घूमर घूमर Lyrics और Review – पद्मावत | श्रेया घोषाल

ghoomar-ghoomar-lyrics-in-hindi

Ghoomar Ghoomar Song Lyrics from movie Padmaavat: घूमर 2017 और 2018 का Hit Song है। यह गाना film पद्मावत का है। जो कि 25 January 2018 में Release की गई थी। पर ये गाना बहुत पहले ही Release हो चुका था, और hit भी हो चुका था। इस film का निर्देशन Sanjay Leela Bhansali ने किया है। इस film के साथ-साथ इस गाने को संगीत देने वाले भी Sanjay Leela Bhansali ही है। इस गाने को गाने वाली गायिका का नाम Shreya Ghoshal है, और इस गाने में उनका साथ दिया है Swaroop Khan ने। Ghoomar Song के बोल लिखे हैं A.M Turaj ने। ये bollywood का एक बहुत ही अच्छे lyrics writers में से एक हैं।

Review

पहले बात गाने के चित्रांकन की करते हैं। तो गाने का costume, गाने का set, उस पर Deepika Padukone के खूबसूरत नृत्य (dance) ने कमाल ही कर दिया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह गाना सिर्फ सुनने में ही नहीं, बल्कि देखने में भी बहुत अच्छा है। गाने के बोल में एक अलग ही किस्म का प्यार है और समर्पण है। जिसे बहुत ही कम शब्दों में बयां करने की कोशिश की गई है। गाने में जो नृत्य हुआ है। वह बहुत ही अच्छा है।

दीपिका पादुकोण के dance ने गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है। हालांकि उन्होंने बहुत ही भारीे-भरकम costume पहने हुए हैं। इसके बावजूद कमाल dance कमाल का है। इस गाने में दीपिका पादुकोण के साथ-साथ Shahid Kapoor और Anupriya Goenka भी है।

Details

  • Song: घूमर
  • Singer: श्रेया घोषाल और स्वरुप खान
  • Lyrics: ए एम तुराज़
  • Music: संजय लीला भंसाली
  • Film: पद्मावत
  • Starring: दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अनुप्रिया गोयनका
  • Lable: T-Series

Lyrics

पलक बुहारो आँगणों
रानी सा पधराए
घूमर रमवा रे
आप पधारो सा…

आओ जी आओ घूमरड़ी खेलवाणे
पधारो सा घूमरड़ी खेलवाणे
बलम थारो घुरर घुरर घुर्रावे
आ सों म्हारो जिवड़ो घणो हिचकावे

ओ घबरावे मन में भावे
म्हारो बदीलो भँवर मन भावे
छमक छम बाजे पायल बाजै
बाईसा खेले…
झमक झमक घुँघरा बाजै
आओ सा घूमरड़ी खेलवाणे
आओ सा घूमरड़ी खेलवाणे

धनक प्रीत की सर पे ओढ़कर
घूमर घूमर घुमे
हाँ, घूमर घूमर घूमे
ओ… ललक रीत सब जग की छोड़कर
घूमर घूमर घूमे भरके
ढोला वाले ठांठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाइसा
घूमर घूमे रे

हाँ… म्हारी सारी काया बोले
ढोला जी की, छाया होले
मन का घूमर जब भी डोले
सूनेपन में मेला भरके
ढोला वाले ठांठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाइसा
घूमर घूमे रे

हे आओ जी, भारो पिया जी…

थारे एहसासों की रौनक़
है म्हारी दीवली
मन महल की सारी दीवारे
थारे रंग रंगवा ली (×2)

पाके थारा साया
तन है जगमगाया
तारों भरी हो गयी म्हारी
सारी काली रात भरके
ढोला वाले ठांठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाइसा
घूमर घूमे रे

धनक प्रीत की सर पे ओढ़कर
घूमर घूमर घुमे
ललक रीत सब जग की छोड़कर
घूमर घूमर घूमे भरके
ढोला वाले ठांठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाइसा
घूमर घूमे रे

आओ जी आओ रेे घूमर खेलवाओ
आपण साथ-साथ घूमर
सगड़ा खेलवाओ
आरे लहंगो कुर्ती चुनरी
पायलिया थ्हे पहणों
हो लूमर झूमर झूमर
लूमरर झूमर थ्हे खेलो
देराणी-जेठानी खेले
सासु जी घूमरड़ी खेले
ननद-भोजाई खेले
बाइसा घूमरड़ी खेले

घूमे रे घूमे रे घुमे घूमर घूमर घुमें
लूमे झूमे घूमे झुमे घूमर घूमर घूमे (×2)

लूमर घूमर घूमर घूमर
घुमर घूमर घूमर घूमे (×4)

