मेरे अंगने में Lyrics और Review – नेहा कक्कर, राजा हसन

mere-angane-me-lyrics-in-hindi

1981 में release हुई superhit film लावारिस तो आपको याद ही होगी। ये फिल्म जितनी hit हुई थी उससे भी ज्यादा hit इसका मेरे अंगने में गाना हुआ था। New Mere Angne Mein गाना उसी का recreate version है जिसे नेहा कक्कर और राजा हसन ने गाया है। Mere Angne Mein 2020 Lyrics वायु ने लिखे हैं और संगीत रीक्रिएट मास्टर तनिष्क बागची ने दिया है। Album में जैकलीन फर्नाडीज अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं जिसमें उनका साथ असीम रियाज़ दे रहे हैं।

Review

Mere Angne Mein Song Review: पहले तो आप ये समझ लीजिए कि इस new Angne Mein song का पुराने song से दूर-दूर तक कोई-लेना देना नहीं है क्योंकि गाने के बोल से लेकर संगीत तक सब कुछ नया है अगर कुछ मिलता है तो सिर्फ हीरो लाइन (गाने की मुख पंक्ति)। एल्बम में एक लड़के को टाइम मशीन के माध्यम से एक बहुत साल पहले एक राजकुमारी के पास भेज दिया जाता है और इसी पर गाने को परिभाषित करने की कोशिश की जाती है।

एल्बम की कहानी बहुत दिलचस्प है लेकिन इस गाने से relate नहीं कर पाती है। वायु ने Mere Angne Mein Lyrics में कुछ नया करने की कोशिश की है मगर ये एक अच्छा lyrics नहीं है क्योंकि गाने के भाव पता नहीं चलते और गाने का मतलब भी समझ नहीं आता है, ऐसा भी हो सकता है कि संगीत पहले तैयार किया गया हो और लिखा बाद में गया हो शायद इसलिए संगीत मजेदार लगता है।

Details

  • Song Title: मेरे अंगने में (2020)
  • Singers: नेहा कक्कर, राजा हसन
  • Lyrics: वायु
  • Music: तनिष्क बागची
  • Album: सिंगल ट्रैक
  • Starring: जैकलीन फर्नांडिस और असीम रियाज़
  • Label: T-Series

Lyrics

अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आँटी कॉलोनी की फेंके रुपैया

हैल्लो जी आओ रंग उड़ा के
बन ने दो माहौल
नची-नची जाऊँ मैं
ना करना नि कंट्रोल

हो
हैल्लो जी आओ रंग उडाके
बन ने दो माहौल
नची नची जाऊँ मैं
ना करना नि कंट्रोल

पड़ते ही वॉटर
लगे बेबी हॉटर

पड़ते ही वॉटर
लगे बेबी हॉटर
फुल्ली आशिक का आज प्रोग्राम है

अरे मेरे अंगने में
हाय

अरे मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है

जो है नाम वाला
वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है

अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आँटी कॉलोनी की फेंके रुपैया

तेरे जैसे कितने
अनाड़ी लड़के
रह गये पीछे
मेरे पीछे पड़ के

ए ए ए
तेरे जैसे कितने
अनाड़ी लड़के
रह गये पीछे
मेरे पीछे पड के

मैं लोकल छैला
तू इम्पोर्टेड लैला

हो
मैं लोकल छैला
तू इम्पोर्टेड लैला

तेरा दिल चुराने का इल्जाम है
अरे मेरे अंगने में
हाय

अरे
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है

जो है नाम वाला
वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है

अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आँटी कॉलोनी की फेंके रुपैया (×2)

Video

Neha Kakkar Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरे अंगने में Lyrics और Review – नेहा कक्कर, राजा हसन

mere-angane-me-lyrics-in-hindi

1981 में release हुई superhit film लावारिस तो आपको याद ही होगी। ये फिल्म जितनी hit हुई थी उससे भी ज्यादा hit इसका मेरे अंगने में गाना हुआ था। New Mere Angne Mein गाना उसी का recreate version है जिसे नेहा कक्कर और राजा हसन ने गाया है। Mere Angne Mein 2020 Lyrics वायु ने लिखे हैं और संगीत रीक्रिएट मास्टर तनिष्क बागची ने दिया है। Album में जैकलीन फर्नाडीज अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं जिसमें उनका साथ असीम रियाज़ दे रहे हैं।

Review

Mere Angne Mein Song Review: पहले तो आप ये समझ लीजिए कि इस new Angne Mein song का पुराने song से दूर-दूर तक कोई-लेना देना नहीं है क्योंकि गाने के बोल से लेकर संगीत तक सब कुछ नया है अगर कुछ मिलता है तो सिर्फ हीरो लाइन (गाने की मुख पंक्ति)। एल्बम में एक लड़के को टाइम मशीन के माध्यम से एक बहुत साल पहले एक राजकुमारी के पास भेज दिया जाता है और इसी पर गाने को परिभाषित करने की कोशिश की जाती है।

एल्बम की कहानी बहुत दिलचस्प है लेकिन इस गाने से relate नहीं कर पाती है। वायु ने Mere Angne Mein Lyrics में कुछ नया करने की कोशिश की है मगर ये एक अच्छा lyrics नहीं है क्योंकि गाने के भाव पता नहीं चलते और गाने का मतलब भी समझ नहीं आता है, ऐसा भी हो सकता है कि संगीत पहले तैयार किया गया हो और लिखा बाद में गया हो शायद इसलिए संगीत मजेदार लगता है।

Details

  • Song Title: मेरे अंगने में (2020)
  • Singers: नेहा कक्कर, राजा हसन
  • Lyrics: वायु
  • Music: तनिष्क बागची
  • Album: सिंगल ट्रैक
  • Starring: जैकलीन फर्नांडिस और असीम रियाज़
  • Label: T-Series

Lyrics

अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आँटी कॉलोनी की फेंके रुपैया

हैल्लो जी आओ रंग उड़ा के
बन ने दो माहौल
नची-नची जाऊँ मैं
ना करना नि कंट्रोल

हो
हैल्लो जी आओ रंग उडाके
बन ने दो माहौल
नची नची जाऊँ मैं
ना करना नि कंट्रोल

पड़ते ही वॉटर
लगे बेबी हॉटर

पड़ते ही वॉटर
लगे बेबी हॉटर
फुल्ली आशिक का आज प्रोग्राम है

अरे मेरे अंगने में
हाय

अरे मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है

जो है नाम वाला
वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है

अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आँटी कॉलोनी की फेंके रुपैया

तेरे जैसे कितने
अनाड़ी लड़के
रह गये पीछे
मेरे पीछे पड़ के

ए ए ए
तेरे जैसे कितने
अनाड़ी लड़के
रह गये पीछे
मेरे पीछे पड के

मैं लोकल छैला
तू इम्पोर्टेड लैला

हो
मैं लोकल छैला
तू इम्पोर्टेड लैला

तेरा दिल चुराने का इल्जाम है
अरे मेरे अंगने में
हाय

अरे
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है

जो है नाम वाला
वही तो बदनाम है
मेरे अंगने में
तुम्हारा क्या काम है

अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आँटी कॉलोनी की फेंके रुपैया (×2)

Video

Neha Kakkar Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *