हाँ हो गयी गलती Lyrics और Review – शिवाइ व्यास

ha-ho-gayi-galti-mujhse-lyrics-in-hindi

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में आप हाँ हो गई ग़लती गाने का lyrics और review पढ़ रहे हैं। एक ग़लती 2016 का एक super-duper hit song है। इस गाने को कुछ नए कलाकारों ने मिलकर बनाया था और YouTube पर upload कर दिया था और देखते ही देखते यह गाना लोगों के दिलों पर छा गया। इस गाने की official video में आपको अन्य सभी कलाकारों के नाम तो मिल जाते हैं मगर एक ग़लती song के lyrics लिखने वाले का नाम नहीं मिलता।

बहरहाल, इस sad song को शिवाई व्यास ने गाया है और संगीत शिवाई ब्रदर्स का है, अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम कपिल राठोलिया, शिवम सिंह, नमिता बत्रा, तनीषा गोयल, हितेश, गोविंद और मयंक है। आइए अब देखते हैं कि 2016 के इस super hit album song की खास बात क्या है यानी वक़्त है अब Haa Ho Gayi Galti song review का।

Review

शुरुआत फिल्मांकन से करते है। इस गाने को सारे कलाकार अभिनय क्षमता में कमजोर है, कहानी और पटकथा तो अच्छी लिखी गयी है लेकिन कमजोर निर्देशन के कारण अपना प्रभाव छोड़ने में ना कामयाब साबित होती है शायद इसलिए इसका सिर्फ audio famous हुआ video नहीं। गाने में जो आकर्षित करता है वो Haa Ho Gayi Galti lyrics और उसका music है, साथ शिवाई ने कमाल की गायकी की है। ये sad song आपको सच में दुखी कर देता है। ये गाना सुनने में मज़ेदार है, देखने में नहीं।

Details

  • Song Title: एक ग़लती
  • Singers: शिवाइ व्यास
  • Lyrics: अज्ञात
  • Music: शिवाई ब्रदर्स
  • Album: एक गलती
  • Starring: कपिल राठोलिया, शिवम सिंह, नमिता बत्रा, तनीषा गोयल, हितेश, गोविंद, मयंक
  • Label: Shivam Singh

Lyrics

हाँ हो गयी ग़लती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ

सिर्फ सांसे ही तो बाकी हैं
जब तेरी याद आती है
याद में तेरी
साथ ये भी छोड़ जाती है

ग़लती तो सबसे होती है
ग़लती मुझसे भी हो गयी
अब माफ़ भी कर दे मुझे
क्यूँ दूर इतना हो गयी

एक ग़लती के लिए
क्यूँ साथ छोड़ गयी
तू क्यूँ मुँह मोड़ गयी
तू क्यूँ बेनिशान सा
निशान छोड़ गयी तू
हाँ हो गयी ग़लती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ

एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ
शान मानता हूँ

सोचा कुछ पी कर तुझे भुला दूँगा
पर पी कर भी याद आई तू
इतनी सी बात पर छोड़ गयी
जाना ही था तो आई क्यूँ
जीना मेरा आसान कर
तू मिल के ये एहसान कर
याद तेरी सताती है
अब आजा बात मान कर

जब जब तू चली जाती है
ऐसी नमी छा जाती है
जैसे गिर पड़े हो बादल मुझ पर
एक आंच दिल पे आ जाती है

जब आँखें बंद होती हैं
बस तू साथ होती है
तेरी यादों के तकिये पे
बस रात मेरी सोती है

तू क्यूँ दूर है यूँ मुझसे
तुझे चाहता हूँ पूरे दिल से
सुन ले मेरी आरज़ू

तू ही मेरी जान है
तू ही मेरा जहान है
तू ही है सब कुछ मेरा
अधूरा तेरे बिन दिल ये मेरा
तू क्यूँ समझती नहीं
ये दिल है सिर्फ तेरा

हाँ हो गयी ग़लती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे
मैं अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ
शान मानता हूँ

Video

More Album Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाँ हो गयी गलती Lyrics और Review – शिवाइ व्यास

ha-ho-gayi-galti-mujhse-lyrics-in-hindi

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में आप हाँ हो गई ग़लती गाने का lyrics और review पढ़ रहे हैं। एक ग़लती 2016 का एक super-duper hit song है। इस गाने को कुछ नए कलाकारों ने मिलकर बनाया था और YouTube पर upload कर दिया था और देखते ही देखते यह गाना लोगों के दिलों पर छा गया। इस गाने की official video में आपको अन्य सभी कलाकारों के नाम तो मिल जाते हैं मगर एक ग़लती song के lyrics लिखने वाले का नाम नहीं मिलता।

बहरहाल, इस sad song को शिवाई व्यास ने गाया है और संगीत शिवाई ब्रदर्स का है, अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम कपिल राठोलिया, शिवम सिंह, नमिता बत्रा, तनीषा गोयल, हितेश, गोविंद और मयंक है। आइए अब देखते हैं कि 2016 के इस super hit album song की खास बात क्या है यानी वक़्त है अब Haa Ho Gayi Galti song review का।

Review

शुरुआत फिल्मांकन से करते है। इस गाने को सारे कलाकार अभिनय क्षमता में कमजोर है, कहानी और पटकथा तो अच्छी लिखी गयी है लेकिन कमजोर निर्देशन के कारण अपना प्रभाव छोड़ने में ना कामयाब साबित होती है शायद इसलिए इसका सिर्फ audio famous हुआ video नहीं। गाने में जो आकर्षित करता है वो Haa Ho Gayi Galti lyrics और उसका music है, साथ शिवाई ने कमाल की गायकी की है। ये sad song आपको सच में दुखी कर देता है। ये गाना सुनने में मज़ेदार है, देखने में नहीं।

Details

  • Song Title: एक ग़लती
  • Singers: शिवाइ व्यास
  • Lyrics: अज्ञात
  • Music: शिवाई ब्रदर्स
  • Album: एक गलती
  • Starring: कपिल राठोलिया, शिवम सिंह, नमिता बत्रा, तनीषा गोयल, हितेश, गोविंद, मयंक
  • Label: Shivam Singh

Lyrics

हाँ हो गयी ग़लती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ

सिर्फ सांसे ही तो बाकी हैं
जब तेरी याद आती है
याद में तेरी
साथ ये भी छोड़ जाती है

ग़लती तो सबसे होती है
ग़लती मुझसे भी हो गयी
अब माफ़ भी कर दे मुझे
क्यूँ दूर इतना हो गयी

एक ग़लती के लिए
क्यूँ साथ छोड़ गयी
तू क्यूँ मुँह मोड़ गयी
तू क्यूँ बेनिशान सा
निशान छोड़ गयी तू
हाँ हो गयी ग़लती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ

एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ
शान मानता हूँ

सोचा कुछ पी कर तुझे भुला दूँगा
पर पी कर भी याद आई तू
इतनी सी बात पर छोड़ गयी
जाना ही था तो आई क्यूँ
जीना मेरा आसान कर
तू मिल के ये एहसान कर
याद तेरी सताती है
अब आजा बात मान कर

जब जब तू चली जाती है
ऐसी नमी छा जाती है
जैसे गिर पड़े हो बादल मुझ पर
एक आंच दिल पे आ जाती है

जब आँखें बंद होती हैं
बस तू साथ होती है
तेरी यादों के तकिये पे
बस रात मेरी सोती है

तू क्यूँ दूर है यूँ मुझसे
तुझे चाहता हूँ पूरे दिल से
सुन ले मेरी आरज़ू

तू ही मेरी जान है
तू ही मेरा जहान है
तू ही है सब कुछ मेरा
अधूरा तेरे बिन दिल ये मेरा
तू क्यूँ समझती नहीं
ये दिल है सिर्फ तेरा

हाँ हो गयी ग़लती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे
मैं अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी
शान मानता हूँ
शान मानता हूँ

Video

More Album Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *