इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश Lyrics और Review – यारियाँ

is-dard-e-dil-ki-sifarish-lyrics-hindi-yaariyan

नमस्कार दोस्तों… इस पोस्ट में हम आपको Yaariyan Movie का Romantic Song इस दर्द-ए-दिल की सिफारिश गाने का Lyrics और Review देंगे। आज हम एक ऐसे गाने की बात करेंगे जिसमें प्यार भी है, दुख भी है और romance भी है। यारियाँ Movie के Barish Song lyrics मिथुन ने लिखे भी हैं और इसे compose भी किया है। यह film 2014 में आई थी जिसे Divya Khosla Kumar ने direct किया था। Yaariyan उस वक्त superhit हुई थी और उससे भी ज्यादा हिट हुआ था उसका Is Dard-E-Dil Ki Sifarish song.

Review

Barish song एक Romantic song हैं। इस गाने का मिजाज दुख भरा है। यह गाना सुनने में प्यार का एहसास कराता है। इस गाने में प्यार, दुख, Romance, तीनो का एक साथ संगम देखने को मिलता हैं। Is Dard-E-Dil Ki Sifarish song Yaariyan film का एक superhit गाना हैं। इस गाने में बारिश शब्द का इस्तेमाल किया गयाा है तो जाहिर सी बात है कि इस गाने का फिल्मांकन भी बारिश में ही किया गया होगा लेकिन इसमें कुछ dreame sequence भी दिखाए गए हैं जो romantic तो है लेकिन उसमें वह बात नहीं। ये था Yaariyan song Baarish review. तो चलिए अब पढ़ते हैं Baarish Song Lyrics.

Details

  • Song Title: बारिश
  • Singer: मोहम्मद इरफ़ान
  • Additional Vocals: गजेंद्र वर्मा
  • Music/Lyrics: मिथुन
  • Movie: यारियाँ
  • Starring: हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह
  • Label: T-Series
yaariyan-baarish-lyrics-in-hindi

Lyrics

यारियाँ वे, यारियाँ
दिल मेरा हैं नासमझ कितना
बेसबर ये बेवकूफ बड़ा
चाहता हैं कितना तुझे
खुद मगर नहीं जान सका

इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश
अब कर दे कोई यहां
कि मिल जाए इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह (×2)

यारियाँ वे, यारियाँ

क्या हुआ असर तेरे साथ रह कर ना जाने
की होश मुझे ना रहा
लफ्ज़ मेरे थे जुबां पे आके रुकी
पर हो ना सके वो बयान

धड़कन तेरा ही नाम जो ले
आंखेँ भी पैग़ाम ये दे
तेरी नज़र का ही ये असर है
मुझ पे जो हुआ

इस दर्द-ए-दिल की सिफारिश
अब कर दे कोई यहां
की मिल जाए इसे वह बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह (×2)

तू जो मिला तो ज़िंदगी है बदली
मैं पूरा नया हो गया
हैं बेअसर दुनिया की बातें बड़ी
अब तेरी सुनूं मैं सदा

हम्म मिलने को तुझसे बहाने करूँ
तू मुस्कुराए वजह मैं बनूँ
रोज़ बिताना साथ में तेरे सारा दिन मेरा

इस दर्द-इ-दिल की सिफ़ारिश
अब कर दे कोई यहां
की मिल जाये इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह (×2)

यारियाँ, यारियाँ

Video

Related Romantic Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश Lyrics और Review – यारियाँ

is-dard-e-dil-ki-sifarish-lyrics-hindi-yaariyan

नमस्कार दोस्तों… इस पोस्ट में हम आपको Yaariyan Movie का Romantic Song इस दर्द-ए-दिल की सिफारिश गाने का Lyrics और Review देंगे। आज हम एक ऐसे गाने की बात करेंगे जिसमें प्यार भी है, दुख भी है और romance भी है। यारियाँ Movie के Barish Song lyrics मिथुन ने लिखे भी हैं और इसे compose भी किया है। यह film 2014 में आई थी जिसे Divya Khosla Kumar ने direct किया था। Yaariyan उस वक्त superhit हुई थी और उससे भी ज्यादा हिट हुआ था उसका Is Dard-E-Dil Ki Sifarish song.

Review

Barish song एक Romantic song हैं। इस गाने का मिजाज दुख भरा है। यह गाना सुनने में प्यार का एहसास कराता है। इस गाने में प्यार, दुख, Romance, तीनो का एक साथ संगम देखने को मिलता हैं। Is Dard-E-Dil Ki Sifarish song Yaariyan film का एक superhit गाना हैं। इस गाने में बारिश शब्द का इस्तेमाल किया गयाा है तो जाहिर सी बात है कि इस गाने का फिल्मांकन भी बारिश में ही किया गया होगा लेकिन इसमें कुछ dreame sequence भी दिखाए गए हैं जो romantic तो है लेकिन उसमें वह बात नहीं। ये था Yaariyan song Baarish review. तो चलिए अब पढ़ते हैं Baarish Song Lyrics.

Details

  • Song Title: बारिश
  • Singer: मोहम्मद इरफ़ान
  • Additional Vocals: गजेंद्र वर्मा
  • Music/Lyrics: मिथुन
  • Movie: यारियाँ
  • Starring: हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह
  • Label: T-Series
yaariyan-baarish-lyrics-in-hindi

Lyrics

यारियाँ वे, यारियाँ
दिल मेरा हैं नासमझ कितना
बेसबर ये बेवकूफ बड़ा
चाहता हैं कितना तुझे
खुद मगर नहीं जान सका

इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश
अब कर दे कोई यहां
कि मिल जाए इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह (×2)

यारियाँ वे, यारियाँ

क्या हुआ असर तेरे साथ रह कर ना जाने
की होश मुझे ना रहा
लफ्ज़ मेरे थे जुबां पे आके रुकी
पर हो ना सके वो बयान

धड़कन तेरा ही नाम जो ले
आंखेँ भी पैग़ाम ये दे
तेरी नज़र का ही ये असर है
मुझ पे जो हुआ

इस दर्द-ए-दिल की सिफारिश
अब कर दे कोई यहां
की मिल जाए इसे वह बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह (×2)

तू जो मिला तो ज़िंदगी है बदली
मैं पूरा नया हो गया
हैं बेअसर दुनिया की बातें बड़ी
अब तेरी सुनूं मैं सदा

हम्म मिलने को तुझसे बहाने करूँ
तू मुस्कुराए वजह मैं बनूँ
रोज़ बिताना साथ में तेरे सारा दिन मेरा

इस दर्द-इ-दिल की सिफ़ारिश
अब कर दे कोई यहां
की मिल जाये इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह (×2)

यारियाँ, यारियाँ

Video

Related Romantic Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *