नमस्कार दोस्तों, आप पढ़ रहे संजू film में सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल के द्वारा गाया कर हर मैदान फ़तेह गाने का Lyrics और Review अपनी मातृभाषा में। Sanju movie के Kar Har Maidan Fateh song अपने मनोबल बढ़ाने वाले Lyrics की वजह से लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था जिसे शेखर अश्तित्व जी नेलिखा थे और इस गाने को संगीत से सजाने का काम विक्रम मोंट्रोस ने किया था। इस फिल्म में संजू का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी अदायगी से सबका दिल जीत लिया था और इस शानदार सिनेमा को राजकुमार हिरानी ने direct किया था।
Review
Sanju movie का Kar Har Maidan Fateh एक प्रेरणादायक गाना है जिसमें Sanjay Dutt ड्रग्स के खिलाफ जंग लड़ते नजर आ रहे है। संजय दत्त की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर ने इस गाने में संजय दत्त की भावनात्मक यात्रा को बखूबी निभाया है। संजय अपनी माँ के निधन के बाद लगे नशे की लत को दूर करने की कोशिश करते हुए, कई परिस्थितियों से गुजरते हैं। वही Nargis Dutt की भूमिका में Manisha Koirala और Ranbir Kapoor के बीच माँ-बेटे के Emotional सीन हैं। इस गाने में शुरू से लेकर, जेल से रिहा होने तक के कई सीन दिखाए गए हैं। तो चलिए पढ़ते हैं Kar Har Maidan Fateh Lyrics.
Details
- Song Title: कर हर मैदान फ़तेह
- Singers: सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल
- Music: विक्रम मोंट्रोस
- Lyrics: शेखर अश्तित्व
- Movie: संजू
- Starring: रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, परेश रावल
- Lable: T-Series
Lyrics
पिघला दे जंजीरे
बना उनकी शमशीरे
कर हर मैदान फतेह ओ बंदेआ
कर हर मैदान फतेह
घायल परिंदा हैं तू
दिखला दे जिंदा है तू
बाकी हैं तुझ में हौसला
तेरे जुनून के आगे
अम्बर पनाहे मांगे
कर डाले तू जो फैसला
रूठी तकदीरें तो क्या
टूटी शमशीरे तो क्या
टूटी शमशीरे से ही हो
कर हर मैदान फतेह
कर हर मैदान फतेह
कर हर मैदान फतेह रे बंदेआ
हर मैदान फतेह (×2)
इन गर्दिशों के बादलो पे चढ़के
वक्त का गिरबान पकड़ के
पूछना हैं जीत का पता
जीत का पता…
इन मुठ्ठियों में चाँद तारे भरके
आसमां की हद से गुजर के
हो जा तू भीड़ से जुदा
भीड़ से जुदा
भीड़ से जुदा
कहने को जर्रा हैं तू
लोहा का छर्रा हैं तू
टूटी शमशीरों से ही हो…
[कर हर मैदान फतेह
कर हर मैदान फतेह
कर हर मैदान फतेह रे बंदेआ
हर मैदान फतेह] (×3)
तेरी कोशिश ही कामयाब होगी
जब तेरी ये जिद आग होगी
फूंक ये नाउमीदिया, नाउमीदिया
तेरे पीछे-पीछे रास्ते ये चलके
बाहों के निशानो में ढलके
ढूंढ लेंगे अपना आशि
अपना आशियाँ, अपना आशियाँ
लम्हो से आँख मिलाके
रख दे जी जान लगा के
टूटी शमशीरों से ही हो…
कर हर मैदान, हर मैदान
हर मैदान… हर मैदान…
कर हर मैदान फतेह
कर हर मैदान फतेह
कर हर मैदान फतेह रे बंदेआ
हर मैदान फतेह (×3)
कर हर मैदान फतेह रे बंदेआ
हर मैदान फतेह