Padmaavat (Padmaavati) film का Ek Dil Ek Jaan Lyrics और Review, जिसे शिवम पाठक (Shivam Pathak) ने गाया है। इस गाने का संगीत संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जी ने तैयार किया है और निर्देशक भी यही हैं। एक दिल एक जान लिरिक्स ए एम तुराज (A M Turaz) जी ने लिखे हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शहीद कपूर (Shahid Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पद्मावत सिनेमा के मुख्य कलाकार हैं।
Review:
गाने के मिजाजी की बात करे तो Ek Dil Hai Ek Jaan Hai Song को हम पूरी तरह गाना नहीं कह सकते। क्योंकि इसमें Qawwali mix है। इसलिए इसे सिर्फ गाना कहना, गलत होगा। इस song में खालिस उर्दू भाषा के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए काफी लोगों को Song Meaning समझ ही नहीं आएगा। लेकिन जितना भी समझ आएगा। उतना ये बताने के लिए काफी है, कि मेरा जो कुछ भी है। वो सब कुछ तुम्हारा है।
गाने का मर्म (मतलब) बहुत ही प्यारा है। ऐसे प्यार भरे शब्द, हर लड़की को सुनना अच्छा लगता है। Padmaavat Ek Dil Ek Jaan Singer ने अपनी पूरी जान लगाई है इस गाने को गाने में। इसलिए इतना अच्छा गाना बनकर तैयार हुआ है। समीक्षा के बाद अब पढ़ते हैं एक दिल एक जान लिरिक्स। गाना Slow Motion में गाया गया है। इसलिए lyrics छोटे लगते हैं। लेकिन गाना 4:1 मिनट का है।
Details:
- Singer: Shivam Pathak
- Lyrics: A M Turaz
- Music: Sanjay Leela Bhansali
- Film: Padmaavat
- Starring: Deepika Padukone, Ranveer Singh, Shahid Kapoor
- Qawwali Singers: Mujtaba Aziz Naza, Kunal Pandit, Farhan Sabri
- Lable: T Series
Lyrics:
एक दिल है
एक जान है
दोनो तुझपे
दोनो तुझपे कुर्बान है
एक मैं हूँ, एक ईमान है
दोनो तुझपे, हाँ तुझपे
दोनो तुझपे कुर्बान है
एक दिल है।
आ।
इश्क़ भी तू मेरा प्यार भी तु
मेरी बात ज़ात जज़्बात भी तु
परवाज़ भी तू रूह-इ-साज़ भी तु
मेरी साँस नाज और हयात भी तु
मेरा राज़ भी तु
पखराज भी तु
मेरी आस प्यास और लिबास भी तु
मेरी जीत भी तु, मेरी हार भी तु
मेरा काज राज और मिज़ाज भी तु
मेरे इश्क़ के, हर मक़ाम में
हर सुबह में, हर शाम में
एक रुत्बा है, एक शान है
दोनो तुझपे हाँ तुझपे
दोनो तुझपे हाँ तुझपे
दोनो तुझपे कुर्बान है
एक दिल है
एक जान है
दोनो तुझपे
दोनो तुझपे कुर्बान है
आ