इस पोस्ट में हम आपको तेरा सुरूर 2 film के एक बेहतरीन Song बेखुदी का Lyrics और Review दे रहे हैं। इस गाने के गायक (singer) Darshan Raval और Aditi Singh Sharma है तथा गाने के बोल को Sameer Anjaan जी ने लिखा है। इस गाने में Starring Himesh Reshammiya और Farah Karimaee जी ने किया है। बेखुदी लिरिक्स पढ़ने से पहले बेखुदी गाने की समीक्षा करते हैं।
Review
गाने के मिजाज कि बात करे तो गाना प्यार में दूर हुए लोगों की तकलीफ को दर्शाता है। ये Bollywood Sad Song आपको भी दुखी कर सकता है। सुनने में यह गाना हिमेश रेशमिया का लगता है। लेकिन असल में यह गाना हिमेश रेशमिया ने नहीं बल्कि दर्शन रावल ने गाया है। इन दोनों की आवाज काफी मिलती जुलती है। Himesh Reshammiya के संगीत पर Darshan Raval का प्रतिपादन शानदार है और Aditi Singh Sharma की मधुर आवाज एक आकर्षण की तरह काम करती है। गाने के mood के साथ समीर के बोल उदासी और प्यार भरे हैं। Sad songs पसंद करने वालों को ये गाना पसंद आने वाला है।

Details
- Singers: दर्शन रावल, अदिति सिंह शर्मा
- Music: हिमेश रेशमिया
- Lyrics: समीर अंजान
- Movie: तेरा सुरूर 2
- Starring: हिमेश रेशमिया, फराह करीमी
- Music: T-Series
Lyrics
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समायी
बन गयी मेरी खुदाई बेलिया
दुनिया हो जाए परायी
ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलिया
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समायी
बन गयी मेरी खुदाई बेलिया
दुनिया हो जाए परायी
ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलिया
जहाँ जहाँ तेरा चेहरा
वहां वहां मेरी आखें
सोचती हूं अक्सर मैं तो
लम्हा लम्हा तेरी बातें
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसा छाया
तू ही तू मुझ में समाया
बन गया तू मेरा साया बेलिया
दुनिया हो जाए परायी
ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलिया
बेखुदी बेखुदी
क़तर सा मुख़्तसर है
इसे सीने से यूँ लगाना
बागी नहीं ये आशिक तेरा
है दिल को ना आज़माना
बेनजीर तुझ सा
कोई ना जहाँ में
तोहमतों से रहना तू अब जुदा
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समायी
बन गयी मेरी खुदाई बेलिया
दुनिया हो जाए परायी
ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलिया
बेखुदी बेखुदी
धुन्दले हुए हैं मंज़र मेरे
तू राहें इन्हें दिखाना
जो जीरो से वास्ता है मेरा
तू रहमत का है फ़साना
कागजों पे जैसे, बिखरी है सियाही
कहानी तू अपनी यूँ कर बयान
बेखुदी बेखुदी
मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समायी
बन गयी मेरी खुदाई बेलिया
दुनिया हो जाए परायी
ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलिया
बेखुदी बेखुदी