Najar Na Lag Jaaye Song Lyrics and Review from Stree: नजर ना लग जाए जानू गाना स्त्री film का है और फिल्म 31 August 2018 को Release हुई थी। ये एक horror comedy सिनेमा है। जिसे Amar Kaushik जी ने Directed किया है। इस गाने के Singer Ash King और Sachin-Jigar है। सचिन-जिगर ने ही music भी दिया है। Najar Na Lag Jaaye Lyrics वायु ने लिखा है। राजकुमार राओ और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है।
Review
शुरुआत गाने की फिल्मांकन से करते हैं। तो गाने में आपको हीरो-हीरोइन मेले में एक साथ घूमते नजर आते हैं और काफी खूबसूरत पल एक-दूसरे के साथ बिताते हुए दिखाई देते हैं। गाने का मिजाज एकतरफा प्यार वाला है और जाहिर सी बात है कि जब किसी से प्यार होता है तो उस वक़्त उससे ज्यादा खूबसूरत हमें कोई नहीं लगता। इसी बात के मद्देनजर तो यह लाइन लिखी गई है, Najar Na Lag Jaye Janu, Thought Ye Ghabaraye Shanu… गाना तो Bollywood का है लेकिन लिखा Punjabi में गया है। ये एक Romantic Song है। लेकिन फिर भी हम इसे Best Romantic Song नहीं कह सकते पर गाना आपको प्यार के मीठा एहसास से जरूर भिगो देगा।
Details
- Song Title: नजर ना लग जाए
- Singer: ऐश किंग
- Lyrics: वायु
- Music: सचिन-जिगर
- Movie: स्त्री
- Staring: राजकुमार राओ, श्रद्धा कपूर
- Label: T-Series
Lyrics
गोरिये तू किन्नी गोरी है
तू ज़मीन पे चाँद की जोड़ी है
बुरी ये बड़ी बुरी है
दुनिया की नीयत छोरीये
नज़र ना लग जाए जानू
थॉट ये घबराए सानु (×2)
हो सिल्की कुर्ती ये
जो तू पहन के आज तू निकली है
हल्की सी तू मुड़ती है
घूम जाए मार्केट छोरिये
नजर न लग जाये जानू
थॉट ये घबराए छोरिये सानु
ओ.. माथे पे गोरे, काला टीका बना ले मुझको
तुझको बलाओं से बचा लूं
है धुप ये ज़माना
ओस की बूँद है तू
पलकों की छाओं में छुपा लूं..
ओ.. गोरिये ये मेरी थ्योरी है
की ये तेरी मेरी लीड में स्टोरी है
सॉरी ये खुद सॉरी है
है जो बीच अपने दूरी ये
नज़र ना लग जाए जानू
थॉट ये तड़पाये सानु (×2)
गोरिये तू किन्नी गोरी है
तू ज़मीन पे चाँद की जोड़ी है
बुरी ये बड़ी बुरी है
दुनिया की नीयत छोरीये
नज़र ना लग जाए जानू
थॉट ये घबराए सानु (×2)