सजन बड़े सेंटी Lyrics और Review – बधाई हो | देव नेगी, हरजोत कौर

sajan-badi-senti-lyrics-in-hindi

आज के पोस्ट Badhai Ho Movie का Sajan Bade Senti Lyrics और Review पढेंगे। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की सजन बड़े सेंटी गाना को देव नेगी (Dev Negi एक बॉलीवुड प्लेबैक गायक है) और हरजोत कौर ने गाया है।

इस गाने को JAM8 ने (जो एक म्यूजिक प्लेटफॉर्म है जिसमें कौशिक, आकाश और गुड्डू जी हैं) संगीत दिया है। Sajan Bade Senti lyrics के बोल वायु श्रीवास्तव जी ने लिखें है। ये गाना Release 10 अक्टूबर 2018 को हुआ है।

Review

सजन बड़े सेंटी गाना थोड़ा प्यार भरा भरा और मस्ती भरा है। इस गाने की सबसे मजेदार लाइन ‘sajan bade senti ulat gine ghanti bajave jave ghanti’ ही है। लेकिन ये पंक्ति गाने में ऐसा लगता है जैसे कोई वयस्क आदमी अपनी प्रेमिका के साथ प्यार भरी मस्ती कर रहा हो और तभी कोई बच्चे ने आकार भोंपू बजा दिया हो।

यानी ये पंक्ति ठुसी हुई लगती है। कुछ नहीं मिला तो ये डाल दिया। आप खुद ही सोचिए, प्यार मोहब्बत के गाने में घंटी का क्या काम? सिर्फ इस लाइन को छोड़कर, अगर बाकी के लिरिक्स देखा जाए। तो सब अच्छा है।

इसके फिल्मांकन को देकर ‘प्रेम की नईया’ गाने की याद आती है। उस गाने में भी नायिका शॉपिग मॉल में खरीदारी कर रही होती है और नायक उसके पीछे दीवाना बने घूम रहा होता है। बस वही हाल इस गाने में भी है। लेकिन इसमें आपको गोद भराई के दृश्य नहीं देखने को मिलेंगे। जो कि फिल्म बधाई हो के कहानी की मांग के अनुसार जरूरी है और साथ ही आप ये भी देखेंगे की प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता।

badhaai-ho-song-sajan-bade-senti-lyrics-and-review

कुछ समय के लिए ही सही, पर ये गाना सबको पसंद आएगा। गाने के बोल मस्ती भरे हैं। इसलिए ज्यादातर इस सोंग को मस्ती के मूड में याद किया किया जाएगा। तो समीक्षा के बाद अब पढ़ते हैं Sajan Bade Senti Song Lyrics.

Details

  • Song: Sajan Bade Senti
  • Singer: Dev Negi, Harjot Kaur
  • Music: Kaushik, Aakash And Guddu (JAM8)
  • Lyrics: Vayu Shrivastav
  • Staring: Aayushman Khurana, Sanya Malhotra
  • Movie: Badhai Ho
  • Song Release: 10 October 2018
  • Lable: T-Series

Lyrics

उफ्फ ओफ्फो उफ्फ उफ्फ ओफ्फो (×2)
उफ्फ उफ्फ उफ्फ ओफ्फो…

बन्दा तो रेडी है
तेरा ही क़ैदी है
समझो तुम भी जो बात
आंखों से कह दी है

ऐ ऐ ऐ बन्दा तो रेडी है
तेरा ही कैदी है
समझो तुम भी जो बात
आंखों से कह दी है

तेरी हां दे दे
मेरी जान ले ले
मेरी जान ना दे मुझे बहाने

सजन बड़े सेंटी
उलट गिने घन्टी (×2)

सजन बड़े सेंटी
बजावे जावे घन्टी (×2)

उफ्फ ओफ्फो उफ्फ उफ्फ ओफ्फो
उफ्फ उफ्फ उफ्फ ओफ्फो…

हाल क्रेज़ी, चाल क्रेज़ी
आज पिया जी उड़े विदेशी सेंट लगाके
हां सेंट लगाके

हो बात फरेबी, जात जलेबी
मीठा मीठा बोले बेबी
मिंट चबाके, हां मिंट चबाके

हो शकल बत्तीशी बनाके भोली
नजर बचा के, मारे गोली
पास बुलावे सुनले सोहनी आजा

भरी हुई है नजर की चुस्की
चलेगी अब तो पलंग पे कुश्ती
आजा बेबी भुला के सुस्ती आजा

तेरी हां दे दे
मेरी जान ले ले
मेरी जान ना दे मुझे बहाने

सजन बड़े सेंटी
उलट गिने घन्टी
सजन बड़े सेंटी

उलट गिने घन्टी
सजन बड़े सेंटी
बजावें जावे घन्टी
सजन बड़े सेंटी
उलट गिने घन्टी

उफ्फ ओफ्फो उफ्फ उफ्फ ओफ्फो
उफ्फ उफ्फ उफ्फ ओफ्फो…

Video

Badhai Ho Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सजन बड़े सेंटी Lyrics और Review – बधाई हो | देव नेगी, हरजोत कौर

sajan-badi-senti-lyrics-in-hindi

आज के पोस्ट Badhai Ho Movie का Sajan Bade Senti Lyrics और Review पढेंगे। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की सजन बड़े सेंटी गाना को देव नेगी (Dev Negi एक बॉलीवुड प्लेबैक गायक है) और हरजोत कौर ने गाया है।

इस गाने को JAM8 ने (जो एक म्यूजिक प्लेटफॉर्म है जिसमें कौशिक, आकाश और गुड्डू जी हैं) संगीत दिया है। Sajan Bade Senti lyrics के बोल वायु श्रीवास्तव जी ने लिखें है। ये गाना Release 10 अक्टूबर 2018 को हुआ है।

Review

सजन बड़े सेंटी गाना थोड़ा प्यार भरा भरा और मस्ती भरा है। इस गाने की सबसे मजेदार लाइन ‘sajan bade senti ulat gine ghanti bajave jave ghanti’ ही है। लेकिन ये पंक्ति गाने में ऐसा लगता है जैसे कोई वयस्क आदमी अपनी प्रेमिका के साथ प्यार भरी मस्ती कर रहा हो और तभी कोई बच्चे ने आकार भोंपू बजा दिया हो।

यानी ये पंक्ति ठुसी हुई लगती है। कुछ नहीं मिला तो ये डाल दिया। आप खुद ही सोचिए, प्यार मोहब्बत के गाने में घंटी का क्या काम? सिर्फ इस लाइन को छोड़कर, अगर बाकी के लिरिक्स देखा जाए। तो सब अच्छा है।

इसके फिल्मांकन को देकर ‘प्रेम की नईया’ गाने की याद आती है। उस गाने में भी नायिका शॉपिग मॉल में खरीदारी कर रही होती है और नायक उसके पीछे दीवाना बने घूम रहा होता है। बस वही हाल इस गाने में भी है। लेकिन इसमें आपको गोद भराई के दृश्य नहीं देखने को मिलेंगे। जो कि फिल्म बधाई हो के कहानी की मांग के अनुसार जरूरी है और साथ ही आप ये भी देखेंगे की प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता।

badhaai-ho-song-sajan-bade-senti-lyrics-and-review

कुछ समय के लिए ही सही, पर ये गाना सबको पसंद आएगा। गाने के बोल मस्ती भरे हैं। इसलिए ज्यादातर इस सोंग को मस्ती के मूड में याद किया किया जाएगा। तो समीक्षा के बाद अब पढ़ते हैं Sajan Bade Senti Song Lyrics.

Details

  • Song: Sajan Bade Senti
  • Singer: Dev Negi, Harjot Kaur
  • Music: Kaushik, Aakash And Guddu (JAM8)
  • Lyrics: Vayu Shrivastav
  • Staring: Aayushman Khurana, Sanya Malhotra
  • Movie: Badhai Ho
  • Song Release: 10 October 2018
  • Lable: T-Series

Lyrics

उफ्फ ओफ्फो उफ्फ उफ्फ ओफ्फो (×2)
उफ्फ उफ्फ उफ्फ ओफ्फो…

बन्दा तो रेडी है
तेरा ही क़ैदी है
समझो तुम भी जो बात
आंखों से कह दी है

ऐ ऐ ऐ बन्दा तो रेडी है
तेरा ही कैदी है
समझो तुम भी जो बात
आंखों से कह दी है

तेरी हां दे दे
मेरी जान ले ले
मेरी जान ना दे मुझे बहाने

सजन बड़े सेंटी
उलट गिने घन्टी (×2)

सजन बड़े सेंटी
बजावे जावे घन्टी (×2)

उफ्फ ओफ्फो उफ्फ उफ्फ ओफ्फो
उफ्फ उफ्फ उफ्फ ओफ्फो…

हाल क्रेज़ी, चाल क्रेज़ी
आज पिया जी उड़े विदेशी सेंट लगाके
हां सेंट लगाके

हो बात फरेबी, जात जलेबी
मीठा मीठा बोले बेबी
मिंट चबाके, हां मिंट चबाके

हो शकल बत्तीशी बनाके भोली
नजर बचा के, मारे गोली
पास बुलावे सुनले सोहनी आजा

भरी हुई है नजर की चुस्की
चलेगी अब तो पलंग पे कुश्ती
आजा बेबी भुला के सुस्ती आजा

तेरी हां दे दे
मेरी जान ले ले
मेरी जान ना दे मुझे बहाने

सजन बड़े सेंटी
उलट गिने घन्टी
सजन बड़े सेंटी

उलट गिने घन्टी
सजन बड़े सेंटी
बजावें जावे घन्टी
सजन बड़े सेंटी
उलट गिने घन्टी

उफ्फ ओफ्फो उफ्फ उफ्फ ओफ्फो
उफ्फ उफ्फ उफ्फ ओफ्फो…

Video

Badhai Ho Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *