Tujhe Kitna Chahne Lage Ham Lyrics from Kabir Singh: गायक अरिजीत सिंह का ये गाना रिलीज होने के कुछ ही दिनों में सभी लोगों के दिल-ओ-दिमाग में छा चुका है। इस वक़्त ये गाना आपको हर music channel में सुनने को मिलेगा। तुझे कितना चाहने लगे हम गाना, शाहिद कपूर और क्यारा आडवाणी की नयी फिल्म कबीर सिंह का है। ये फिल्म 19 जून 2019 को रिलीज होगी। Tujhe Kitna Chahne Lage Lyrics और संगीत दोनों ही मिथुन जी का दिया हुआ है।
Review
बहुत समय बाद कोई इतना soft, sad and romantic song, Bollywood में आया है। हालांकि बेखयाली में भी गाना स्लो है। लेकिन वह रोमांटिक नहीं, बल्कि जुनूनी गाना है। Tujhe Kitna Chahne Lage गाने की खास बात यह है कि इसमें शब्द तो सारे ही साधारण हैं। लेकिन हर पंक्ति (line) बहुत ही प्रभावशाली है। अरिजीत सिंह ने इस गाने के भावों को बिल्कुल सही पकड़ा है। इसलिए भी यह गाना सीधे दिल तक पहुंचता है। अगर गाना दुख भरा है। तो जाहिर सी बात है कि फिल्मांकन भी दुख भरा ही होगा। दुख भरे दृश्यों के साथ ही नायक-नायिका के कुछ प्यार भरे लम्हे भी देखने को मिलते हैं। मेरी नजर में गाना बहुत अच्छा है, दिल तक पहुंचने वाला है।
Details
- Singer: अरिजीत सिंह
- Lyricist/Music: मिथून
- Album: कबीर सिंह
- Cast: शाहिद कपूर, क्यारा आडवाणी
- Label: T-Series
Lyrics
दिल का दरिया बह ही गया
इश्क़ इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
[तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम] (×2)
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
[तुझे कितना चाहने लगे हम] (×2)
इस जगह आ गई चाहते अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारे दुनिया से ही
तेरे इश्क़ पे हाँ हक़ मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
[तुझे कितना चाहने लगे हम] (×2)
ओ… ओ… ओ… ओ… ओ…
तुझे कितना चाहने लगे हम