O Radhe Randhe Randhe Song from Dream Girl movie: राधे राधे नये film ड्रीम गर्ल का गाना है और इस सिनेमा में आयुष्मान खुराना और नुशरत भारूचा पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फेमसम्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर मीत ब्रोस ने गाने का संगीत दिया है इसके साथ-साथ singer अमित गुप्ता के साथ गाना भी गाया है। – को प्रसिद्धगीतकार कुमार ने लिखे हैं।
Review
शुरुआत गाने के फिल्मांकन से करते हैं तो ढोलीड़ा गाने के पहली बार गरबा और डांडिया देखने को मिला है लेकिन थोड़ा अलग स्टाइल में। ये एक Item Number है जिसे नवरात्री के मौके पर दिखाया गया है।Radhe Radhe Lyrics की बात करे, तो बोल तो अच्छे लिखे गए गये है लेकिन इस गाने का मिजाज नहीं पता चल पाता। हम इसे “भजन” कह भी सकते हैं या नहीं? ये समझ नहीं आता। लेकिन राधे राधे का संगीत अच्छा है जिसे मीत ब्रोस ने दिया है। लेकिन ये गाना मीत ब्रोज के बाकी गानों के मुकाबले कमजोर है।
Details
- Song Title: राधे राधे
- Singer: मीत ब्रोस, अमित गुप्ता
- Lyrics: कुमार
- Music: मीत ब्रोस
- Movie: ड्रीम गर्ल
- Starring: आयुष्मान खुराना, नुशरत भरूचा
- Label:Zee Music Company
Lylics
गोकुल कि राधा चली
ओ चली चली
गोकुल कि राधा चली
ओ चली चली चली
गोकुल कि राधा चली
करके श्रृंगार वे
जमुना के तट पे करे
कृष्णा इंतज़ार वे
घूँघटा उठा के मिला ले तू अखियाँ
कहने दे कहती हैं जो तेरी सखियाँ
अरे घूँघटा उठा के मिला ले तू अखियाँ
कहने दे कहती हैं जो तेरी सखियाँ
ये प्रीत है पुरानी
मैं राजा और तू रानी
आ तेरे मेरे जन्मों के वादे
ओ राधे, ओ राधे
ओ राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
ओ राधे राधे राधे
तेरे बिना कृष्णा तो
लगे आधे आधे (×3)
पूरी भी है अधूरी भी है
हम दोनों की कहानी
पूरी भी है अधूरी भी है
हम दोनों की कहानी
ये प्रेम तो रहेगा अमर
कहता है जमुना का पानी
करते हैं चालाकी
ये करके ताका ताकि
हाँ नैन तेरे नैन सीधे साधे
ओ राधे, ओ राधे
ओ राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
ओ राधे राधे राधे
तेरे बिना कृष्णा तो
लगे आधे आधे (×5)
राधे राधे राधे