ना जा तू Lyrics और Review – ध्वनि भानुशाली, शाश्वत सिंह

na-ja-tu-lyrics-in-hindi-dhvani-bhanushali

Na Ja Tu Song Lyrics singing by Dhvani Bhanushali & Shashwat Singh: ना जा तू गाना एक sad, album song है जिसे ध्वनी भानूशाली और शाश्वत सिंह ने गाया है। ध्वनि इस गाने के फिल्मांकन में भी नजर आ रही है जिसमें उनका साथ गुर्जीवन देखो दे रहे हैं। Na Ja Tu Lyrics और music संगीत दोनों ही तनिष्क बागची का दिया हुआ है। गाने का निर्देशन सुमित दत्त ने किया है।

Review

शुरुआत गाने के फिल्मांकन करते हैं। सुमित दत्त का डायरेक्शन अच्छा है। कहानी अच्छी तरीके से समझ में आती है। काफी अच्छी लोकेशन में गाने को फिल्माया गया है जो हमारे गाना देखने के अनुभव को शानदार बनाते हैं। तनिष्क बागची का संगीत सुनने में तो बहुत अच्छा है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा sound effects का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण कभी-कभी Lyrics समझ में ही नहीं आते, ध्वनि की खूबसूरत आवाज बहुत कम सुनने को मिलती है। इसलिए मेरा मानना है की जब अच्छा singer हो तब sound effects का use बहुत काम होना चाहिए। गाने की धुन बहुत प्यारी है। गाना रोमांटिक और दिल टूटे लोगों को जरूर पसंद आएगी।

Na Ja Tu Song Review – Podcast

Details

  • Song Title: ना जा तू
  • Singers: ध्वनि भानुशाली, शाश्वत सिंह
  • Lyrics/Music: तनिष्क बागची
  • Cast: ध्वनि भानुशाली, गुरजीवन सेखों
  • Director: सुमित दत्त
  • Lable: T-Series

Lyrics

दुखां दी रोटी, सोलां दा सालन (×2)

ना जा तू दूर अँखियों से
की नहीं जाना, नहीं जाना
के टूट जाऊँ मैं
दिल से दूर, तू नहीं जाना
नहीं जाना

क्या है अब तेरे बाद मेरा
जो मिलना पाया प्यार तेरा
तू रहा ना जो अब यार मेरा
हाँ प्यार मेरा

तुझे क़दर नहीं एक बार मेरी
जो मैंने की हर बार तेरी
रो-रो के थक गयी अँखियाँ मेरी
मेरे यार ना जा

दुखां दी रोटी, सोलां दा सालन
कि मेरे यार ना जा

सुबह से शाम तक देखूं तुझे
सोऊँ नहीं, सोऊँ नहीं
हाँ मेरे पास ही रह जाओ ना
यहीं कहीं, यहीं कहीं

मैं हो गयी हूँ खुद से बेखबर
खोया मैंने सबर, ये तेरा ही असर
तेरे लिए भूली मैं ये जहाँ
ना जाने तू कहाँ, गया ओ हमसफ़र
मेरे यार ना जा

तू रोकना मुझे है जीना तुझे
मुझसे जुदा, मुझसे जुदा
तुझसे नहीं हूँ मैं, मैं तो खुद से ही
हूँ खफ़ा, मैं हूँ ख़फ़ा

टूटेगा दिल, ना कभी ऐसा कर
जो किया तू अगर, मैं जाउंगी बिखर
तेरे बिना क्या मेरा है यहाँ
तुझी में है जहाँ, क्यों है तू बेखबर
मेरे यार ना जा

नहीं जाना

Video

Dhvani Bhanushali Songs

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *