Teri Mitti Song Lyrics from movie Kesari: तेरी मिट्टी गाना अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की film केसरी का गाना है। इस गाने को बी प्राक ने गाया है जो song O Saki Saki भी गा चुके हैं और ये hit भी हुआ। इस गाने के बोल मनोज मुंताशिर के लिखे हैं और संगीत अर्को music का दिया है। Teri Mitti के रूप में बहुत समय बाद Bollywood में कोई Deshbhakti Song आया है।
Review
तेरी मिट्टी गाने के बोल आपको बेहद भावुक (emotional) कर देने वाले हैं। बी प्राक ने इसे जिस जज्बात से गाया है वो काबिल-ए-तारीफ है। इस गाने की जान ही प्राक जी की गायन शैली है। आपको पता चले बिना ही आपकी आँखों से आँसू बहने लगते है। Teri Mitti Song Lyrics Meaning देशभक्ति के जज्बे से भरा है और साफ़ सन्देश देता है हमारे ऊपर सबसे पहला अधिकार देश का है। अगर एक आदमी देश के लिए जान देता है तो एक माँ और पत्नी भी अपना बेटा और पति कुर्बान करती है।
Details
- Song Title: तेरी मिट्टी
- Singer: बी प्राक
- Lyrics: मनोज मुंताशिर
- Music: अर्को म्यूजिक
- Movie: केसरी
- Starring: अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा
- Label: Zee Music Company
Lyrics
तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है
ऐ मेरी ज़मीं, अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफ़ूज़ रहे, तेरी आन सदा
चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे
ऐ मेरी ज़मीं, महबूब मेरी
मेरी नस-नस में तेरा इश्क बहे
फ़ीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के खून कहे
तेरी मिट्टी में मिल जांवां
ग़ुल बन के मैं खिल जांवां
इतनी सी, है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जांवां
तेरी खेतों में लहरावां
इतनी सी, है दिल की आरज़ू
सरसों से भरे, खलिहान मेरे
जहां झूम के भंगड़ा पा ना सका
आबाद रहे, वो गांव मेरा
जहां लौट के वापस जा ना सका
ओ वतना वे, मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
क़ुरबान हुआ, तेरी असमत पे
मैं कितना नसीबों वाला था
तेरी मिट्टी में मिल जांवां
ग़ुल बन के मैं खिल जांवां
इतनी सी, है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जांवां
तेरी खेतों में लहरावां
इतनी सी, है दिल की आरज़ू
केसरी
ओ हीर मेरी, तू हसती रहे
तेरी आंख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था, जिस मुखड़े पे
कभी उसका उजाला कम ना हो
ओ माई मेरी, क्या फिक्र तुझे
क्यूं आंख से दरिया बहता है
तू कहती थी, तेरा चांद हूं मैं
और चांद हमेशा रहता है
तेरी मिट्टी में मिल जांवां
ग़ुल बन के मैं खिल जांवां
इतनी सी, है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जांवां
तेरी फ़सलों में लहरावां
इतनी सी, है दिल की आरज़ू