Ladki Pagal Hai Song Lyrics: लड़की पागल है song जो की Punjabi Rap Star Badshah के द्वारा गाया, लिखा और संगीतबद्ध किया गया है। यह song फिलहाल trending पर चल रहा है। बादशाह वैसे तो Rap Song के लिए जाने जाते है और आजकल Bollywood के लगभग सभी गानों में अधिकतर इन्ही के Raps होते है। इनके काफी Single Track Song भी Hit हुए है। Listen Ye Ladki Pagal Hai MP3.
Review
अगर हम लड़की पागल है New Badshah Song की बात करे तो यह बहुत ही बेहतरीन गाना है जिसे खुद बादशाह ने गाया है तथा खुद ही इसे लिखा भी है। और इस गाने में इन्होंने Dance Group जो कि Otheezystyledit का है इन लोगो के dance ने गाने को और अधिक बेहतरीन बना दिया है। यह गाना एक तरह से यह Party Songs की category में आता है। Ye Ladki Pagal Hai Lyrics में अंग्रेजी शब्दों का जमकर इस्तेमाल हुआ है। ये गाना उन लड़को को ध्यान में रखकर लिखे गए हैं। जिनका सामना किसी पागल लड़की से हुआ हो। अब लड़के आराम से इस गाने के माध्यम से लड़कियों को पागल कहकर निकल सकते हैं। आप इस गाने को repeate पर सुनने को मजबूर हो जायेंगे।
बादशाह आज के समय में बहुत ही successfull singer है और इनके बहुत सारे hit songs है। इनका एक song Buzz बहुत ही Hit Song रह चुका है तथा अभी recently song koka जिसमे बादशाह ने RAP किया है यह song बहुत ही hit हुआ है। लड़की पागल है कोई फिल्म का गाना नहीं है बल्कि यह उनका Single Track है और यह करना उनके लिए फ़ायदेमंद भी रहा क्योंकि इससे उनको काफी populirity भी मिली।
Details
- Song: लड़की पागल है
- Singer: बादशाह
- Music: बादशाह
- Lyrics: बादशाह
- Starting: बादशाह, Otheezystyledit dance group
- Song Release: 10 जुलाई 2019
- Label: Sony Music India
Lyrics
तेरी मम्मी की जय, क्या चीज़ बनाई
दूध पे जैसे आयी हो मलाई
चिटी-चिटी, बैंग बैंग चिटी कलाई
तेरी आग लगा दे जैसी दियासलाई
मैं इंटरनेशनल (येह )
पर गाना मेरा लोकल
तू है सेक्सी , बाकी है सो-सो
मैं तेरा काका, तू मेरी को-को
गर्मी कितनी तुझमे,
रोटी खाती तू किस आटे की
हाथ लगाओ, देखे ऐसे जैसे काटेगी
ये लड़की पागल है, पागल है, पागल है, पागल है
ये लड़की पागल है, पागल है, पागल है, पागल है (4X)
देख के तुझको, आये पसीना
शकल है इंडेन , बॉडी लैटिना
चिकनी-चमेली कैट कैटरीना
सच बोला था शाहरुख़ “इश्क़ कमीना”
तुने यूँ तो किया बर्बाद है
तू इक नंबर बाकी तेरे बाद है
टीचर के लेक्चर याद हो, ना हो
तुझे बादशाह के गाने सारे याद हैं
रेहन दे, बेटे रेहन दे तेरे हाथ ना आने वाली है
गाल-गुलाबी, नैन-शराबी मुँह पे गाली है
ये लड़की पागल है, पागल है, पागल है, पागल है
ये लड़की पागल है, पागल है, पागल है, पागल है (4X)
लगे सिंगल , शी वांट अ बॉयफ्रेंड
शी इस अ बैड गर्ल
शी गॉट बैड फ्रैंड्स
शी गॉट वन लाइफ
शी लिवइन इट अप
शी डोन्ट शी डोन्ट गिव अ फू
लगे सिंगल , शी वांट अ बॉयफ्रेंड
शी इस अ बैड गर्ल
शी गॉट बैड फ्रैंड्स
शी गॉट वन लाइफ
शी लिवइन इट अप
शी डोन्ट शी डोन्ट गिव अ फू
इट्स योर बॉय बादशाह
आय
गो लोको
पागल है, पागल है
जो क्रेजी
नो बेबी
पागल है, पागल है
पागल