Ye Aaina Hai Lyrics from movie Kabir Singh: यह ये आईना है गाना कबीर सिंह फिल्म का है और ये एक रूहानी गाना है, कम से कम इस गाने के बोल तो यही दर्शाते हैं जिसे इरशाद कामिल ने लिखा है। इस गाने को Bollywood की पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है और इस प्यारे से गाने का संगीत अमाल मालिक ने दिया है। इस फिल्म के सारे गाने अच्छे हैं लेकिन किसी को ज्यादा चर्चा मिलती है तो किसी को बिल्कुल नहीं, ये गाना भी बाकी गानों के चकाचौंध में नजरअंदाज हो गया।
Review
Ye Aaina Hai Ya Tu Hai Lyrics बेहद शानदार है। गाने के भाव कई बातों को दर्शाते हैं। पहला, आइने की तुलना प्रेमी से की जा रही है क्योंकि जो हमसे प्यार करते हैं वही हमें सबसे सुंदर सजा सकते हैं। दूसरा, व्यक्ति जब सच्चे प्यार में होता है तो वह जब-जब खुद को देखता है तब-तब अपने प्रेम को याद करता है।
गाने के भाव इतने शानदार होने के बाद भी Ye Aaina Hai song इतना प्रभावशाली नहीं है जितना कि इस फिल्म के बाकी गाने हैं। इसका कारण इस गाने का कमजोर संगीत है अगर संगीत अच्छा होता तो यह गाना भी super hit होता लेकिन ये एक प्यारा सा romantic song है और फिल्म में कहानी को आगे बढ़ाने के अंदाज में पेश किया गया है।
Details
- Song Title: ये आइना है या तू है
- Singer: श्रेया घोषाल
- Lyrics: इरशाद कामिल
- Music: अमाल मलिक
- Movie: कबीर सिंह
- Starring: शाहिद कपूर, क्यारा आडवाणी
- Label: T-Series
Lyrics
ये आइना है या तू है
जो रोज़ मुझको सँवारे
इतना लगी सोचने क्यूँ
मैं आजकल तेरे बारे
तू झील ख़ामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
एहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ
ये आइना है या तू है
जो रोज़ मुझको सँवारे
ख़ुद से है अगर तू बेख़बर
बेख़बर रख लूँ मैं तेरा ख़याल क्या
चुपके चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
मैं दौड़ के पास आऊँ
तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ तू है दरिया
बैठी हूँ तेरे किनारे
ये आइना है या तू है
जो रोज़ मुझको सँवारे
तन्हा है अगर तेरा सफ़र
हमसफ़र तन्हाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर
तू अगर पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
सीने पे मुझको सज़ा के
जो रात सारी गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ
मेरे शहर तू ना आ रे
ये आइना है या तू है
जो रोज़ मुझको सँवारे