नमस्कार दोस्तों… इस पोस्ट में आप कलंक film का तबाह हो गये गाने का Lyrics और Review पढ़ने वाले हैं। यह गाना श्रेया घोषाल ने गाया है। Kalank movie का एकमात्र ऐसा गाना है जिसे पूरी तरह से माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है। Tabaah Ho Gaye Lyrics, अमिताभ भट्टाचार्य जी ने लिखा है संगीत प्रीतम का है।
Review:
फिल्मांकन – घर मोरे परदेसिया गाने में, माधुरी जी के डांस की जो कमी खलती है। वो इस गाने में आकर पूरी हो जाती है। माधुरी ने इसमें मुजरा नृत्य किया है और अपना 100% दिया है। माधुरी दीक्षित इसमें खूबसूरत भी नजर आती हैं और खूबसूरत डांस भी करती हैं। इसके बावजूद यह गाना मनोरंजक नहीं है। क्योंकि choreography में कमी है।
तबाह हो गए गाने की choreography सरोज खान और रेमो डिसूजा ने की है। ऐसे बड़े choreographers और माधुरी जैसी नृत्यांगना होने के बावजूद, इस गाने के में कोई जान नहीं है। ऐसा कोई स्टेप नहीं है। जिसे याद रखा जाए। इसमें choreographers की भी कोई गलती नहीं है। क्योंकि संगीत ही फीका है।
लिरिक्स और संगीत – Tabaah Ho Gaye Lyrics के पीछे की भावना दिल तक नहीं पहुंचती, और इसका कारण इसका फीका संगीत है। जब गाना शुरू होता है। तब “हरा रंग डाला” गाने की याद दिला देता है। लेकिन आगे बढ़ते ही ये गाना निराश करती है।
अंतिम शब्द – हम उसी गाने को बेहतर क्या सकते हैं, जो सीधा हमारे दिल तक पहुंचे। लेकिन ये गाना ना तो दिल तक पहुंचता है और ना ही दिमाग तक। श्रेया घोषाल, माधुरी दीक्षित, रेमो डिसूजा, सरोज खान और प्रीतम जैसे दिग्गज कलाकारों के सहयोग से बने होने के बावजूद, ये गाना निराश करती है।
Details:
- Singer: श्रेया घोषाल
- Lyrics: अमिताभ भट्टाचार्य
- Music: प्रीतम
- Movie: कलंक
- Starring: माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर
- Label: Zee Music Company
Lyrics:
दी नहीं दुआ भले
ना दी कभी बद्दुआ
ना खफ़ा हुए ना हम
हुए कभी बेवफा
तुम मगर बेवफ़ा हो गए
क्यूँ खफ़ा हो गए
के तुमसे जुदा होके हम
तबाह हो गए (×4)
फिर अँखियन में प्रीत की तेरी
रीत जगा जाना
मोहे छोड़ के जाने की खातिर ही
लौट के आ जाना (×2)
हाँ.. ग़ैर के हमनवा हो गए
क्यूँ खफ़ा हो गए
के तुमसे जुदा होके हम
तबाह हो गए (×4)
हाँ सजदे में हमने माँगा था
उमर भी हमारी लग जाये तुमको
खुद से ही तौबा करते थे
नज़र ना हमारी लग जाये तुमको (×2)
हम मगर
आ.. आ..
हम मगर नागवांरा तुम्हें
किस तरह हो गए
के तुमसे जुदा होके हम
तबाह हो गए (×4)