ओ साकी साकी Lyrics और Review – बाटला हाउस | नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार, बी प्राक

batla-house-o-saki-saki-lyrics-in-hindi

O Saki Saki Song Lyrics and Review from movie Batla House: ओ साकी साकी गाना पुराने “साकी” गाने का Remix Version है। जिसे नए और आज के morden जमाने के हिसाब से बनाया गया है। इस New Hindi Remix song को नेहा कक्कर, तुलसी कुमार, और बी प्राक ने गाया है। जबकि साकी song के पुराने version को सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने गाया था और इसका music label T-Series के पास है। Remix Version में music तनिष्क बगची ने दिया है जो कि बहुत ही अच्छा है। इन्होंने ही दूसरे Latest Popular Remix song Koka में भी music दिया है।

Review

Saki song सबसे पहले मुसाफिर movie जो कि 2004 में release हुई थी, उसका ही यह गाना नए तौर पर remix song के रूप में फिर से बटला हाउस सिनेमा में Item Number के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। यह गाना पहले भी बहुत popular हुआ था, तो इसे दुबारा से movie को थोड़ी popularity देने के लिए new Hindi Remix song के रूप में उपयोग किया गया है। अगर हम साकी साकी Latest Song की बात करे तो इसमें आपको पहले के मुक़ाबले अधिक मदहोश करने वाला music सुनने को मिलता है और यह एक तरह से dj remix song है। इस गाने में नोरा फतेही के hot dance को दिखाया गया है जो कि item number के लिहाज से perfact है। बाटला हाउस फिल्म की कहानी 2008 में जो दिल्ली में हुआ controversial encounter operation पर है, जिसके दौरान काफी सवाल खड़े हुए थे।

New Version Saki Lyrics की बात करें तो पुराने वाले से बिल्कुल अलग है। सिर्फ main lines पहले जैसी है लेकिन वो गाने के नए बोल के साथ बिल्कुल fit नहीं बैठती। लेकिन नोरा फतेही के जबरजस्त dance के कारण गाने पर बिल्कुल ध्यान नहीं जाता। नोरा ने इससे पहले Remix Dilbar song में अपने नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया था। गाना parties के लिए बहुत अच्छा है और नृत्य प्रेमियों को खासकर ये गाना बहुत भाने वाला है। आप चाहे तो Hungama पर ये गाना सुन सकते हैं।

Details

  • Singers: नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार और बी प्राक
  • Lyrics: तनिष्क बागची
  • Music: तनिष्क बागची
  • Movie: बटला हाउस
  • Starting: जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, रवि किशन
  • Movie Release: 15 अगस्त 2019
  • Song Release: 14 जुलाई 2019
  • Label: T-Series

Lyrics

मैं तेरी आंखों का साहिल
मैं तेरे दिल के ही काबिल
तू मुसाफिर मैं तेरी मंजिल

इश्क दरिया है बहता
डूब जा तुझे है कहता
हां मेरी बाहों में आके मिल

ओ शराबी क्या शराबी
दिल में जिसके गम ना हो
लुट गया समझो शराबी
पास जिसके हम ना हो

ओ साकी साकी रे साकी साकी
आ पास आ रह न जाए
कोई ख्वाहिश बाकी
ओ साकी साकी रे साकी साकी
आ पास आ रह न जाए
कोई ख्वाहिश बाकी

तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए ना ही करार चाहिए

ए हुस्न का है खुमार मेरा
तुझ पर है छाया जो
कुर्बान हुआ मुझ पे जो
खुशनसीब बड़ा है वो

ओ शराबी क्या शराबी
दिल में जिसके गम ना हो
लुट गया समझो शराबी
पास जिसके हम ना हो

साकी साकी साकी…

ओ साकी साकी रे साकी साकी
आ पास आ रह न जाए
कोई ख्वाहिश बाकी
ओ साकी साकी रे साकी साकी
आ पास आ रह न जाए
कोई ख्वाहिश बाकी

Video

More Remix Song

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *