नयन Lyrics और Review – ध्वनि भानुशाली, जुबिन नौटियाल

Nayan Lyrics and Review: नयन गाने के बोल मनोज मुंतशिर लिखे हैं और संगीत Lijo George और Dj Chetas ने दिया है। लीजो जॉर्ज इससे पहले भी कई superhit songs दे चुके हैं जैसे “चो गाड़ा तारा” इनका ही compose किया हुआ है और डीजे चेतस भारत top 100 DJ players में से एक हैं। ये गाना 8 दिसंबर, 2020 को टी-सीरीज में रिलीज किया गया था।

Review

Nayan song हर दिल को लुभाता एक romantic song है जिसे ध्वनि और जुबिन ने बेहतरीन तरीके से गाया और fast beats के साथ breathless संगीत से सजाया गया है। इस गाने के फिल्मांकन में, college में होने वाली ragging culture का use करके एक बहुत ही प्यारी प्रेम कहानी को दिखाया गया है। हाँ, Nayan Ne lyrics की बात करें तो इसमें गुजराती भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है जो music industry के बेहतर भविष्य के लिए अच्छा है। गाने के बोल अच्छे हैं लेकिन बेहद उम्दा नहीं कह सकते। ये single track मन को मोह लेने वाला तो जरूर है लेकिन ये किसी भी व्यक्ति को ज्यादा दिनों तक बाँधे रखने में सक्षम नहीं है। जिन लोगों को अभी-अभी crush या नया-नया प्यार हुआ है उन्हें ये गाना जरूर पसंद आएगा।

Details

  • Song Title: नयन
  • Singer: ध्वनि भानुशाली और जुबिन नौटियाल
  • Lyrics: मनोज मुंतशिर
  • Composer: लिजो जॉर्ज डीजे
  • Music: लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस
  • Label: T-Series

Lyrics

हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

मेरी ना सुने ये दिल मेरा
तेरे पीछे पागल है
रोके ना रुके ये दिल मेरा
जाने कैसी हलचल है

की मेरी साँसों में तू
एहसासों में तू
हर हसी में मेरी बस तू

नैन ने बंध राखे में ज्यारा
तमने जोया छे (×2)

तुम्ही तुम हो, मेरी साँसों में
और, हो ख्यालों में
नैन ने बंध राखे में ज्यारा
तमने जोया छे

आँखों को बंद कर जब तुमको देखा
जो तुम हो उस से भी प्यारा देखा

कैसे तुमको ये बताए
कैसे तुमको ये समझाए
दर्द ए दिल का हाल क्या है
कैसे तुमको ये बताए (×2)

सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा
तूने है लिखा
जो ज़ाहिर है सब पे
वो यारा तुझे कैसे ना दिखा (×2)

ज़िन्दगी मेरी तू शायरी मेरी तू
आशिकी है मेरी बस तू
नैन ने

नैन ने बंध राखे में ज्यारा
तमने जोया छे (×2)

तमे छो एन्ना हरता पण
वंधारे तमने जोया छे
नैन ने बंध राखे में ज्यारा
तमने जोया छे

कैसे तुमको ये बताए
कैसे तुमको ये समझाए
दर्द ए दिल का हाल क्या है
कैसे तुमको ये बताए (×2)

नैन ने बंध राखे में ज्यारा
तमने जोया छे

Video

Dhvani Bhanushali Songs

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *