ऐ वतन Lyrics और Review – राजी | अरिजित सिंह

आज के post में आप Movie Raazi का Ae Watan Lyrics with Review पढ़ने वाले हैं। जिसे Bollywood singer Arijit Singh ने गाया है। 11 May 2018 को release हुई ये film साल की सबसे बड़ी hit फिल्मों में से एक है। Alia Bhatt ने इस film के जरिए अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। इस सिनेमा में उनकी अदायगी की बहुत ज्यादा प्रशंसा की गई। या यूं कहें कि hero है। इस गाने का music Shankar-Ehsaan-Loy जी ने दिया है। गाने के बोल Gulzar जी ने लिखा है। Ae Watan Mere Watan song Lyrics पढ़ने से पहले, Ae Watan review पढ़ लेते हैं।

Review:

गाने के नाम से ही पता चल गया होगा कि ये एक देशभक्ति गाना है। गाना गुलजार जी ने लिखा है। इसलिए इस गाने में इस्तेमाल किए गए शब्दों के मायने अच्छे हैं। गुलज़ार जी के सभी गीत ऐसे ही meaningful lyrics वाले होते हैं। जब बात देशभक्ति की आती है। तब अपने आप इंसान भावविभोर हो जाता है। तो ये गाना सुन के भी आप थोड़े भावुक हो जाएंगे। गाने के फिल्मांकन में आलिया बच्चो को ये गाना सिखाती हुई दिख रही है। जो कि film का हिस्सा है। कुल मिलाकर ये song सुनने में अच्छा है।

ae-watan-raazi-lyrics-arijit-singh

Details:

  • Singer – Arijit Singh
  • Movie – Raazi
  • Music – Shankar-Ehsaan-Loy
  • Lyrics – Gulzar
  • Label – Zee Music Company

Lyrics:

ऐ वतन मेरे वतन
ऐ वतन आबाद रहे तू
आबाद रहे तू
आबाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू

मै जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
मै जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

ऐ वतन मेरे वतन
ऐ वतन मेरे वतन

तू ही मेरी मंजिल, पहचान तुझी से
तू ही मेरी मंजिल, पहचान तुझी से

पहुँचू मै जहाँ भी
मेरी बुनियाद रहे तू
पहुँचू मै जहाँ भी
मेरी बुनियाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मै जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

ऐ वतन मेरे वतन
ऐ वतन मेरे वतन

तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूँ
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूँ

कुर्वान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
कुर्वान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मै जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन ऐ वतन
मेरे वतन मेरे वतन
आबाद रहे तू
आबाद रहे तू

ऐ वतन मेरे वतन
आबाद रहे तू

Video

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *