मैं तेरी हो गई Lyrics और Review – सरदार का ग्रैंडसन | मिलिंद गाबा, पल्लवी गाबा

दोस्तों, आज हम बात करेंगे film Sardar Ka Grandson के गाने मैं तेरी हो गई के Lyrics और Review की। सरदार का ग्रैंडसन film का ये song मिलिंद गाबा और पल्लवी गाबा द्वारा गाया है और Main Teri Ho Gai गाने के बोल तनिष्क बागची ने मिलिंद के साथ लिखें हैं। इस movie के director काश्वी नायर हैं और अर्जुन कपूर के साथ रकुल प्रीत सिंह मु्ख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। Speed Records ने इस song को 3 Oct 2018 को पहली बार लॉन्च किया था। 24M+ views के साथ ये गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। Delhi में जन्में Millind Gaba आज बतौर Singer जाने जाते हैं।

Review

Mai Teri Ho Gayi song जितना सुनने में मीठा है उतना ही सुरीला भी है। कई सालों से लव बर्ड्स का पसंदीदा रहा ये गाना एक नए अंदाज़ में लोगों का दिल जीतने के लिए एक बार फिर से तैयार है। अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं। अगर बात करे मिलिंद गाबा के टॅलेंट और फैंस की तो ये भारतीय गायक, गीतकार, संगीत निर्माता और अभिनेता हैं जो पंजाबी और बॉलीवुड संगीत से जुड़े हैं। वह अपने गीतों “नज़र लग जाए” के लिए जाने जाते हैं अपनी cute सी smile से लोगों को हमेशा ही पसंद आते है।

Details

  • Song Title: मैं तेरी हो गई
  • Movie: सरदार का ग्रैंडसन (2021)
  • Singer: मिलिंद गाबा, पल्लवी गाबा
  • Lyrics: मिलिंद गाबा, पल्लवी गाबा तनिष्क बागची
  • Music: तनिष्क बागची संगीत
  • Director: काश्वी नायर
  • Starring:अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह
  • Label: T-Series

Lyrics

मैं तेरी बनके रहना
तेरी ही बस यारा
ना चाहूँ चाँद सितारे
माही सबसे प्यारा

जहाँ कहेगा वहां रह लुंगी
हँस-हँस के सब कुछ सह लुंगी
जहाँ कहेगा वहां रह लुंगी
हँस-हँस के सब कुछ सह लुंगी
माहिया ये वादा कर

वे मैं तेरी हो गयीं आ
मुझे दूर ना करी
वे मैं तेरी हो गयीं आ
मुझे दूर ना करी
ये डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

कदमों में दुनिया ये सारी रख दूँ
तेरे आगे जान हर वारि रख दूँ
तेरी मेरी जोड़ी की निशानी रख दूँ
इश्क ये अपनी ज़ुबानी रख दूँ

तेरे कोल कोल आके अपना तुझे बना के
अब मुझको यारा
कोई ना फिकर
माहिया ये वादा कर

वे मैं तेरा हो गया
मुझे दूर ना करी
वे मैं तेरा हो गया
मुझे दूर ना करी
ये डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

वे मैं तेरी हो गयीं आ
मुझे दूर ना करी
वे मैं तेरी हो गयीं आ
मुझे दूर ना करी
ये डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

मैं तेरा हो गया
मुझे दूर ना करी
मैं तेरा हो गया
मुझे दूर ना करी

Video

Sardar Ka Grandson Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं तेरी हो गई Lyrics और Review – सरदार का ग्रैंडसन | मिलिंद गाबा, पल्लवी गाबा

दोस्तों, आज हम बात करेंगे film Sardar Ka Grandson के गाने मैं तेरी हो गई के Lyrics और Review की। सरदार का ग्रैंडसन film का ये song मिलिंद गाबा और पल्लवी गाबा द्वारा गाया है और Main Teri Ho Gai गाने के बोल तनिष्क बागची ने मिलिंद के साथ लिखें हैं। इस movie के director काश्वी नायर हैं और अर्जुन कपूर के साथ रकुल प्रीत सिंह मु्ख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। Speed Records ने इस song को 3 Oct 2018 को पहली बार लॉन्च किया था। 24M+ views के साथ ये गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। Delhi में जन्में Millind Gaba आज बतौर Singer जाने जाते हैं।

Review

Mai Teri Ho Gayi song जितना सुनने में मीठा है उतना ही सुरीला भी है। कई सालों से लव बर्ड्स का पसंदीदा रहा ये गाना एक नए अंदाज़ में लोगों का दिल जीतने के लिए एक बार फिर से तैयार है। अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं। अगर बात करे मिलिंद गाबा के टॅलेंट और फैंस की तो ये भारतीय गायक, गीतकार, संगीत निर्माता और अभिनेता हैं जो पंजाबी और बॉलीवुड संगीत से जुड़े हैं। वह अपने गीतों “नज़र लग जाए” के लिए जाने जाते हैं अपनी cute सी smile से लोगों को हमेशा ही पसंद आते है।

Details

  • Song Title: मैं तेरी हो गई
  • Movie: सरदार का ग्रैंडसन (2021)
  • Singer: मिलिंद गाबा, पल्लवी गाबा
  • Lyrics: मिलिंद गाबा, पल्लवी गाबा तनिष्क बागची
  • Music: तनिष्क बागची संगीत
  • Director: काश्वी नायर
  • Starring:अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह
  • Label: T-Series

Lyrics

मैं तेरी बनके रहना
तेरी ही बस यारा
ना चाहूँ चाँद सितारे
माही सबसे प्यारा

जहाँ कहेगा वहां रह लुंगी
हँस-हँस के सब कुछ सह लुंगी
जहाँ कहेगा वहां रह लुंगी
हँस-हँस के सब कुछ सह लुंगी
माहिया ये वादा कर

वे मैं तेरी हो गयीं आ
मुझे दूर ना करी
वे मैं तेरी हो गयीं आ
मुझे दूर ना करी
ये डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

कदमों में दुनिया ये सारी रख दूँ
तेरे आगे जान हर वारि रख दूँ
तेरी मेरी जोड़ी की निशानी रख दूँ
इश्क ये अपनी ज़ुबानी रख दूँ

तेरे कोल कोल आके अपना तुझे बना के
अब मुझको यारा
कोई ना फिकर
माहिया ये वादा कर

वे मैं तेरा हो गया
मुझे दूर ना करी
वे मैं तेरा हो गया
मुझे दूर ना करी
ये डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

वे मैं तेरी हो गयीं आ
मुझे दूर ना करी
वे मैं तेरी हो गयीं आ
मुझे दूर ना करी
ये डोर मोहब्बत की
कमजोर ना करी

मैं तेरा हो गया
मुझे दूर ना करी
मैं तेरा हो गया
मुझे दूर ना करी

Video

Sardar Ka Grandson Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *