आज हम आपको Altaf Sayyed Song Re Piya Lyrics and Review देंगे। Re Piyaa Mar Jayenge Hum को Altaf Sayyed के साथ Shivangi Bhayana ने गाया है। इस गाने का music अल्ताफ सय्यद ने दिया है। और lyrics Atiya Sayyed के द्वारा लिखा हुआ है। इस गाने में काम करने वाले कलाकारों के नाम Ribbhu Mehra और Sneha Namanandi है। Ribbhu Mehra का करियर 2015 से शुरू हुआ है। और वह serial Yeh Hai Mohabbatein के किरदार Nikhil के नाम से जाने जाते हैं। और Sneha Namanandi Actress, model, dancer है। Re Piya Lyrics से पहले पढ़ लेते हैं Re Piya Mar Jayenge Hum song review.
Review:
गाने की शुरुआत एक बहुत ही मधुर संगीत से होती है। शुरुआत में आपको लगता है कि यह गाना आपको काफी पसंद आने वाला है। पर यह गाना आपके दिल को छूने में थोड़ा वक्त लगाएगा। क्योंकि हमें भी पहली बार सुनने में, ये गाना पसंद नहीं आया। लेकिन 3-4 बार सुनने के बाद, इसके जज्बात मेरे दिल तक पहुंच गए। मेरे कहने का मतलब है कि कुछ गाने ऐसे होते हैं। जो पहली बार सुनने में ही बेहद पसंद आ जाते हैं। पर इस गाने के साथ ऐसी बात नहीं है। क्योंकि इस गाने के जो emotions है। वह बहुत गहरे हैं। बहुत गहरे प्यार में डूबे व्यक्ति ही इन भावनाओं को समझ पाएंगे। ये गाना आपको ये संदेश देता है कि ग़लतफ़हमियां किसी भी प्यार भरे रिश्ते को खत्म कर सकती है। गाना romantic है और थोड़ा sad भी। अल्ताफ हर गाना बहुत deeply और high vocal range में गाते हैं। ये उनकी खासियत है। Sneha ने भी अच्छा गाया है। लेकिन गाने के अंत में उनके voice में Special effect डाला गया है। जो कि गाने की खूबसूरती को कम कर देता है। अगर ये Special effect नहीं use किया होता। तो ज्यादा अच्छा होता। अब पढ़ते हैं Re Piya Mar Jayenge Hum song lyrics.
Details:
- Song – Re Piya
- Singer – Altaf Sayyed, Shivani Bhayanak
- Actors – Ribbhu Mehra, Sneha Namanandi
- Music – Altaf Sayyed
- Lyrics – Atiya Sayyed
- Lable – Zee Music Company
Lyrics:
तुम जो मिले तो मिलने लगी
सांसें हमको नई
तुमसे जुदा किसी हाल में
अब होना नही
देखेंगे तुमको तो जी सकेंगे
वर्ना मर जायेंगे बेवजह
रे पिया मर जायेंगे हम
रे पिया मर जायेंगे हम
एक पल जो हुए दूर तुम
साथिया मर जायेंगे हम
रे पिया मर जायेंगे हम
चेहरा तुम्हारा या मैं पहन लूँ
या ओढ़ लूँ मैं
तुम्हारे दिल की धडकने
साया तुम्हारा लगने लगूँ मैं
अब मेरे जैसा
मुझमे न कुछ बाकी रहें
ऐसे जियेंगे तो जी सकेंगे
वर्ना मर जायेंगे बेवजह
रे पिया मर जायेंगे हम
तुम मुस्कुरा दो, तो मुस्कुराना
रोने लगो तुम
तो साथ हम भी रो लेंगे
दुनिया जहाँ से करके किनारा
बाहों में तेरे
रहेंगे तेरे हो लेंगे
गर यूँ करेंगे तो जी सकेंगे
वर्ना मर जायेंगे बेवजह
रे पिया मर जायेंगे हम
रे पिया मर जायेंगे हम
एक पल जो हुए दूर तुम
साथिया मर जायेंगे हम
रे पिया मर जायेंगे हम