Video

Shreya Ghoshal Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घूमर घूमर Lyrics और Review – पद्मावत | श्रेया घोषाल

ghoomar-ghoomar-lyrics-in-hindi

Ghoomar Ghoomar Song Lyrics from movie Padmaavat: घूमर 2017 और 2018 का Hit Song है। यह गाना film पद्मावत का है। जो कि 25 January 2018 में Release की गई थी। पर ये गाना बहुत पहले ही Release हो चुका था, और hit भी हो चुका था। इस film का निर्देशन Sanjay Leela Bhansali ने किया है। इस film के साथ-साथ इस गाने को संगीत देने वाले भी Sanjay Leela Bhansali ही है। इस गाने को गाने वाली गायिका का नाम Shreya Ghoshal है, और इस गाने में उनका साथ दिया है Swaroop Khan ने। Ghoomar Song के बोल लिखे हैं A.M Turaj ने। ये bollywood का एक बहुत ही अच्छे lyrics writers में से एक हैं।

Review

पहले बात गाने के चित्रांकन की करते हैं। तो गाने का costume, गाने का set, उस पर Deepika Padukone के खूबसूरत नृत्य (dance) ने कमाल ही कर दिया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह गाना सिर्फ सुनने में ही नहीं, बल्कि देखने में भी बहुत अच्छा है। गाने के बोल में एक अलग ही किस्म का प्यार है और समर्पण है। जिसे बहुत ही कम शब्दों में बयां करने की कोशिश की गई है। गाने में जो नृत्य हुआ है। वह बहुत ही अच्छा है।

दीपिका पादुकोण के dance ने गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है। हालांकि उन्होंने बहुत ही भारीे-भरकम costume पहने हुए हैं। इसके बावजूद कमाल dance कमाल का है। इस गाने में दीपिका पादुकोण के साथ-साथ Shahid Kapoor और Anupriya Goenka भी है।

Details

  • Song: घूमर
  • Singer: श्रेया घोषाल और स्वरुप खान
  • Lyrics: ए एम तुराज़
  • Music: संजय लीला भंसाली
  • Film: पद्मावत
  • Starring: दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अनुप्रिया गोयनका
  • Lable: T-Series

Lyrics

पलक बुहारो आँगणों
रानी सा पधराए
घूमर रमवा रे
आप पधारो सा…

आओ जी आओ घूमरड़ी खेलवाणे
पधारो सा घूमरड़ी खेलवाणे
बलम थारो घुरर घुरर घुर्रावे
आ सों म्हारो जिवड़ो घणो हिचकावे

ओ घबरावे मन में भावे
म्हारो बदीलो भँवर मन भावे
छमक छम बाजे पायल बाजै
बाईसा खेले…
झमक झमक घुँघरा बाजै
आओ सा घूमरड़ी खेलवाणे
आओ सा घूमरड़ी खेलवाणे

धनक प्रीत की सर पे ओढ़कर
घूमर घूमर घुमे
हाँ, घूमर घूमर घूमे
ओ… ललक रीत सब जग की छोड़कर
घूमर घूमर घूमे भरके
ढोला वाले ठांठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाइसा
घूमर घूमे रे

हाँ… म्हारी सारी काया बोले
ढोला जी की, छाया होले
मन का घूमर जब भी डोले
सूनेपन में मेला भरके
ढोला वाले ठांठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाइसा
घूमर घूमे रे

हे आओ जी, भारो पिया जी…

थारे एहसासों की रौनक़
है म्हारी दीवली
मन महल की सारी दीवारे
थारे रंग रंगवा ली (×2)

पाके थारा साया
तन है जगमगाया
तारों भरी हो गयी म्हारी
सारी काली रात भरके
ढोला वाले ठांठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाइसा
घूमर घूमे रे

धनक प्रीत की सर पे ओढ़कर
घूमर घूमर घुमे
ललक रीत सब जग की छोड़कर
घूमर घूमर घूमे भरके
ढोला वाले ठांठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाइसा
घूमर घूमे रे

आओ जी आओ रेे घूमर खेलवाओ
आपण साथ-साथ घूमर
सगड़ा खेलवाओ
आरे लहंगो कुर्ती चुनरी
पायलिया थ्हे पहणों
हो लूमर झूमर झूमर
लूमरर झूमर थ्हे खेलो
देराणी-जेठानी खेले
सासु जी घूमरड़ी खेले
ननद-भोजाई खेले
बाइसा घूमरड़ी खेले

घूमे रे घूमे रे घुमे घूमर घूमर घुमें
लूमे झूमे घूमे झुमे घूमर घूमर घूमे (×2)

लूमर घूमर घूमर घूमर
घुमर घूमर घूमर घूमे (×4)

Video

Shreya Ghoshal Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *