O Humsafar Song Lyrics sung by Neha Kakkar & Tony Kakkar: ओ हमसफ़र एक Duet Song है जिसे नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया है। इस भाई-बहन की जोड़ी ने मिलकर इस गाने को अपनी आवाज दी है। टोनी Bollywood playback singer के साथ-साथ संगीतकार भी है। इसके वीडियो में आपको नेहा और हिमांश कोहली दिखाई देते हैं। ओ हमसफ़र Lyrics मनोज मुंताशिर ने लिखा है और संगीत टोनी कक्कड़ का है।
Review
ओ हमसफ़र बहुत ही खुश मिजाज़ और प्यार भरा गाना है। इसमें दो प्यार करनेवाले का अंदाज़ ही बहुत अटपटा है। इस गाने की एक खास बात ये है कि इसका मुुुख्य किरदार नेहा कक्कर ने निभाया है। जो भारत की मुख्य गायिकाओं में एक है। हिमांस कोहली जो Star Cast में है नेहा के साथ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। Himansh Kohli का जन्म 3 नवंबर 1989 में दिल्ली में हुआ। और वे वही से पढ़े और बड़े हुए। उनको, उनकी पहली Bollywood film, Yariyan से पहचान मिली। और कई सारे Awards से भी नवाजे गए। Yariyaan Film से पहले वह एक TV Serial Hum Se Hai Life में काम करते थे।
Details
- Song Title: Oh Humsafar
- Singers: Neha Kakkar & Tony Kakkar
- Lyrics: Manoj Muntazir
- Music: Tony Kakkar
- Starring: Neha Kakkar & Himansh Kohli
- Lable: T-Series
Lyrics
मेरे तो सारे सवेरे
बाहों में तेरी ठहरे
मेरी तो सारी शामें
तेरे साथ ढल रही है (×2)
तोड़ा सा भी शक न करना
तुमसे मेरा जीना-मरना
तुम चल रहे हो तोह सांसें
मेरे साथ चल रहीं है
ओह हमसफ़र… ओह हमनवा…
बे-शर्त मैं तेरा हुआ (×2)
पास आओ मैं तुम्हें
देख लूँ क़रीब से
आंखों को यह राहतें
मिलती हैं नसीब से (×2)
बाज़ुओं में तुम मुझे
बेतहाशा घेरे हो
कल की फिक्र है किसको
तुम अभी तो मेरे हो
मैं सिर्फ तेरा रहुंगा
तुझसे है वादा ये मेरा
तु मांग ले मुस्कुरा के
मेरा प्यार, हक़ है तेरा!
ओह हमसफ़र… ओह हमनवा…
बे-शर्त मैं तेरा हुआ (×2)
आजा ज़िन्दगी तुझसे
आधी आधी बाँट लूँ
मेरी सुबह तु जी ले
तेरी शब मैं काट लूँ (×2)
ओर कुछ ख़ुदा ना दे
तो भी उसको माफ़ी है
प्यार तेरा मिल गया
सिर्फ इतना काफ़ी है
चाहे जहां से चलूँ मैं
तुझपे ही आके रुकूँ मैं
अब दिल में रख न सकुंगा
कोई दूसरा जूनून मैं
ओह हमसफ़र… ओह हमनवा…
बे-शर्त मैं तेरा हुआ (×2)