ओ साथी Lyrics और Review – बाग़ी 2 (2018) | आतिफ असलम

o-saathi-baaghi-2-lyrics-in-hindi

O Saathi Song Lyrics from Baaghi 2 (2018) movie: ओ साथी गाना 2018 का सबसे Romantic और सुंदर गाना है जिसे Pakistan के famous Atif Asalm ने गाया है। बाग़ी के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी है। इस film को अहमद खान जी ने किया है। अर्को ने O Saathi के lyrics लिखें है और संगीत भी दिया है।

Review

इस गाने की मिजाज की बात करें तो यह एक बेहद ही खुश मिजाज romantic song है। Lyrics बेहद ही अच्छे हैं, हर एक शब्द को सही जगह दी गयी है, एक-एक लफ्ज़ के मायने हैं जो सुनते वक़्त दिल को काफी सुकून पहुंचाते हैं। आतिफ की आवाज में यही खासियत है कि जितना उनका गाना सुरीला होता है उतना ही उनकी feelings real होती है। गाने के चित्रांकन की बात करे तो पूरे गाने में, hero, अपनी heroin को पटाने में लगा रहता है जिसमे कुछ खास नहीं। गाने के बोल, गाने के चित्रांकन के साथ fit नहीं होते। इसमें आपको कोई भी dance देखने को नहीं मिलेगा लेकिन hero, heroin के बिच कुछ खट्टे मीठे खटपट भरे seen देखने को ज़रूर मिलेंगे। देखने के लिहाज से हम इस गाने को उतना अच्छा नहीं मानेंगे लेकिन सुनने के लिहाज से ये शानदार है। हर प्यार से व्यक्ति को ये O Sathi Tere Bina song बहुत अच्छा लगेगा।

Details

  • Song Title: O Sathi
  • Singer: Atif Aslam
  • Music/Lyrics: Arko
  • Movie: Baaghi 2
  • Cast: Tiger Shroff, Disha Patani
  • Label: T Series

Lyrics:

हम्म… हम्म…
ओ… ओ…

अल्लाह मुझे दर्द के
काबिल बना दिया
तूफ़ान को ही कश्ती का
साहिल बना दिया
बेचैनियाँ समेट के
सारे जहांन की
जब कुछ ना बन सका
तो मेरा दिल बना दिया

ओ साथी.. तेरे बिना
राही को राह दिखे ना
ओ साथी
तेरे बिना.. हां..
साहिल धुंआ धुंआ

हम्म… हम्म…

आखें मूंदे तो जाने किसे ढूँढे
की सोया जाए ना
की सोया जाए ना
किसे ढूंढें
ये ख्वाहिशों की बूँदें
की सोया जाए ना
की सोया जाए ना
मानो निंदिया पिरोया जाए ना
मानो निंदिया पिरोया जाए ना..

अल्लाह मुझे दर्द के
काबिल बना दिया
तूफ़ान को ही कश्ती का
साहिल बना दिया
बेचैनियाँ समेट के
सारे जहांन की
जब कुछ ना बन सका
तो मेरा दिल बना दिया

ओ साथी, तेरे बिना
राही को राह दिखे ना
ओ साथी
तेरे बिना हां…
साहिल धुंआ धुंआ

Video

Tiger Shroff Songs

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *