नमस्कार दोस्तों, आप पढ़ रहे हैं आधा भी ज़्यादा गाने का Lyrics और Review। Aadha Bhi Jyada song को मशहूर लेखक सिद्धार्थ और गरिमा ने लिखा है और इस गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया है और करण देओल ने Rap Song गाया है। पल पल दिल के पास फिल्म के इस गाने का संगीत सचेत-परम्परा, ऋषि रिच, तनिष्क बागची ने मिलकर दिया है। फिल्म दो नए चेहरों को introduce किया गया है। जिनके नाम करण देओल और सहर बाम्बा है। करण, सनी देओल के बेटे है और ये उनकी पहली फिल्म है। हालांकि यह फिल्म box office पर कमाल नहीं कर पाई लेकिन इस गाने का जादू ज़रूर चल गया।
Review
Aadha Bhi Zyaada Lyrics आज के लिखे गानों से थोड़ा हटकर लिखा गया है। क्योंकि ये भक्ति song नहीं है फिर भी सुनने में एक तरह का भक्ति गीत ही लगता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि गाने के बोल शानदार है। Rap Lyrics भी काफी अच्छे लिखे गए हैं और करण ने काफी अच्छा गाया भी है। गाने का फिल्मांकन में करण के किरदार का परिचय दिया गया है। फिल्मों में कई बार किसी किरदार की खूबसूरती को दिखाने के लिए गानों का इस्तेमाल किया जाता है। इस गाने के साथ भी वही किया गया है। यही वजह है कि Aadha Bhi Zyaada दार्शनिक लगता है।
Details
- Song Title: आधा भी ज्यादा
- Singer: हंसराज रघुवंशी
- Lyrics: सिद्धार्थ-गरिमा
- Music: सचेत-परंपरा, ऋषि रिच, तनिष्क बागची
- Rap: कारण देओल
- Movie: पल पल दिल के पास
- Starring: करण देओल & सहर बाम्बा
- Label: Zee Music Company
Lyrics
सर पे आधा पौना छप्पर है तोह क्या
घर पे खुले आम आती है हवा
सीली सीली गीली शक्कर है तोह क्या
लूटना मीठी चाय का मज़ा
देव भूमि की ये माया
भूल जाते सब क्या खोया
क्या पाया
आधा भी ज्यादा है यहाँ
जीना बड़ा सदा है यहाँ
खुश रहना आसान है यहाँ
आधा भी ज्यादा है यहाँ
झूठी बाकि की दुनिया सारी झूठी
सच्ची यहाँ की जड़ी बूटी
भोले की बोलो जय
खाली जेब पर कोई न उदास
देवो का यहाँ है वास
रे कोई न फिक्रें आसपास
यहाँ साथ में बहती बास
ओह सुन ले बंदे
पहाड़ी सचे बंधु
आके पहाडो में राम तू
गूंजे हवाओ में डमरू
भोले की बोलो हो जय
जय भोले
आधा भी ज्यादा है यहाँ
जीना बड़ा सदा है यहाँ
खुश रहना आसान है यहाँ
आधा भी ज्यादा है यहाँ