कैसे हुआ Lyrics और Review – कबीर सिंह | विशाल मिशाल

kaise-hua-lyrics-in-hindi

Kaise Hua Lyrics from Kabir Singh with song Review: कैसे हुआ, कबीर सिंह film का एक और मशहूर गाना है। जिसे विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने गाया है भी है और संगीत भी दिया है। Kaise Hua song Lyrics, मनोज मुन्ताशीर (Manoj Muntashir) जी ने लिखा है। Film का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) कर रहे हैं और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और क्यारा आडवाणी (Kyara Adwani) मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।

Review

कैसे हुआ गाना सुनने में आसान लगता है। लेकिन ये एक breathless song है। इसलिए इसे गाने में बहुत मेहनत लगती है। इस मुश्किल गाने को गाते वक़्त इसके भाव को अच्छी तरह पकड़ा है। इसके लिए गायक और संगीतकार विशाल मिश्रा की तारीफ करनी होगी। गाने के फिल्मांकन की टाइमिंग गलत है। क्योंकि गाने के भाव के अनुसार व्यक्ति ये सोच रहा है कि, वो मेरे लिए इतना जरूरी कैसे बन गया? और ये बात कोई भी व्यक्ति अपने रिश्ते के कुछ समय बाद सोच सकता है। मगर film में ये प्रेम की शुरुआती दौर में ही दिखा दिया गया है। इसलिए हम इस गाने की टाइमिंग को गलत रहे हैं। गाना अच्छा है, लेकिन लंबे समय तक अपनी छाप नहीं छोड़ सकता।

Details

  • Singer/Music: विशाल मिश्रा
  • Lyrics: मनोज मुन्तशिर
  • Film: कबीर सिंह 
  • Starring: शाहिद कपूर, क्यारा आडवाणी
  • Director: संदीप रेड्डी वंगा
  • Label: T-Series

Lyrics

हँसता रहता हूँ तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल
बदले-बदले हैं मेरे तेवर क्यूँ आजकल

आँखें मेरी हर जगह ढूंढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह

कैसे हुआ, कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ (×2)

मैं बारिश की बोली समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी, कहाँ थी मुझे ये खबर

कहीं पे हो रातें, कहीं पे सवेरे
आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा, ठहर जा, ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा

आँखें मेरी हर जगह ढूंढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह

कैसे हुआ, कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ (×3)

Video

Kabir Singh Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैसे हुआ Lyrics और Review – कबीर सिंह | विशाल मिशाल

kaise-hua-lyrics-in-hindi

Kaise Hua Lyrics from Kabir Singh with song Review: कैसे हुआ, कबीर सिंह film का एक और मशहूर गाना है। जिसे विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने गाया है भी है और संगीत भी दिया है। Kaise Hua song Lyrics, मनोज मुन्ताशीर (Manoj Muntashir) जी ने लिखा है। Film का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) कर रहे हैं और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और क्यारा आडवाणी (Kyara Adwani) मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।

Review

कैसे हुआ गाना सुनने में आसान लगता है। लेकिन ये एक breathless song है। इसलिए इसे गाने में बहुत मेहनत लगती है। इस मुश्किल गाने को गाते वक़्त इसके भाव को अच्छी तरह पकड़ा है। इसके लिए गायक और संगीतकार विशाल मिश्रा की तारीफ करनी होगी। गाने के फिल्मांकन की टाइमिंग गलत है। क्योंकि गाने के भाव के अनुसार व्यक्ति ये सोच रहा है कि, वो मेरे लिए इतना जरूरी कैसे बन गया? और ये बात कोई भी व्यक्ति अपने रिश्ते के कुछ समय बाद सोच सकता है। मगर film में ये प्रेम की शुरुआती दौर में ही दिखा दिया गया है। इसलिए हम इस गाने की टाइमिंग को गलत रहे हैं। गाना अच्छा है, लेकिन लंबे समय तक अपनी छाप नहीं छोड़ सकता।

Details

  • Singer/Music: विशाल मिश्रा
  • Lyrics: मनोज मुन्तशिर
  • Film: कबीर सिंह 
  • Starring: शाहिद कपूर, क्यारा आडवाणी
  • Director: संदीप रेड्डी वंगा
  • Label: T-Series

Lyrics

हँसता रहता हूँ तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल
बदले-बदले हैं मेरे तेवर क्यूँ आजकल

आँखें मेरी हर जगह ढूंढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह

कैसे हुआ, कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ (×2)

मैं बारिश की बोली समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी, कहाँ थी मुझे ये खबर

कहीं पे हो रातें, कहीं पे सवेरे
आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा, ठहर जा, ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा

आँखें मेरी हर जगह ढूंढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह

कैसे हुआ, कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ (×3)

Video

Kabir Singh Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *