Tujh Me Rab Dikhta Hai Title Track Lyrics from movie Rab Ne Bana Di Jodi: रब ने बना दी जोड़ी film तुझ में रब दिखता है बहुत hit song रहा है। इस movie के सभी songs बहुत pooular रहे हैं और आज भी इस गाने को लोग बहुत सुनते है और एक दूसरे को dedicate भी करते है। तुझ में रब दिखता है song के lyrics जयदीप साहनी ने लिखा है। इस गाने ने film को बहुत popularity दी है। इस movie का एक और गाना जो कि haule haule है और Haule Haule Song Lyrics भी जयदीप साहनी ने ही लिखा है और ये भी बहुत hit song रह चुका है।
Review
Tujh Me Rab Dikhta Hai Song Lyrics की बात करूं तो इस गाने को बहुत ही ध्यान और romentic अंदाज़ में लिखा गया है। इस गाने को फिल्माया अनुष्का शर्मा और शारुख खान के ऊपर है। तुझ में रब दिखता है गाने को जयदीप साहनी ने लिखा है। जो कि बहुत ही सुंदर और शुद्ध प्रेम भाव से भरा हुआ है। इसका music सलीम-सुलेमान ने दिया है जो मन मुग्ध करने वाला है। अगर आप इस गाने को एक बार सुनेंगे तो आपका मन बार-बार सुनने को करेगा। यही इस गाने की खाश बात भी है। जितने song के lyrics अच्छे है इसे उतना ही अच्छे तरीके से रूप कुमार राठौड़ ने इसे गाया भी है।
Details
- Song: तुझ में रब दीखता है
- Singer: रूप कुमार राठौड़
- Music: सलीम-सुलेमान
- Lyrics: जयदीप साहनी
- Starring: Shah Rukh Khan, Anushka Sharma
- Release Date: 12 December 2008
- Label: YRF
Lyrics
तू ही तो जन्नत मेरी
तू ही मेरा जूनून
तू ही तो मन्नत मारी
तू ही रूह का सुकून
तू ही अंखियां की थंडक, तू ही दिल की है दास्ताक
और कुछ ना जानून बस इतना ही जानून
तुझ में रब दीखता है
यारा मुख्य क्या करूँ (X2)
सजदे सर झुकता हैं
यारा मैं क्या करूँ
तुझ में रब दीखता है
यारा मैं क्या करूँ
कैसी है ये दूरी, कैसी मजबूरी
मैने नजारोँ से तुझे छू लिया
कभी तेरी ख़ुशबू, कभी तेरी बातें
बिन माँगे ये जहा पा लिया
तू ही दिल की है रौनक
तू ही जानमों की दौलत
और कुछ ना जानू
बस इतना ही जानू
तुझ में रब दीखता है
यारा मैं क्या करूँ(X2)
सजदे सर झुकता है
यारा मैं क्या करूँ
तुझ में रब दीखता है
यारा मैं क्या करूँ
वसदी वसदी वसदी, दिल दी दिल विच वसदी
नसदी नसदी नसदी, दिल रो वे थे नसदी
रब ने… बना दी जोड़ी.. हाय…
वसदी वसदी वसदी, दिल दी दिल विच वसदी
नसदी नसदी नसदी दिल रो वे थे नसदी
छम छम आयें, मुझे तरसाए
तेरा साया छेड़ के चूमता..
हो हो हो तू जो मुस्काए, तू जो शरमाये
जैसे मेरा है ख़ुदा झूमता..
तू ही मेरी है बरकत, तू ही मेरी इबादत
और कुछ ना जानूं, बस इतना ही जानूं
तुझमें रब दिखता है,
यारा मैं क्या करूँ (X2)
सजदे सर झुकता है,
यारा मैं क्या करुँ
तुझमें रब दिखता है,
यारा मैं क्या करूँ..
वसदी वसदी वसदी, दिल दी दिल विच वसदी
नसदी नसदी नसदी, दिल रो वे थे नसदी
रब ने बना दी जोड़ी.. हाय…