उह ला ला Lyrics और Review – शुभ मंगल ज्यादा सावधान

ooh-la-la-lyrics-in-hindi-shubh-mangal-zyada-saavdhan

नमस्कार दोस्तों… इस पोस्ट में आप उह ला ला गाने का Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं। Ooh La La song, शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म का गाना है जिसे नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता आ रहे हैं। टोनी ने ये गाना सिर्फ गाया ही नहीं है बल्कि Ooh La La lyrics भी लिखें हैं और तनिष्क बागची के साथ मिलकर music भी बनाया है।

Review

Ooh La Ooh La La song शुरू होते ही अपने high beats के वजह से हमारे ऊपर हावी होने लगता है यानी हमें धीरे धीरे मज़ा आने लगता है। संगीत में बेवजह के sound effects का use किया गया और उ ला ला lyrics का किसी भी mood या भावनाओं से कोई संबंध नहीं है लेकिन गाना सुनने में मज़ा आता है क्योंकि इसका संगीत पार्टी जैसा माहौल बना देती है और आप बिना कोई मतलब बस थिरकने लगते हैं। फिल्मांकन काफी funny है जिसे train में फिल्माया गया है। ये गाना बस parties तक के लिए ही ठीक है, उस पर भी ये ज्यादा दिनों तक याद नहीं रखा जाएगा।

Details

  • Song Title: उह ला ला
  • Singers: नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़
  • Movie: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान
  • Starring: आयुष्मान खुराना, जितेन्द्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता
  • Music: तनिष्क बागची, टोनी कक्कड़
  • Lyrics: टोनी कक्कड़
  • Label: T-Series

Lyrics

ऊ ला
ऊ ला ला (×2)

जद डीजे गाना रोमांटिक लगावे
बेबी मेरा मेरे पीछे पीछे आवे
केहन्दा कपल डांस कर लेइ आजा
ते फिर खींच के ओह मैनु फ्लोर ते लावे
व्हेन यू कम टू मि एंड आई कम टू यू

वे सारे कहन्दे
[ऊ ला ला
ला ला ला ला ऊ] (×4)

ऊ ला
ऊ ला ला (×2)

शीला शीला शीला
तूने कुर्ता डाला ढीला मेरा
हुआ मिजाज रंगीला बोलो क्यों, क्यों
तू कौन ज़िले से आई
तूने आते ही आग लगाई
तेरे, तेरी जवांनी बिल्कुल ओह, ओह
व्हेन आई से लव यू एंड यू से लव यू टू

वे सारे कहन्दे
[ऊ ला ला
ला ला ला ला ऊ] (×4)

ऊ ला
ऊ ला ला (×2)

बढ़ बढ़ बढ़ गयी धड़कन
बहुत ज़ोर से बढ़ गयी तेरी
मिला तो दिल पे गड़ गयी क्यों, क्यों
तू दूर दूर से देखे भइया
दूर से फंदा फेंके फंस गए
फंदे में तेरे आशिक़ सौ, सौ
मैं तेरे हुस्न के चर्चे हर चौबारे पे सुनु

वे सारे कहन्दे
[ऊ ला ला
ला ला ला ला ऊ] (×4)

ऊ ला
ऊ ला ला (×2)

Video

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Songs

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *