Gann Deva Song Lyrics from Street Dancer 3D Movie: गण देवा, स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म का आँठवा Bollywood Song है। इस गाने को दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने मिलकर गाया है और Music दिया है सचिन-जिगर ने। Street Dancer 3D फिल्म के मुख्या कलाकार वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा हैं।
Review
Gann Deva song के नाम ऐसा लगता है कि ये एक Bhakti सांग है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ये गाना एक व्यक्ति के अपने भगवान पर विश्वास को बयां करता है और ये फिल्म की कहानी का भी बहुत बड़ा पार्ट है और भावनाओं का समावेश बहुत है लेकिन फिर भी ये गाना उतना ज्यादा प्रभावित नहीं करती।
Gann Deva Deva Lyrics की बात करे तो जैसा हमने बताया की गाने में भावनाओं का समावेश अधिक है और ये गाने के बोल के कारण ही है, गाने की कुछ पंक्तियाँ बहुत प्रभावित करती है जैसे, “तेरा दीवाना तो कभी किसी से ना हारा” और “तूफां से डरूं ना” वाली लाइन्स आपको मोटीवेट करने का काम करती है।
फिल्मांकन की बात करे तो अभी तो इसका ओरिजिनल वीडियो रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन जो वीडियो आया है उसका शॉट जिसमें सभी डांसर्स के हाथ वाले डांस को फ़ास्ट मोड में दिखाया गया है जो बहुत मज़ेदार लगता है।
Details
- Song Title: गण देवा
- Singers: दिव्या कुमार और सचिन-जिगर
- Lyrics: भार्गव पुरोहित
- Music: सचिन-जिगर
- Movie: स्ट्रीट डांसर 3डी
- Starring: वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा
- Label: T-Series
Lyrics
गण देवा, हाँ
गण देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा (×4)
गण देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा
सुर गूंजे बाजे ताल रे
गण देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा
गण देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा
नाचूँ मैं होके निहाल रे
गण देवा देवा देवा देवा
देवा देवा
हो तेरे लिए हर बार
वे तेरे ते एक बार
मेरे देवा देवा देवा देवा
नाचूँ मैं हो के निहाल रे
जग तितलियाँ रंग जब से तेरा डारा
तेरा दीवाना तो कभी किसी से ना हारा (×2)
तेरे मस्ती में रहूं
मैं तो कश्ती एक हूँ
तूफान से डरूं ना
पथ से फिरू ना
तू जो बना मेरी ढाल रे
गण देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा
हो थिरकते थिरकते जो मैं लड़खड़ाऊं
तो गिरने ना देना मुझे थामना
तुझे दिल में पाऊँ तो मैं जीत जाऊँ
किसी से भी हो फिर मेरा सामना
मेरे देवा देवा देवा देवा
मानूं कभी ना मैं हार रे
मेरे देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा
मेरे देवा देवा देवा देवा
तू ही मेरी पतवार रे
मेरे देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा
हो तेरे लिए हर बार
रे फिर से एक बार
मेरे देवा देवा देवा देवा
नाचूँ मैं हो के निहाल रे
मेरे देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा
जग तितलियाँ रंग जब से तेरा डारा
तेरा दीवाना तो कभी किसी से ना हारा (×2)
तेरे मस्ती में रहूं
मैं तो कश्ती एक हूँ
तूफान से डरूं ना
पथ से फिरू ना
तू जो बना मेरी ढाल रे
गण देवा देवा देवा देवा
देवा देवा देवा