वजह तुम हो Lyrics और Review – Title Song | तुलसी कुमार, अल्तमाश फरीदी

इस पोस्ट में आप 2016 में Release हुई फिल्म वजह तुम हो का Wajah Tum Ho Lyrics (Title Song) And Review पढ़ने वाले हैं। जिसे Tulsi Kumar और Altamash Faridi ने साथ में गाया है। आपको बता दे की Tulsi Kumar, T-Series के मालिक Gulshan Kumar की बेटी है। इनकी एक बहन भी है जिनका नाम Khushali Kumar है और वो एक Fashion Designer, Model है। Altamash Faridi 2012 से bollywood में सक्रिय है और इन्होंने Agent Vinod से शुरुआत की थी।

Wajah Tum Ho Lyrics Manoj Muntashir जी ने लिखे जिसे संगीबद्ध किया है Mithoon जी ने। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें Sharman Joshi, Gurmeet Chaudhary, Sana Khan, Rajneesh Duggal और Sherlyn Chopra ने काम किया था। जेएचएफडी जी Wajah Tum Ho film direct किया है। Wajah Tum Ho Song Lyrics पढ़ने से पहले Review पढ़ लेते हैं।

Review:

Wajah Tum Ho Title Song Lyrics बहुत अच्छा है, बहुत प्यारा है। गाने के बोल को इसके संगीत ने और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है। गाने का मतलब अपने प्रेमी को ये बताना है कि मेरे अंदर जो भी बदलाव हो रहे हैं उसकी वजह तुम हो। Tulsi Kumar की आवाज में गाना और भी ज्यादा अच्छा लगता है और Altamash Faridi ने भी तुलसी का अच्छा साथ निभाया है।

tulsi-kumar-wajah-tum-ho-lyrics-title-song

अब अब बात करते हैं फिल्मांकन की तो गाने में खूबसूरत location दिखाई देंगे मगर दृश्यों में कोई जान नहीं दिखेगी। इसमें एक भी दृश्य में lipring (गाने को गाना) नहीं दिखाई देगी और पूरा गाना ठूंसे हुए प्रणय दृश्यों से भरा पड़ा है।

इतने प्यारे गाने में प्यार भरे नोकझोंक वाले दृश्य होने चाहिए थे। मगर सिर्फ प्रणय दृश्यों से गाने के मूल को बर्बाद कर दिया गया है। गाना सिर्फ सुनने में ही अच्छा है देखने में।

Details:

  • Singer: Altamash Faridi, Tulsi Kumar
  • Lyrics: Manoj Muntashir
  • Music: Mithoon
  • Movie: Wajah Tum Ho
  • Starring: Sana Khan, Gurmeet Choudhary
  • Label: T-Series

Lyrics:

हम जो हर मौसम पे मरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
हम जो शेर-ओ-शायरी करने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो

बिखरे बिखरे से थे हम पहले
अब सँवारने लगे
तुम्हारी गलियों से रोजाना
जो हम गुजरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो (×2)

ऐसे पहले ना थे
जैसे हैं हम आज कल (×2)
तुम्हारे शिवा किसी और से
हैं मिलते कम आज कल (×2)
ज़रा ज़रा से हम बदलने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो (×2)
हम्म… हम्म… हो… हो…

ढूंढो जब मैं तुझे
तू मेरे अंदर ही मिले (×2)
कहां पे तू हो शुरू
कहां मैं खत्म पता ना चले (×2)
बेतहाशा हम इश्क करने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो

बिखरे बिखरे से थे हम पहले
अब सँवारने लगे
तुम्हारी गलियों से रोजाना
जो हम गुजरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो (×2)
हम्म… हम्म… हो… हो…

Video

More Related Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वजह तुम हो Lyrics और Review – Title Song | तुलसी कुमार, अल्तमाश फरीदी

इस पोस्ट में आप 2016 में Release हुई फिल्म वजह तुम हो का Wajah Tum Ho Lyrics (Title Song) And Review पढ़ने वाले हैं। जिसे Tulsi Kumar और Altamash Faridi ने साथ में गाया है। आपको बता दे की Tulsi Kumar, T-Series के मालिक Gulshan Kumar की बेटी है। इनकी एक बहन भी है जिनका नाम Khushali Kumar है और वो एक Fashion Designer, Model है। Altamash Faridi 2012 से bollywood में सक्रिय है और इन्होंने Agent Vinod से शुरुआत की थी।

Wajah Tum Ho Lyrics Manoj Muntashir जी ने लिखे जिसे संगीबद्ध किया है Mithoon जी ने। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें Sharman Joshi, Gurmeet Chaudhary, Sana Khan, Rajneesh Duggal और Sherlyn Chopra ने काम किया था। जेएचएफडी जी Wajah Tum Ho film direct किया है। Wajah Tum Ho Song Lyrics पढ़ने से पहले Review पढ़ लेते हैं।

Review:

Wajah Tum Ho Title Song Lyrics बहुत अच्छा है, बहुत प्यारा है। गाने के बोल को इसके संगीत ने और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है। गाने का मतलब अपने प्रेमी को ये बताना है कि मेरे अंदर जो भी बदलाव हो रहे हैं उसकी वजह तुम हो। Tulsi Kumar की आवाज में गाना और भी ज्यादा अच्छा लगता है और Altamash Faridi ने भी तुलसी का अच्छा साथ निभाया है।

tulsi-kumar-wajah-tum-ho-lyrics-title-song

अब अब बात करते हैं फिल्मांकन की तो गाने में खूबसूरत location दिखाई देंगे मगर दृश्यों में कोई जान नहीं दिखेगी। इसमें एक भी दृश्य में lipring (गाने को गाना) नहीं दिखाई देगी और पूरा गाना ठूंसे हुए प्रणय दृश्यों से भरा पड़ा है।

इतने प्यारे गाने में प्यार भरे नोकझोंक वाले दृश्य होने चाहिए थे। मगर सिर्फ प्रणय दृश्यों से गाने के मूल को बर्बाद कर दिया गया है। गाना सिर्फ सुनने में ही अच्छा है देखने में।

Details:

  • Singer: Altamash Faridi, Tulsi Kumar
  • Lyrics: Manoj Muntashir
  • Music: Mithoon
  • Movie: Wajah Tum Ho
  • Starring: Sana Khan, Gurmeet Choudhary
  • Label: T-Series

Lyrics:

हम जो हर मौसम पे मरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो
हम जो शेर-ओ-शायरी करने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो

बिखरे बिखरे से थे हम पहले
अब सँवारने लगे
तुम्हारी गलियों से रोजाना
जो हम गुजरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो (×2)

ऐसे पहले ना थे
जैसे हैं हम आज कल (×2)
तुम्हारे शिवा किसी और से
हैं मिलते कम आज कल (×2)
ज़रा ज़रा से हम बदलने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो (×2)
हम्म… हम्म… हो… हो…

ढूंढो जब मैं तुझे
तू मेरे अंदर ही मिले (×2)
कहां पे तू हो शुरू
कहां मैं खत्म पता ना चले (×2)
बेतहाशा हम इश्क करने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो

बिखरे बिखरे से थे हम पहले
अब सँवारने लगे
तुम्हारी गलियों से रोजाना
जो हम गुजरने लगे
वजह तुम हो, वजह तुम हो (×2)
हम्म… हम्म… हो… हो…

Video

More Related Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *