चले आना Lyrics और Review – दे दे प्यार दे | अरमान मालिक

chale-aana-lyrics-in-hindi

Table of Contents

Chale-aana-lyrics-in-hindi
चले आना lyrics और review - दे दे प्यार दे | अरमान मालिक 1

Chale Aana Hindi Song Lyrics from movie De De Pyaar De Review: चले आना गाना, दे दे प्यार दे movie जो कि मई में release हुई थी, उसका सबसे hit song है। इस गाने को Armaan Malik ने गाया है। वैसे तो उनके गए हुए सभी गाने काफी popular और दिल को छू जाने वाले होते है। लेकिन इस गाने को जब आप सुनेंगे तो आपको आपके पहले प्यार का एहसास होगा। इस गाने के बोल भी बहुत अच्छे है। इस Hindi Song में Amaal Malik ने music दिया है. जो कि सच मे तारीफ़ के काबिल और दिल को छू लेने वाला है। हालांकि अरिजीत सिंह का Tujhe Kitna Chahne Lage गाना भी बहुत प्यारा और Romantic Song है।

Review

ऐसे दिल को छू लेने वाले song कभी कभी ही बनते है। इस song की खाश बात ये है कि ये sad song और romantic song दोनों ही situation के लिए है। Chale Aana Song Lyrics को कुणाल वर्मा के द्वारा लिखा गया है जो कि बहुत ही प्यारा है। और इस गाने को चार चाँद लगाने वाली बात ये है कि इसमें Amaal ने music और armaan के द्वारा गाया गया है।

इस गाने में अजय देवगन, रुकुल प्रीत और तब्बू है। मूवी में तीन का तड़का है जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है। इस मूवी की story कुछ यूं है कि अजय देवगन और तब्बू दोनों एक दूसरे से अलग रहते है और रुकुल प्रीत अजय देवगन की जिंदगी में आती है। फिर किसी कारण से अजय देवगन को वापिस अपनी पत्नी के पास आना पड़ता है। उसी situation में इस गाने को film में डाला गया है।

Details

  • Song: चाले आना
  • Singer: अरमान मल्लिक
  • Music: अमाल मल्लिक
  • Lyrics: कुनाल वर्मा
  • Movie: दे दे प्यार दे
  • Starting: अजय देवगन, रूकुल प्रीत, तब्बू
  • Movie Release: 16 मई 2019
  • Song Release: 2 मई 2019
  • Music Producers: सौरव रॉय और अमाल मल्लिक
  • Label: T-Series

Lyrics

जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना

कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना

कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना

था कौन मेरा, एक तू ही था
साँसों से ज्यादा, जो ज़रूरी था
तेरे लिए मैं कुछ भी नही लेकिन
मेरे लिए तू मेरा सब कुछ था

नही जाना बुला कर के
यह बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियां नहीं मेरी
कि तुम भी वक्त जैसे थे

तुम्हारा था रहेगा भी
करें क्या दिल है दीवाना

कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना

मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल को है कैसे
अब से रहो तुम खुश जहां भी हो
मेरा तुम्हारा था अभी क्या वैसे

भले दूरी रहे जितनी
निगाहों से निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनिया में
मिलूंगा तुमसे रोजाना

यही तक का सफर अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना चले आना

चले आना चले आना….

video

Sad Songs

Related post

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *