अभिजीत श्रीवास्तव

हम आपके लिए चुन-चुनकर कुछ खास गानों के Lyrics और Review लाते रहते हैं और बारी है भारत film के चाशनी गाने का lyrics और review की। इस गाने के बोल इर्शाद कामिल ने लिखा है और अपनी आवाज़ दी है अभिजीत श्रीवास्तव ने। विशाल-शेखर की जोड़ी ने इस गाने का संगीत दिया है। उनके हर गाने की तरह इस गाने में भी अलग ही मिठास है।

Review

यह एक Bollywood Romantic Song है। जिस तरह सिंबा फिल्म का Tere Bin song सुनकर हम किसी अलग दुनिया में खो जाते हैं। वैसी ही मंत्रमग्धता इस गाने संगीत में भी है। Chashni Song Lyrics अलग तरह से लिखी गई है इसलिए सुनाने में अलग ही अनुभव प्राप्त होता है। गाने के बोल बहुत अच्छे हैं और अभिजीत श्रीवास्तव ने अपनी मीठी आवाज़ में इसे बहुत सुरीला गाया है। विशाल-शेखर ने कमाल की धुन बनाई है।

इस गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में है और गाने में सुनील ग्रोवर भी नज़र आते हैं। गाने को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर फिल्माया गया है। मूवी में सलमान खान भारत का रोल निभा रहे हैं और गाने की शुरुआत भी कुछ ऐसे होती है कि, “इंडियन सिनेमा को मिल गया था सुपरस्टार, राजेश खन्ना लेकिन हम थे दिलीप कुमार के और हमें मिल गयी थी हमारी सायरा बानो” जो मजेदार लगता है। आप Gaana website पर जाकर Chashni MP3 Song सुन सकता हैं।

Details

  • Song Title: चाशनीी
  • Singer: अभिजीत श्रीवास्तव
  • Music: विशाल, शेखर
  • Lyrics: इर्शाद कामिल
  • Movie: भारत
  • Starring: सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू , जैकी शोफ, सुनील ग्रोवर
  • Movie Release: 5 जून 2019
  • Song Release: 1 मई 2019
  • Music Producers: @Flying Carpet Productions- Aman Moroney, Ashish Manchanda
  • Label: T-Series

Lyrics

हो मीठी मीठी (×4)

जुबां है फीकी शाम से
हुई ना तोसे बात भी
बिना में तेरे बे-मज़ा
हुआ हूँ देखो आज भी

करूँ मैं ये गुजारिशें
मोहबत्तों का मोल दे
नींदों में मेरी ख्वाब का
ज़रा सा मीठा घोल दे

तू बन जा,बन जा तू मेरी (×2)
तू बन जा बन जा बन जा तू मेरी
इश्क़-ए-दी चाशनीी
ओ मीठी-मीठी चाशनीी

मैं ना माँगूंगा धूप धीमी-धीमी
मैं ना माँगूं चाँदनी
मेरे जीने में तुझसे हो
इश्क़-ए-दी चाशनीी

ओ मीठी-मीठी चाशनीी
मीठी-मीठी (×2)

मेरे ख्यालों में जो तू हो
तो बातें हूँ मैं अच्छी-अच्छी करता
देखूँ सुबह-सुबह जो तूझे
तो सारा दिन अच्छा है गुजरता

ये कैसी तेरी आरजू
ये कैसी तेरी ख्वाहिशें
तूझी से देखूँ मैं करूँ
तेरी ही फरमाहिशें

तू बन जा बन जा तू मेरी
तू बन जा बन जा बन जा तू मेरी
इश्क़-ए-दी चाशनीी
ओ मीठी-मीठी चाशनीी

मैं ना माँगूंगा धूप धीमी-धीमी
मैं ना माँगूं चाँदनी
मेरे जीने में तुझसे हो
इश्क़-ए-दी चाशनीी
ओ मीठी-मीठी चाशनीी

तेरी वफाओं का उजाला
हमेशा मेरे संग-संग चलता
तारे गिनु क्यों रातों को मैं
मेरा तो कभी दिन ही ना ढलता

निगाहों में जो ख्वाब सा
आता है तेरा प्यार है
तू ही है मेरे सामने
तेरा ही इंतेज़ार है

तू बन जा बन जा तू मेरी (×2)
तू बन जा बन जा
बन जा बन जा तू मेरी
इश्क़-ए-दी चाशनीी
ओ मीठी-मीठी चाशनीी

मैं ना माँगूंगा धूप धीमी-धीमी
मैं ना माँगूं चाँदनी
मेरे जीने में तुझसे हो
इश्क़-ए-दी चाशनीी

ओ मीठी-मीठी चाशनीी
मीठी-मीठी
ओ मीठी-मीठी चाशनीी

Video

Bharat Song

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *