नमस्कार दोस्तों, आप पढ़ रहे है कलंक film के Title Track का Lyrics और Review. अरिजीत सिंह द्वारा गाया हुआ कलंक गाने के lyrics अमिताभ भट्टाचार्य जी ने लिखे हैं, संगीत प्रीतम द्वारा तैयार किया गया है। वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म के कलाकार हैं।
Review
गाने के बोल से करते हैं। Kalank Title Song Lyrics की सबसे खूबसूरत पंक्ति (line) कलंक नहीं ये इश्क है काजल पिया है। ये छोटी सी पंक्ति, ये बताने के लिए काफी है कि समाज में प्यार को क्या समझा जाता है? फिर इसी गाने की कुछ और पंक्तियां आपका दिल जीत सकती है। जिसका मतलब है कि जमाने की नजर में इश्क रोग है। एक तरफा प्यार भले ही भ्रम हो सकता है। लेकिन दो तरफा प्यार एक सहयोग होता है।
बड़े ही साधारण शब्दों में, बहुत ही खूबसूरत बात लिखी है अमिताभ भट्टचार्य जी ने। प्रीतम जी का दिया संगीत मधुर है और हर बार की तरह, इस बार भी अरिजीत ने पूरे भाव से गाने को गाया है। लेकिन इस गाने में अरिजीत की आवाज की लय बिल्कुल हवाएं सॉन्ग के लग रही है। आपको बता दें कि ये गाना भी अरिजीत और प्रीतम की जोड़ी ने बनाया है। खैर ये कलंक गाना बहुत अच्छा है और लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
Details
- Singer: अरिजीत सिंह
- Lyrics: अमिताभ भट्टाचार्या
- Music: प्रीतम
- Movie: कलंक
- Starring: वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर
- Label: Zee Music Company
Lyrics
हवाओं में बहेंगे
घटाओं में रहेंगे
तू बरखा मेरी
मैं तेरा बादल पिया
जो तेरे ना हुवे तो
किसी के ना रहेंगे
दीवानी तू मेरी
मैं तेरा पागल पिया
हज़ारों में किसी को
तक़दीर ऐसी मिली है
इक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यों चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
पिया, पिया, पिया रे..
पिया रे, पिया रे..
पिया रे, पिया रे, पिया रे, पिया रे..
दुनिया की नजरों में ये रोग है
हो जिनको वो जाने ये जोग है
इक तरफा शायद हो दिल का भरम
दो तरफा है तो ये संजोग है
लायी रे हमें जिंदगानी की कहानी
कैसे मोड़ पे
हुए रे खुद से पराये
हम किसी से नैना जोड़ के
हज़ारों में किसी को
तक़दीर ऐसी मिली है
इक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यों चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं गहरा तामस तू सुनहरा सवेरा
मैं तेरा ओ, मैं तेरा
मुसाफिर मैं भटका तू मेरा बसेरा
मैं तेरा ओ.. मैं तेरा
तू जुगनू चमकता
मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा आ..
ओ पिया मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, हो.. मैं तेरा
हो.. मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
हो.. ओ..