आज हम आपके लिए Namaste England film का Tere Liye Lyrics And Review लाए हैं। सिर्फ तेरे लिए आतिफ असलम (Atif Aslam) जी और आकांक्षा भंडारी (Akanksha Bhandari) जी ने गाया है। जो कि पाकिस्तानी गायक है और भारत में भी बहुत मशहूर है।
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की ये फिल्म 18-10-2018 को रिलीज हुई थी। Sirf Tere Liye lyrics को भारत के बहुत ही प्रसिद्ध लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) जी ने लिखे हैं और इसे संगीत से सजाया है मन्नान शाह (Manan Shah) जी ने। फिल्म नमस्ते इंग्लैंड को निर्देशक अमृतलाल शाह जी निर्देशित कर रहे हैं।
Review
प्यार की गहराई और समर्पण दर्शाने वाला ये गाना खेत खलिहनों के बीच नोकझोंक भरे दृश्यों से भरा है पर हर दृश्य में अपनापन साफ झलकता है। इस गाने का हर एक शब्द दिल के जज्बातों को बयां करता है।
परिणीति और अर्जुन के अभिनय की तारीफ करनी होगी। वह दोनों ही हर दृश्य में बहुत सहज नजर आते हैं और अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से जिया है। प्यार के समर्पण, उसकी गहराई और उसकी गंभीरता को दर्शाने में दोनों कामयाब रहे हैं।
गाने के फिल्मांकन में ज्यादातर साधारण दृश्य है। लेकिन एक दृश्य है, जो बहुत गंभीर है। और वही दृश्य इस गाने के मर्म (मतलब) को दर्शाता है। यानी कि मुझमें मैं नहीं हूं, बस जो भी हूं तेरे लिए हूं।
खेत खलिहान, और छोटे मोटे प्यार भरे दृश्य होने के कारण, देखने की दृष्टि से तेरे लिए गाना उतना अच्छा नहीं है, लेकिन सुनने के लिहाज से ये गाना बहुत अच्छा है। क्योंकि इस गाने को सुनकर आप खुद अपने प्यार की गहराई को महसूस कर पाते हैं।
Details
- Singers – Atif Aslam, Akanksha Bhandari
- Movie – Namaste England
- Starring – Parineeti Chopra, Arjun Kapoor
- Lyrics – Javed Akhtar
- Music – Mannan Shaah
- Label – Sony Music
Lyrics
तू ही बता
कौन तू है मेरा
कब से तू दिल में
रहता है क्या पता
क्यूँ लागे मुझे
तेरे बिन ज़िन्दगी
एक पल भी कभी पायेगी ना ख़ुशी
तुझको पहचाना
मैंने तब जाना
की जिंदा हूँ मैं..
तेरे लिए… सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ तेरे लिए (×2)
वो… ओ…
छायी सी है जो आरज़ू दिल पे मेरे
क्या वही आरज़ू है तुझको भी घेरे
पल जो संग बीते उनकी तस्वीरें
रख ले आँखों में यूँ हम दोनों
फिर तू कहीं भी हो, लगे पास ही मुझको
की जिंदा हूँ मैं..
तेरे लिए.. सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ तेरे लिए
तेरे लिए.. सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ तेरे लिए
वो… ओ…
की कहा जेह्दी मन दी ऐ गल हाय
तू ते हो सकदा ऐ पागल
बात मेरी रही अनकही अनसुनी
तू समझ ले सनम
चाहे मैं कहूं या ना कहूं, हाय..
मैं ते जाना दिल से तेरी हूँ
कल तक हम दोनों अजनबी से थे राहों में
आज है तू ही मेरी साँसों में आहों में
कोई बतलाये सपने कब छाए
पास कब आये यूँ हम दोनों
जागा है क्या जादू
बस मैं हूँ और बस तू
की जिंदा हूँ मैं..
तेरे लिए… सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ तेरे लिए (×2)
वो… ओ…
Video
More Namaste England Songs
- Bhare Bazaar Hindi Lyrics And Review – Namaste England.
- Proper Patola Lyrics And Review In Hindi – Namaste England.
- Dhoom Dhadakka Hindi Lyrics And Review – Namaste England.