तेरा चेहरा Lyrics और Review – सनम तेरी कसम

sanam-teri-kasam-tera-chehra-lyrics-and-review-in-hindi

Sanam Teri Kasam romantic love story film है। इस फ़िल्म के सभी गाने काफी अच्छे है। फिल्म सनम तेरी कसम एक ऐसी कहानी है। जिसमें प्यार के लिए तड़प, क़ुर्बानी, कशिश और गहरे जज्बात हैं। इस लेख में आप इसी फिल्म के गीत तेरा चेहरा जब नजर आए के Lyrics और समीक्षा (Review) को पढ़ेंगे। फिल्म के कुछ दृश्य वाकई जज्बाती बना देते हैं। सारू और इंदर की भूमिकाओं को मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे ने बहुत अच्छे से निभाया है।

Tera Chehra Song को Arijit Singh ने गाया है। अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में बहुत सारी बेहतरीन गीतों को गाया है जिसमे से तेरा चेहरा गीत भी काफी मशहूर गाना है। Sanam Teri Kasam film के सभी गाने का संगीत Himesh Reshammiya ने दिए हैं। Tera Chehra song Lyrics के लेेेखक Shabbir Ahmad है। तेरा चेहरा लिरिक्स पढ़ने से पहले song review करते हैं।

Review

अब तेरा चेहरा गाने की समीक्षा करते हैं। शब्बीर अहमद के लिखी ये गीत अरिजीत सिंह की आवाज़ में एक अलग ही मिसाल पेश करती है। तेरा चेहरा गाने के बोल में प्यार में तड़प की इन्तेहाँ को दर्शाता है, जो बेहद खूबसूरत है। प्रेम की इतनी सुन्दर अभिव्यक्ति को अरिजीत के रोमांटिक और संवेदनशील प्रतिपादन के रूप में पेश किया है। ये गीत किसी भी प्रेमियों का दिल पिघला सकता है। इसी फिल्म का सनम तेरी कसम गाना भी ऐसा ही है।

गाने का फिल्मांकन कमजोर है। Tera Chehra Jab Nazar Aaye Lyrics के साथ अच्छा सामंजस्य नहीं बैठता। रोना-धोना तो समझ आता है। लेकिन तब में बैठकर रोना कुछ समझ नहीं आता। इन दोनों कलाकारों ने प्यार के लिए तड़प को अच्छे निभाया है या फिर यूं कहें कि दोनों की केमिस्ट्री अच्छी लगी है। कुल मिलाकर गाना सभी सच्चे आशिकों के दिल तक पहुंचने वाला है।

Details

  • Singer – Arijit Singh
  • Music – Himesh Reshammiya
  • Lyrics – Shabbir Ahmed
  • Movie – Sanam Teri Kasam
  • Starring – Harshvardhan Rane & Mawra Hocane
  • Label – Eros

Lyrics

मेरी बेचैनीयों को
चैन मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
तेरा चेहरा जब नजर आए

मेरे दीवानेपन को
सब्र मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो ना आंखों से
भीगा भीगा प्यार बह जाता है

मेरी तन्हाइयों को नूर मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
तेरा चेहरा जब नजर आए

मैं रात दिन ये दुआ करूं
तेरे लिए मैं जियूं मरूं
चारो पहर तुझे देखा करूं
मेरा जहां ये तुझपे फना करूं।

ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो ना होंठो पे तेरा एहसास
रह जाता हैं

मेरे हर रास्तें को
मंज़िल मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
तेरा चेहरा जब नजर आए

बैरंग हवाएं मुझे न जाने
दे गई सदा क्यूं अभी अभी
है सरफ़रोशी ये आशिकी भी
जाएगी जां मेरी इसमे कभी

ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो न हर लम्हा तेरी दास्तां
कह जाता है

मेरी हर एक तड़प को
सुकून मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
तेरा चेहरा जब नजर आए

