माही वे, नेहा कक्कड़ (वजह तुम हो) | Song Review

इस लेख में हम बात करेंगे माही वे – Maahi Ve Lyrics and Review Wajah Tum Ho film के बारे में। माही वे गाना, Neha Kakkar और Amit Kumar द्वारा गाया गया है, इस गीत के संगीत को गौरभ रोशीन ने compose किया है। Maahi Ve Lyrics की बात करे तो इसके लेख को देव कोहली जी ने लिखे है। इस गीत में Staring Sana Khan, Sharman Joshi, Gurmeet Chaudhary और Rajneesh Duggal कर रहे हैं। वजह तुम हो फ़िल्म 2 दिसम्बर 2016 को Release हुआ था।

Maahi Ve Old Song की मूल गायक ऋचा शर्मा और सुखविंदर सिंह जी ने गाया था। यह गीत 2002 में आयी फ़िल्म कांटे का है जिसमें मलाइका अरोड़ा ने धमाकेदार डांस से सबका दिल जीत लिया था। इसका दूसरा संस्करण वजह तुम हो फ़िल्म में है। Maahi Ve Lyrics पढ़ने से पहले आइये पढ़ते है इस गीत के Review को।

Review:

माही वे गाना वजह तुम हो फिल्म में एक item number के रूप में दिखाया गया है जिसमें जरीन खान pole dance करती नजर आ रही हैं। Item number का मतलब होता है एक ऐसा गाना, जिसका film की कहानी से कोई संबंध ना हो। फिल्म में item number हमेशा दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए, रखा जाता है।

maahi-ve-wajah-tum-ho-lyrics-neha-kakkar

गाने का फिल्मांकन designer set बनाकर किया गया है जिसे एक club का रूप देने की कोशिश की गई है पर वह क्लब जैसा नहीं है। इस गाने के भाव में बहुत गहराई है और इस गहराई को दिखाने में जरीन खान को काफी मेहनत लगी है और इस गाने के जो dance steps है। वह भी उन्हें करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है मगर वह काफी हद तक सफल रही है।

यह गाना पुरानी फिल्म Kaante का super duper hit Maahi Ve song का remix है तो जाहिर सी बात है कि इस गाने के पुराने गाने से तुलना होगी ही। लेकिन हम आपको बता दें कि दोनों गानों में सिर्फ 2 lines को छोड़कर, बाकी कुछ भी एक जैसा नहीं है, पर गाने के जो भाव है, वह दोनों में एक जैसे हैं। उस गाने में भी प्यार और दर्द था और वही प्यार और दर्द इस गाने में भी है।

लेकिन अगर आप हमसे पूछे कि दोनों गानों में से ज्यादा अच्छा गाना कौन है? तो हम कहेंगे कि पुराना माही वे, Neha Kakkar Maahi Ve की तुलना में ज्यादा अच्छा है। उस गाने की खासियत मलाइका अरोरा है। जैसा pole dance उन्होंने किया था और जैसी भाव भंगिमाएं उन्होंने दी थी। जरीन खान उनसे बहुत पीछे है। इस गाने का फिल्मांकन आपको पसंद आए ना आए पर इसके भाव जरूर पसंद आएंगे। ये था Maahi Ve Review और अब पढ़िए Maahi Ve Lyrics.

Song Details:

  • Singers – Neha Kakkar, Amit Gupta
  • Movie – Wajah Tum Ho
  • Star – Sana Khan, Sharman Joshi, Gurmeet Chaudhary, Rajneesh Duggal 
  • Lyrics – Dev Kohli
  • Music – Gourov Roshin
  • Label – T-Series

Lyrics:

दर्द भरा दिल में इतना के
रोने को दिल करदा
तेरे बिना बेजान सा अब तो
होने को दिल करदा

आ…

तुझे चाहा रब से भी ज्यादा (×2)
फिर भी न तुझे पा सके
रहे तेरे दिल में मगर
तेरी धड़कन तक ना जा सके

जुडके भी टूटी इश्के दी डोर वे
किसको सुनाये जाके टूटे दिल का शोर वे

माही वे महाब्बतां सचियाँ ने
मंगदा नसीबा कुझ होर ऐ
ओ माही वे महाब्बतां सचियाँ ने
मंगदा नसीबा कुझ होर ऐ

किस्मत दे मारे असी की करिए (×2)
किस्मत दे मारे हो असी की करिए
किस्मत ते किसदा जोर ऐ
माही वे… माही वे…

दर्द भरा दिल में इतना के
रोने को दिल करदा
तेरे बिना बेजान सा अब तो
होने को दिल करदा

वक़्त का करम है के तू
बैठा है मेरे रूबरू
है इश्क कितना तुझसे
लफ़्ज़ों में कैसे मैं कहूँ

इक नज़र तू देख ले बस मेरी ओर वे
किसको सुनाये जाके टूटे दिल का शोर वे

माही वे महाब्बतां सचियाँ ने
मंगदा नसीबा कुझ होर ऐ
ओ माही वे महाब्बतां सचियाँ ने
मंगदा नसीबा कुझ होर ऐ

किस्मत दे मारे असी की करिए (×2)
किस्मत दे मारे हो असी की करिए
किस्मत ते किसदा जोर ऐ
माही वे… माही वे…

तुझको बना कर ज़िन्दगी
मैंने तो हर पल सांस ली
तू फासलों पे है तो
दूर दिल से धड़कन है कहीं

ना रहे तन्हाइयों का जो दौर है
किसको सुनाये जाके टूटे दिल का शोर वे

माही वे महाब्बतां सचियाँ ने
मंगदा नसीबा कुझ होर ऐ
ओ माही वे महाब्बतां सचियाँ ने
मंगदा नसीबा कुझ होर ऐ

किस्मत दे मारे असी की करिए (×2)
किस्मत दे मारे हो असी की करिए
किस्मत ते किसदा जोर ऐ
माही वे… माही वे…

दर्द भरा दिल में इतना के
रोने को दिल करदा
तेरे बिना बेजान सा अब तो
होने को दिल करदा (x2)

Video

More Songs Of Neha Kakkar

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *