गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल Lyrics और Review – श्याम बैरागी

gadi-wala-aaya-lyrics-in-hindi

Gadi Wala Aaya Ghar Se Kachra Nikaal Single Track Song: गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गाने को श्याम बैरागी जी ने लिखा भी है गाया भी है और इसका संगीत भी उन्होंने ही दिया है। यह गाना 2019 के Superhit songs में शुमार हो चुका है और इस गाने के माध्यम से श्याम जी ने लोगो को ये संदेश देने की कोशिश की गयी है कि स्वछता हमारे लिए कितना जरुरी है।

Review

Gadi Wala Aaya Song Lyrics बहुत शानदार तरीके से लिखा गया है और मजेदार तरीके से गाया है। इस गाने की खास बात ये है की इसे केवल Entertainment के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि लोगो को कचरा, कूड़ा, कर्कट में खुले में ना फेकने और अपने आस-पास साफ़ सफाई रखने के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए बनाया गया है। इसमें संदेश दिया गया है की केवल कचरा डस्टबिन में ही फेके। अब अगर गाने की म्यूजिक की बात करे तो इसका म्यूजिक बिल्कुल सरल है और इस गाने को लोकल एरिया में फिल्माया गया है तथा इस गाने में जितने भी कलाकारों ने काम किया है वो सभी लोकल कलाकार है।

Details

  • Song: गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल
  • Singer/Lyrics/Music: श्याम बैरागी
  • Artist: विनोद पंडा, मनोज दीप, संजू खांडे, किस कुर्रे, देवेंद्र साहू
  • Label: Mor Video

Lyrics

देख देख देख तू यहाँ-वहाँ ना फेक
देख देख देख तू यहाँ-वहाँ ना फेक
देख फैलेगी बिमारी होगा सबका बुरा हाल
तो क्या करें भैया

गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल
गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल (×2)

देख देख देख तू यहाँ-वहाँ ना फेक
देख फैलेगी बिमारी होगा सबका बुरा हाल
अरे तो क्या करें भैया

गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल
गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल (×2)

सुन भैया, सुन बहना
मेरा है यह कहना
सब्जी के छिलके में
कतरन जो फल के में
घर मे पड़ी धूल डस्ट
हमको देता भारी कष्ट
पूजन के बाद बची, राख फूल-पाती में
कुछ चीज़ें सड़ी-गली बीमारी लाती है

देख देख देख कचड़ा यूँ ना कहीं फेक
देख देख देख कचड़ा यूँ ना कहीं फेक
देख मान भी जा बात मेरी देख यूँ ना टाल
अरे तो का करे भईया

गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल
गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल (×2)

कागज के टुकड़े में, ये अपने दुखड़े में
प्लास्टिक बेकार पड़ी, यूँ ना पॉलिथीन रखो
घर मे डस्टबिन रखो, एक दो तीन रखो
कुछ सूखे, कुछ गीले अलग-अलग कचड़े रखो
टूटे कांच कील टीन अपने घर ना खतरे रखो

देख देख देख कचड़ा यूँ ना कहीं फेक
देख देख देख कचड़ा यूँ ना कहीं फेक
देख खुद के तन की करना है
खुद को ही देखभाल
तो का करे भईया

गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल
गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल (×2)

नाली में फेकोगे कचड़ा तो देखोगे
नाली हो गयी है जाम, बंद हुआ सारा काम
फैली है दुर्गंध, बदबू से नाक बंद
मच्छर भी पनपेंगे, फिर हमको काटेंगे
और फिर मलेरिया घर-घर मे बांटेगे

देख देख देख कचरा यूँ ना कहीं फेक
देख देख देख कचरा यूँ ना कहीं फेक
देख आँचल फैलाया हूँ मैं कचड़ा लाके डाल
तो कहा फेके कचरा यार

गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल
गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल (×2)

देख देख देख तू यहाँ-वहाँ ना फेक
देख देख देख तू यहाँ-वहाँ ना फेक
देख फैलेगी बिमारी होगा सबका बुरा हाल

गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल
गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल (×8)

Video

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *