स्लो मोशन Lyrics और Review – भारत | नकाश अज़ीज़, श्रेया घोषाल

slow-motion-lyrics-in-hindi

Slow Motion Song Lyrics from Bharat with Review: भारत film का स्लो मोशन गाना लोगों द्वारा काफी सुना और सराहा गया। इस सिनेमा के मुख्या किरदार सलमान खान और कटरीना कैफ निभा रहें हैं। लेकिन इस गाने के जरिये अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई है। आज हम इस पोस्ट में भारत फिल्म के सांग स्लो मोशन के Review के बारे में बात करने वाले हैं। Slow Motion Lyrics इरशाद कामिल जी ने लिखा है और संगीत विशाल-शेखर ने दिया है। इस गाने को Nakash Aziz और Shreya Ghosal ने खूबसूरत आवाज़ में गाने में गाया है। Jabra Fan गाने को भी Nakash Aziz ने गाया था। Hungama पर आप ये गाना सुन सकते हैं।

Review

Bollywood के इस latest item number को खूब पसंद किया गया। क्यूंकि गाने का मिज़ाज़ ही मस्ती भरा है। इसमें प्यार है, romance है, drama है और जबरदस्त dance है। जैसा गाने का नाम ही “स्लो मोशन में” है। तो इसलिए फिल्मांकन में आपको slow motion dance देखने को मिलता है। लेकिन संगीत में fast beats का भी इस्तेमाल किया गया है। जो पैर थिरकाने पर मजबूर कर देता है। फिल्मांकन का background, circus रखा गया है। श्रेया घशाल की बुलंद आवाज बहुत आकर्षित करती है।

Slow Motion Me Lyrics की बात करें। तो गाने में शब्दों का प्रयोग बहुत ही सरल किया गया है। लेकिन इसमें बहुत सारे ऐसे शब्द हैं, जो अंग्रेजी से लिए गए हैं और ज्यादातर इनका प्रयोग तुकबंदी में किया गया है। ये गाना दो प्रेमियों के बिच रोमांस को दर्शाता है। गाने को सुनकर ऐसा लगता है, जैसे दो प्रेमो आपस में बातें कर रहे हैं और किसी ने उसी बातचीत में सुर और संगीत भर दिया हो। खैर इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि बॉलीवुड का Hindi Song अपने बोल और संगीत के कारण लम्बे वक़्त तक याद रखा जाएगा।

Details

  • Singers: नकाश अजीज़, श्रेया घोसाल
  • Lyricist: इर्शाद कामिल
  • Music: विशाल-शेखर
  • Movie: भारत
  • Starring: सलमान खान, दिशा पाटनी
  • Label: T-Series

Lyrics

आज की शाम लगे
पिक्चर का सीन कोई
मैं हीरो जैसा
और तू हीरोइन कोई

स्टोरी कहाँ-कहाँ से
ओ घूम घाम के
आ गयी इमोशन में

आ जा डूब जाऊँ
तेरे आँखों के ओसन में
स्लो मोशन में (2)

आज की शाम लगे
पिक्चर का सीन कोई
मैं भी रंगीन लगूँ
तू भी शौकीन कोई

पूरी प्यूरिटी है
आज मूड में
और अपने इमोशन में

आ जा डूब जाऊँ
तेरे आँखों के ओसन में
स्लो मोशन में (2)

रिंग लेके बड़े वाली इक दिन
तुझे मैंने कर लेना है विन (2)
फिर शादी होगी बेबीज होंगे
बदलेंगे हम नैपकिन

कभी हो जाने दो जी मीटिंग
फिर होगी हमारी सेटिंग
फिर मम्मी पापा को बोलेंगे
करो हमारी वेडिंग

होगा हिल पे हनीमून
डिले इसमें नहीं सून
दिन थोड़े बचे हैं
रिलेशनशिप के प्रमोशन में

आ जा डूब जाऊँ
तेरे आँखों के ओसन में
स्लो मोशन में (2)

प्यार हो तो आता है मज़ा
अपने ही शोषन में
स्लो मोशन में

आ जा डूब जाऊँ
तेरे आँखों के ओसन में

स्लो मोशन में (3)

Video

Related Item Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्लो मोशन Lyrics और Review – भारत | नकाश अज़ीज़, श्रेया घोषाल

slow-motion-lyrics-in-hindi

Slow Motion Song Lyrics from Bharat with Review: भारत film का स्लो मोशन गाना लोगों द्वारा काफी सुना और सराहा गया। इस सिनेमा के मुख्या किरदार सलमान खान और कटरीना कैफ निभा रहें हैं। लेकिन इस गाने के जरिये अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई है। आज हम इस पोस्ट में भारत फिल्म के सांग स्लो मोशन के Review के बारे में बात करने वाले हैं। Slow Motion Lyrics इरशाद कामिल जी ने लिखा है और संगीत विशाल-शेखर ने दिया है। इस गाने को Nakash Aziz और Shreya Ghosal ने खूबसूरत आवाज़ में गाने में गाया है। Jabra Fan गाने को भी Nakash Aziz ने गाया था। Hungama पर आप ये गाना सुन सकते हैं।

Review

Bollywood के इस latest item number को खूब पसंद किया गया। क्यूंकि गाने का मिज़ाज़ ही मस्ती भरा है। इसमें प्यार है, romance है, drama है और जबरदस्त dance है। जैसा गाने का नाम ही “स्लो मोशन में” है। तो इसलिए फिल्मांकन में आपको slow motion dance देखने को मिलता है। लेकिन संगीत में fast beats का भी इस्तेमाल किया गया है। जो पैर थिरकाने पर मजबूर कर देता है। फिल्मांकन का background, circus रखा गया है। श्रेया घशाल की बुलंद आवाज बहुत आकर्षित करती है।

Slow Motion Me Lyrics की बात करें। तो गाने में शब्दों का प्रयोग बहुत ही सरल किया गया है। लेकिन इसमें बहुत सारे ऐसे शब्द हैं, जो अंग्रेजी से लिए गए हैं और ज्यादातर इनका प्रयोग तुकबंदी में किया गया है। ये गाना दो प्रेमियों के बिच रोमांस को दर्शाता है। गाने को सुनकर ऐसा लगता है, जैसे दो प्रेमो आपस में बातें कर रहे हैं और किसी ने उसी बातचीत में सुर और संगीत भर दिया हो। खैर इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि बॉलीवुड का Hindi Song अपने बोल और संगीत के कारण लम्बे वक़्त तक याद रखा जाएगा।

Details

  • Singers: नकाश अजीज़, श्रेया घोसाल
  • Lyricist: इर्शाद कामिल
  • Music: विशाल-शेखर
  • Movie: भारत
  • Starring: सलमान खान, दिशा पाटनी
  • Label: T-Series

Lyrics

आज की शाम लगे
पिक्चर का सीन कोई
मैं हीरो जैसा
और तू हीरोइन कोई

स्टोरी कहाँ-कहाँ से
ओ घूम घाम के
आ गयी इमोशन में

आ जा डूब जाऊँ
तेरे आँखों के ओसन में
स्लो मोशन में (2)

आज की शाम लगे
पिक्चर का सीन कोई
मैं भी रंगीन लगूँ
तू भी शौकीन कोई

पूरी प्यूरिटी है
आज मूड में
और अपने इमोशन में

आ जा डूब जाऊँ
तेरे आँखों के ओसन में
स्लो मोशन में (2)

रिंग लेके बड़े वाली इक दिन
तुझे मैंने कर लेना है विन (2)
फिर शादी होगी बेबीज होंगे
बदलेंगे हम नैपकिन

कभी हो जाने दो जी मीटिंग
फिर होगी हमारी सेटिंग
फिर मम्मी पापा को बोलेंगे
करो हमारी वेडिंग

होगा हिल पे हनीमून
डिले इसमें नहीं सून
दिन थोड़े बचे हैं
रिलेशनशिप के प्रमोशन में

आ जा डूब जाऊँ
तेरे आँखों के ओसन में
स्लो मोशन में (2)

प्यार हो तो आता है मज़ा
अपने ही शोषन में
स्लो मोशन में

आ जा डूब जाऊँ
तेरे आँखों के ओसन में

स्लो मोशन में (3)

Video

Related Item Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *