एक बार फिर से आपका स्वागत है। धीरे धीरे छू के गाना जब से आया है तब से इसने धूम मचा दी है। जी हां! हम बात कर रहे हैं देवरा movie की जिसके मुख्य अभिनेता एन.टी. रामाराव है और मुख्य अभिनेत्री जाह्नवी कपूर है साथ ही सैफ अली खान भी इन दोनों कलाकारों के साथ पर्दे पर पहली बार दिखाई दे रहे हैं।
Dheere Dheere Chhoo Ke song अब तक हिन्दी भाषा के अलावा कई भाषाओं में release हो चुका है जैसे, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़। इस गाने को संगीत देने वाले संगीतकार का नाम है अनिरुद्ध रविचंद्र। क्योंकि इस गाने को कई सारी भाषाओं में लिखा गया है इसलिए सभी अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग-अलग लिरिसिस्ट भी है।
हिंदी भाषा में धीरे-धीरे छू के गाने को गीतकार कौसर मुनीर जी ने लिखा है। इसी तरह तेलुगू version रामाजज्ञ शास्त्री ने, तमिल version विग्नेश शिवान ने, मलयालम version मानकोंबु गोपाल कृष्ण ने और कन्नड़ version वरदराज चिक्काबल्लापुर जी ने लिखे हैं।
अगर हम गायिका की बात करें तो इस गाने के सिर्फ तमिल version को छोड़कर सारे versions गायिका शिल्पा राव ने गाया है। तमिल version song की गायिका दीप्ति सुरेश है। देवरा फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक यह गाना हिट हो रहा है लेकिन इन सभी versions में से कौनसा version सबसे ज्यादा हिट हुआ है यह जानने के लिए आप मेरा रिव्यू जरूर सुने।
Review
Details
Song | Dheere Dheere |
Singer | Shilpa Rao |
Lyricist | Kausar Munir |
Music | Anirudh Ravichander |
Movie | Devara: Part 1 |
Cast | Janhvi Kapoor, N. T. Rama Rao Jr., Saif Ali Khan |
Release date | 27 September 2024 |
Label | T-Series |
Lyrics
धीरे धीरे छू के मेरे मन को रे तू
बस गया दिल में कैसे तू
यहाँ वहाँ देखूं जहाँ दिखता है तू
छुप गया नैनों में कैसे तू
आ जा नींदों को लेता जा
दे ख्वाबों को देता जा
के सच हो जाए दिल के किस्से
आ जा बाहों को लेता जा
दे राहों को देता जा
के कभी ना रुके दिल मिलने से
आई कहाँ से रे ये बरखा कोई बता दे,
दिल में ये बदरे
पूछो ना कैसे हुई मैं तेरी दीवानी
हाथों में तेरे नाम की रच दी मेंहदी री
मैंने दिल की सुन ली रे
धीरे धीरे छू के मेरे
हाँ छू के मेरे
धीरे धीरे छू के मेरे
हाँ आ रा रा रे
धीरे धीरे छू के मेरे मन को रे तू
बस गया दिल में कैसे तू
रंग भरी तेरी हंसी ले गई रे जान मेरी
होठों की लाली मेरी सारी सारी तेरी
वैसे तो चाहतें ये है बड़ी अनमोल मेरी
आज दिल खोलके हूँ मैं तेरी तेरी
जिया मैं तूने सजा दी प्यार की रागिनी
मेरी धड़कन में सुनूं धुन बजे तेरी
आ के गहने ना पहनूं ना कलियों को चूमूं
आ मुझे सजा दे बाहों से तू
आ के जाए ना बेचैनी, के आए ना नींद रे
जो लोरी सुनाए मुझको ना तू
आई कहाँ से रे ये बरखा कोई बता दे,
दिल में ये बदरी
पूछो ना कैसे हुई मैं तेरी दीवानी
हाथों में तेरे नाम की रच दी मेंहदी री
मैंने दिल की सुन ली
धीरे धीरे छू के मेरे
हाँ छू के मेरे
धीरे धीरे छू के मेरे रे
हाँ आ रा रा रे
धीरे धीरे छू के मेरे मन को रे तू
बस गया दिल में कैसे तू