Video

More Songs Of Arijit Singh

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेरा चेहरा Lyrics और Review – सनम तेरी कसम

sanam-teri-kasam-tera-chehra-lyrics-and-review-in-hindi

Sanam Teri Kasam romantic love story film है। इस फ़िल्म के सभी गाने काफी अच्छे है। फिल्म सनम तेरी कसम एक ऐसी कहानी है। जिसमें प्यार के लिए तड़प, क़ुर्बानी, कशिश और गहरे जज्बात हैं। इस लेख में आप इसी फिल्म के गीत तेरा चेहरा जब नजर आए के Lyrics और समीक्षा (Review) को पढ़ेंगे। फिल्म के कुछ दृश्य वाकई जज्बाती बना देते हैं। सारू और इंदर की भूमिकाओं को मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे ने बहुत अच्छे से निभाया है।

Tera Chehra Song को Arijit Singh ने गाया है। अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में बहुत सारी बेहतरीन गीतों को गाया है जिसमे से तेरा चेहरा गीत भी काफी मशहूर गाना है। Sanam Teri Kasam film के सभी गाने का संगीत Himesh Reshammiya ने दिए हैं। Tera Chehra song Lyrics के लेेेखक Shabbir Ahmad है। तेरा चेहरा लिरिक्स पढ़ने से पहले song review करते हैं।

Review

अब तेरा चेहरा गाने की समीक्षा करते हैं। शब्बीर अहमद के लिखी ये गीत अरिजीत सिंह की आवाज़ में एक अलग ही मिसाल पेश करती है। तेरा चेहरा गाने के बोल में प्यार में तड़प की इन्तेहाँ को दर्शाता है, जो बेहद खूबसूरत है। प्रेम की इतनी सुन्दर अभिव्यक्ति को अरिजीत के रोमांटिक और संवेदनशील प्रतिपादन के रूप में पेश किया है। ये गीत किसी भी प्रेमियों का दिल पिघला सकता है। इसी फिल्म का सनम तेरी कसम गाना भी ऐसा ही है।

गाने का फिल्मांकन कमजोर है। Tera Chehra Jab Nazar Aaye Lyrics के साथ अच्छा सामंजस्य नहीं बैठता। रोना-धोना तो समझ आता है। लेकिन तब में बैठकर रोना कुछ समझ नहीं आता। इन दोनों कलाकारों ने प्यार के लिए तड़प को अच्छे निभाया है या फिर यूं कहें कि दोनों की केमिस्ट्री अच्छी लगी है। कुल मिलाकर गाना सभी सच्चे आशिकों के दिल तक पहुंचने वाला है।

Details

  • Singer – Arijit Singh
  • Music – Himesh Reshammiya
  • Lyrics – Shabbir Ahmed
  • Movie – Sanam Teri Kasam
  • Starring – Harshvardhan Rane & Mawra Hocane
  • Label – Eros

Lyrics

मेरी बेचैनीयों को
चैन मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
तेरा चेहरा जब नजर आए

मेरे दीवानेपन को
सब्र मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो ना आंखों से
भीगा भीगा प्यार बह जाता है

मेरी तन्हाइयों को नूर मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
तेरा चेहरा जब नजर आए

मैं रात दिन ये दुआ करूं
तेरे लिए मैं जियूं मरूं
चारो पहर तुझे देखा करूं
मेरा जहां ये तुझपे फना करूं।

ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो ना होंठो पे तेरा एहसास
रह जाता हैं

मेरे हर रास्तें को
मंज़िल मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
तेरा चेहरा जब नजर आए

बैरंग हवाएं मुझे न जाने
दे गई सदा क्यूं अभी अभी
है सरफ़रोशी ये आशिकी भी
जाएगी जां मेरी इसमे कभी

ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो न हर लम्हा तेरी दास्तां
कह जाता है

मेरी हर एक तड़प को
सुकून मिल जाये
तेरा चेहरा जब नजर आए
तेरा चेहरा जब नजर आए

Video

More Songs Of Arijit Singh

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *