नमस्कार दोस्तों, आज हम famous song Tujhe Bhoolna Toh Chaaha गाने का Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं। ये हिंदी गाना जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया है और इसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और संगीत रोचक कोहली द्वारा रचित है। जुबिन नौटियाल, अभिषेक सिंह, समरीन कौर, आपको इस गीत में अपनी खूबसूरत अदाकारी पेश करते हुए नज़र आयेंगे। Singer Jubin Nautiyal की बात करे तो ये हर किसी के पर अपनी रूहानी आवाज़ का असर छोड़ने वाले बेहतरीन गायक or Actor हैं।
Review
अगर Tujhe Bhulna Toh Chaha song की बात करे तो ये दिल को छू लेने वाला sad romantic song है। संगीत प्रेमियों को उनके प्यार की याद दिलाता है और पुरानी यादों को ताज़ा कर देता है। बीते पलों से प्रेमी जोड़ियों को रूबरू करवाता यह गाना आते ही लोगों की पसंद बन गया। गाने के एक-एक बोल meaningful है। मनोज मुन्तशिर के लिखे सबसे बेहतरीन songs में इस गाने को भी जगह मिलेगी।
जैसा इस गाने का मिजाज है वैसा ही इसका फिल्मांकन भी दुःखद है। सभी कलाकारों ने इस दर्द को जीने की बेहतरीन कोशिश की है। Song के हर लफ्ज़ को बखूबी महसूस किया जा सकता है। हर दिल टुटा आशिक़ इस गाने को सुनेगा तो एक बार ज़रूर रोएगा। ये गाना हर दिल जले इंसान के Playlist में एक बार अपनी जगह ज़रूर बनाएगा।
Details
- Song Title: तुझे भूलना तो चाहा
- Singer: ज़ुबिन नौटियाल
- Lyrics: मनोज मुंतशिर
- Starring-जुबिन नौटियाल, अभिषेक सिंह, समरीन कौर
- Music: रोहित कोहली
- Label: टी-सीरीज़
Lyrics
जब तेरे करीब थे
कितने खुश नसीब थे
रातें सब चिरागों वाली
सारे दिन ही ईद थे
चाहतें थी चाँद पर
दूरियों की क्या फिकर
जैसे लफ्ज़ और बातें
ऐसे नजदीक थे
तेरी जुदाइयों में
बरसे वो नैना भी
सौ दर्द मिलके
जिनको रुला ना पाए
तुझे भूलना तो चाहा
लेकिन भूला ना पाए (×2)
जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा
तुम उतना याद आए
तुझे भूलना तो चाहा
लेकिन भूला ना पाए (×2)
जिस रात आँखें सोये सुकून से
वो रात आती क्यों नहीं
जिस रात आँखें सोये सुकून से
वो रात आती क्यों नहीं
पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी
तो दिल से जाती क्यों नहीं
हाँ क्यों तेरी यादों को अब तक संभाला है
तस्वीर तेरी हम क्यों जला ना पाए
तुझे भूलना तो चाहा
लेकिन भूला ना पाए (×2)
जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा
तुम उतने याद आए
तुझे भूलना तो चाहा
आ आ हो हो हो हो हो…
भुझने लगा है दिल ख्वाबों में कैसे ये
बैरन हवाएं मई करूँ हो
अब किसके आगे मैं
खोलूं हथेली ये
किस से दुआएं मैं करूँ हो
कोई खुदा है तू मजबूर क्यों है वो
बिछड़े दिलों को, वो क्यों मिला ना पाए
तुझे भूलना तो चाहा
लेकिन भूला ना पाए तुझे (×4)
तुझे भूलना थो चाहा लेकिन भूला ना पाए
Video
Jubin Nautial Songs
- लो सफर शुरू हो गया – बागी 2
- किन्ना सोणा – मरजावां
- प्यार तो था – बाला
- तुझे कितना चाहें और – कबीर सिंह
- तुम ही आना – मरजावाँ
- अंख लड़ जावे – लवरात्रि