Hamari Adhuri Kahani Title Song Lyrics and Review: हमारी अधूरी कहानी सॉन्ग को Arijit Singh ने गाया है तथा इसके Lyrics, रश्मी सिंह और विराग मिश्रा द्वारा लिखे गए हैं यह एक Sad Song है यह Bollywood का सबसे Hit Song भी रह चुका है। अरिजीत सिंह के गाने ऐसे भी Popular ही होते हैं लेकिन इस गाने की बात ही कुछ अलग ही जो सुनते ही दिल मे उतर जाता है।
Review
Hamari Adhuri Kahani Lyrics बहुत ही Emotional Song है और इस गाने को फिल्माया भी कुछ इस तरह ही गया है कि आप देख कर Emotional हो जाएंगे। Hamari Adhuri Song में Imran Hashmi और Vidya Balan ने act किया है और अपना किरदार अच्छे से निभाया है। वहीं इस गाने का music जीत गांगुली जी ने बनाया है जो कि सीधा दिल को छू जाता है। अरिजीत ने जो प्यार के दर्द को जिया है, उसी के कारण ये गाना इतना ज्यादा मशहूर हुआ और लोग आज भी सुन रहे हैं। अगर आप एक बार ये गाना सुन लेंगे तो आपको बार-बार ये गाना सुनने को दिल करेगा।
Details
- Song Title: हमरी अधूरी कहानी
- Singer: अरिजीत सिंह
- Music: जीत गंगुली
- Lyrics: रश्मी सिंह और विराग मिश्रा
- Movie: हमारी अधूरी कहानी
- Starring: इमरान हाश्मी, विद्या बालन
- Label: Sony Music
Lyrics
पास आये
दूरियां फिर भी कम ना हुई
एक अधूरी सी हमारी कहानी रही
आसमां को ज़मीन ये ज़रूरी नहीं
जा मिले जा मिले
इश्क़ सच्चा वही
जिसको मिलती नहीं मंज़िलें मंज़िलें
रंग थे, नूर था
जब करीब तू था
एक जन्नत सा था ये जहां
वक़्त की रेत पे कुछ मेरे नाम सा
लिख के छोड़ गया तू कहाँ
हमारी अधूरी कहानी (×4)
खुश्बुओं से तेरी यूँही टकरा गए
चलते चलते देखो ना हम कहाँ आ गए
जन्नतें अगर यहीं
तू दिखे क्यों नहीं
चाँद सूरज सभी है यहां
इंतज़ार तेरा सदियों से कर रहा
प्यासी बैठी है कब से यहां
हमारी अधूरी कहानी (×4)
प्यास का ये सफर खत्म हो जायेगा
कुछ अधूरा सा जो था पूरा हो जायेगा
झुक गया आसमां
मिल गए दो जहां
हर तरफ है मिलन का समां
डोलियां हैं सजी, खुशबुयें हर कहीं
पढ़ने आया ख़ुदा खुद यहां
हमारी अधूरी कहानी (×4)