कहानी हमारी फ़साना हमारा Lyrics और Review – ये जादू है जिन्न का सीरियल

ye-jaadu-hai-jinna-ka-kahani-hamari-lyrics-in-hindi

Kahani Hamari Fasana Hamara Song Lyrics from TV show Ye Jaadu Hai Jinn Ka: कहानी हमारी फसाना हमारा, स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ये जादू है जिन्न का गाना है जिसे भावेन धनक (ये कई सारे cover songs गा चुके हैं) और पामेला जैन (famous serial’s singer) ने गया है। Kahani Hamari Lyrics दीया शर्मा ने लिखे हैं और संजीव श्रीवास्तव में दिया है। Yeh Jaadu Hai Jinn Ka daily soap में विक्रम सिंह चौहान और आदित्य शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Review

ये जादू है जिन्न का सीरियल एक romantic show है तो जाहिर सी बात है कि Kahani Hamari गाना भी romantic song ही होगा और ऐसा है भी। गाना सुनने में प्यार भरा भी है और दर्द भरा भी है क्योंकि इसके बोल भी वैसे ही है कहीं पर दर्द, कहीं ख़ुशी तो कहीं मज़बूरी, यानी की मोहब्बत के सारे रंग इस गाने में मौजूद है साथ ही इसका संगीत अपने भावों को अच्छी तरह से प्रकट करने में सक्षम है। ये गाना संगीतकार संजीव श्रीवास्तव के करियर ग्राफ को बढ़ाने में काफ़ी मददगार साबित होगी। आपको ये गाना एक बार तो सुनना ही चाहिए।

Details

  • Song Title: कहानी हमारी फ़साना हमारा
  • Singers: भावेन धनक और पामेला जैन
  • Lyrics: दीया शर्मा
  • Music: संजीव श्रीवास्तव
  • Serial: ये जादू है जिन्न का
  • Starring: विक्रम सिंह चौहान और अदिति शर्मा
  • Label: Star Plus

कहानी हमारी (Male Version) Lyrics

कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा (×2)

मेरी दास्तान में
है भीगे से मौसम
हुई मेरी पलकें तभी फिर से नम

कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा

है तू चाँद जैसी हूँ मैं आग जैसा
मिलना हमारा मुमकिन नहीं (×2)

बना हूँ मैं पत्थरों से
बना हूँ मैं पत्थरों से
तू काँच का है सनम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा

हवा में नमी है बड़ी लाज़मी है
चाहत ने इतना रुलाया हमें (×2)

एक पल था सब हमारा
एक पल था सब हमारा
एक पल में सब कुछ ख़त्म
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा

मेरी दास्तान में
है भीगे से मौसम
हुई मेरी पलकें तभी फिर से नम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा

Video (Male)

कहानी हमारी (Female Version) Lyrics

कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा (×2)

मेरी दास्तान में
है भीगे से मौसम
हुई मेरी पलकें तभी फिर से नम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा

लिया दिल से वादा किया था इरादा
मोहब्बत की राहों पे चलना नहीं (×2)

मगर दिल ने ऐसी दगा दी
मगर दिल ने ऐसी दगा दी
खुद उठ गए हैं कदम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा

कहीं रास्ते में तेरा नाम लेकर
दुनिया ने जब भी पुकारा मुझे (×2)

लगा उसको ये दिल लगी है
लगा उसको ये दिल लगी है
मुझको लगा है सितम
कहानी हमारी फसाना हमारा
ग़मों ने सुनाया दोबारा दोबारा

मेरी दास्तान में
है भीगे से मौसम
हुई मेरी पलकें तभी फिर से नम
हम्म.. हम्म हम्म.. हम्म.. हम्म..

Video (Female)

Serials Song

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "src" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86

Warning: Undefined array key "dependencies" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86

Warning: Undefined array key "version" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86