इस पोस्ट में आप तू प्यार का सागर है लिरिक्स और समीक्षा (Review) पढ़ेंगे। ये गाना सीमा (Seema) film का एक सदाबहार गाना/भजन (Bhajan) है। Bollywood के इस गाने को तब-तक याद रखा जाएगा। जब-तक संगीत इस संसार में रहेगा। ये गाना को मन्ना डे (Manna Dey) द्वारा गाया था। जिनका असली नाम Prabodh Chandra Dey था और 24-October-2013 को उनका देहांत हो गया।
Tu Pyar Ka Sagar Hai Lyrics शैलेन्द्र जी ने लिखे थे और ये 14-December-1966 को दुनिया से चल बसे। इन्होंने रमैया वस्तावैया, मेरा जूता है जापानी और पान खाए सैंया हमारो, जैसे कई यादगार गीत लिखे हैं। इस गाने का संगीत (music) शंकर & जयकिशन जी ने दिया है। इन्होंने ने ही, प्यार हुआ इकरार हुआ, जिंदगी एक सफर है सुहाना और दोस्त दोस्त ना रहा, जैसे यादगार गीत बनाए थे।
Review
इस गाने के फिल्मांकन को देखकर तो यही समझ में आता है कि Tu Pyar Ka Sagar Hai Bhajan को, पूरी तरह से भजन नहीं कह सकते। क्योंकि इस गाने की जो, लौटा जो दिया तू ने चले जाएंगे जहां से हम एक लाइन है। फिल्म की कहानी के भाव को दर्शाता है। लेकिन फिर भी ये एक प्रकार का भजन ही है। क्योंकि इस गाने के फिल्मांकन में भगवान है और बच्चों ने chorus (पीछे-पीछे गाना) गाया है।
इस गाने को भजन की श्रेणी में रखा गया है। इससे तो आप समझ ही गए होंगे कि तू प्यार का सागर है song lyrics कितने अच्छे होंगे! हर पंक्ति में गहराई है और जिस शुद्ध भाव से मन्ना जी ने इसे गाया है। उसकी तारीफ के लिए शब्द नहीं। संगीत, बोल और गायकी, तीनों ही लाजवाब है तभी तो ये एक सदाबहार गीत है। हम सबको ये गाना हर रोज सुनना चाहिए। वैसे तो इस गाने की समीक्षा करने के लायक हम नहीं है फिर भी हमने ये दुस्साहस कर लिया।
Details
- Singer: मन्ना डे
- Lyrics: शैलेन्द्र
- Music: शंकर-जयकिशन
- Film: सीमा
- Actors: नूतन और बरलाज साहनी
Lyrics
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
लौटा जो दिया तुमने
चले जायेंगे जहाँ से हम
चले जायेंगे जहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
घायल मन का, पागल पंछी
उड़ने को बेक़रार
उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल, आँख है धुँधली
जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा
अब तू ही इसे समझा
राह भूले थे कहां से हम
राह भूले थे कहां से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
इधर झूम के गाये ज़िंदगी,
उधर है मौत खड़ी
उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने, कहाँ है सीमा
उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे
कानों में ज़रा कह दे
कि आये कौन दिशा से हम
कि आये कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
Video
More Songs
- Tu Mane Ya Na Mane Lyrics And Review In Hindi – Wadali Brothers
- Aaya Na Tu Lyrics Review – Arjun Kanungo, Momina Mustehsan
- Busy Busy Song Lyrics And Review Hindi – Neha Pandey
- Kasauti Zindagi Ki Title Track Lyrics Review In Hindi