आओ कभी हवेली पे Lyrics और Review – स्त्री | बादशाह, निकिता गाँधी, सचिन

aao-kabhi-haweli-pe-lyrics-in-hindi

Aao Kabhi Haveli Pe Song Lyrics and Review from Stree: इस गाने के नाम पे अगर जाए। तो आपको कुछ मज़ाकिया सा लगेगा। ये गाना 2018 में आयी film Stree का है। इस गाने को singers Badshah, Nikhita Gandhi और Sachin ने गाया है। यह एक Bollywood Rap Song है। इस गाने का संगीत (Music) Sachin-Jigar ने दिया है जिनका पूरा नाम सचिन संघवी और जिगर सरैया है। ये एक संगीतकार जोड़ी है जो Bollywood और Gujrati Movie में अपना संगीत देते है। Aao Kabhi Haveli Pe Lyrics, Rap Singer बादशाह और जिगर सरैया है। /

Review

ये गाना सिर्फ सुनने में ही नहीं, बल्कि देखने में भी funny है। गाना हवेली पर है तो सारे दृश्य भी हवेली पर ही फिल्माया जाएगा ना। गाने कि शुरुआत में एक कंकाल सितार बजाते हुए दिखता है। जिसकी आवाज सुनकर, भूतनी की नींद टूट जाती है और नींद खुलते ही पहले वह अपना रुप बदल लेती है। यानी कि वह बदसूरत भूतनी से, खूबसूरत लड़की में बदल जाती है। फिर वह अपना phone उठाती है (आजकल भूतनियां भी phone इस्तेमाल करती हैं, phone ने बड़ी तरक्की कर ली है) फिर बादशाह और राजकुमार राव को छोड़कर उस कंकाल को पसंद करती है। उसके बाद वह उसी कंकाल के साथ डेट पर जाती है। यानी कि फिल्मांकन बड़ा ही मजेदार है। देखने में हंसी आती है।

ये शुद्ध Item Number है। कीर्ति सेनन के dance की तारीफ करनी होगी, उन्होंने बहुत अच्छा dance किया है। अर्थात यह गाना पार्टियों में dance करने के लिए बहुत अच्छा है। काफी समय बाद किसी गाने की शुरुआत, सितार वाद्ययंत्र (Musical instrument) से की गई है। जिसके लिए संगीतकार की तारीफ करनी होगी। गाने के lyrics बारे में, हम कुछ नहीं कहेंगे। क्योंकि इस गाने की लिरिक्स एक famous जुमले, आओ कभी हवेली पे पर लिखा गया है। जाहिर सी बात है कि इस line कि popularity को भुनाने की कोशिश की गई है। अंत में इतना ही कहेंगे कि गाना party के लिए अच्छा है और काफी Hit Song भी है। लेकिन ये एक यादगार गाना नहीं है।

Details

  • Song Title: आओ कभी हवेली पे
  • Singers: बादशाह, निकिता गाँधी, सचिन-जिगर
  • Music: सचिन-जिगर
  • Lyrics: बादशाह, जिगर सरैया
  • Movie: स्त्री
  • Starring: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राओ
  • Label – T-Series

Lyrics

आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ.. (×4)

बस ये बता दे
काहे दिखाए तन्त्रुम
तू जो बोले तो
तेरे पीछे मंजनू हो जाऊं
कहने मैं आती
है हमको थोड़ी सी शर्म
बट तेरी गोदी का
पिल्लो बना के सो जाऊं

हो कहते आये हम तो फ़रवरी से
निकलो कभी डार्लिंग चंदेरी से
तनिक आओ कभी हवेली पे..

ओ हो आये हाय.. ओहो
आओ कभी हवेली पे
आये हाय आ गया आ गया
आओ कभी हवेली पे..

अरे सोते सोते भूख लगी
खा लो बेबी मूंगफली
मूंगफली में दाना नहीं
किसी को कुछ भी बताना नहीं

जो बोलेगी कर दूंगा
पर करना सब चुपचाप है
दिल विल तेरा चुराना नहीं
क्योंकि चोरी करना पाप है
पाप है
तेरा यार सभी का बाप है

आज रात का ड्रेस कॉड है
लाल चोली में आँख मिचोली
बन जाऊं मैं अनुष्का
और तू बन जाये कोहली
पर लगना तू लिट् af तू
बन ठन आजा asap तू

डोलो अकेले नहीं
तुम यार दोस्त के साथ पधारो
I got my सखियाँ
है प्लान हाज़ारों तुम रात संवारो
पर लगना तू लिट् af तू
बन ठन आजा asap तू

सेटिंग है सीधी तेरी सहेली से
झुमका मंगवाया हमने बरेली से
तनिक आओ कभी हवेली पे

आ गया.. देखो ना आ गया
आ गया.. देखो ना
आओ कभी हवेली पे
आ गया.. देखो ना आ गया
आ गया.. देखो ना
आओ कभी हवेली पे

आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ.. (×2)

ओये होए आ गया
आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ..
आ गया
आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ…

Video

Stree

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *