इश्क मुबारक Lyrics और Review – तुम बिन 2 | अरिजीत सिंह

इस post में हम आपको movie Tum Bin 2 के Superhit Song Ishq Mubarak Lyrics and Review देंगे। इस बेहद खूबसूरत गाने को गाने वाले गायक का नाम Arijit Singh है। इसके लेखक Lyricstist Manoj Muntashir है। गाने का music Ankit Tiwari ने दिया है। इस फिल्म में काम करने वाले मुख्य कलाकारों के नाम Aditya Seal और Neha Sharma है।

Tum Bin 2 film, 2001 में आई Tum Bin movie का Sequel है। इन दोनों ही फिल्मों को director Anubhav Sinha जी मे direct किया है। और कहानी भी अनुभव सिन्हा ने लिखा है। Arijit Singh Ishq Mubarak lyrics in Hindi पढ़ने से पहले, Ishq Mubarak song review पढ़ लेते हैं।

Review:

यह एक Romantic और Love Song है। और नए-नए प्यार में पड़े हुए जोड़े को समर्पित कर के बनाया गया है। इसका music क़व्वाली touch लिए हुए है। इस गाने के हर बोल के, कुछ न कुछ मतलब निकलते है। लिहाजा इसके lyrics काफी खूबसूरत है। अदाकारा Neha Sharma और Aditya Seal प्रेमी जोड़े के रूप में अभिनय किया है। इसके फिल्मांकन में काफी दृश्य, film का हिस्सा है। और काफी सारे दृश्य प्यार को परवान चढ़ाने के लिए बनाए गए हैं। अरिजीत सिंह इस गाने को काफी खूबसूरती से गाया है। यह एक ऐसा गाना है। जो हर किसी को पसंद आ सकता है।

tum-bin-2-Arijit-Singh-Ishq-Mubarak-Lyrics

Details:

  • Singer – Arijit Singh
  • Music – Ankit Tiwari
  • Lyrics – Manoj Muntazir
  • Staring – Aditya Seal, Neha Sharma
  • Song Release – 7 October 2016
  • Movie – Tum Bin 2
  • Lable – T-Series

Lyrics:

इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक (×2)

तेरी बारिशें भिगाये मुझे
तेरी हवायें बहाये मुझे
पाव तले मेरे
जमीने चल पड़ी

ऐसा तो कभी हुआ ही नही

ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है (×2)

इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक (×2)

ऐसा लगता है क्यूं
तेरी आँखें जैसे
आंखों में मेरी रह गयी

कभी पहले मैंने न सुनी जो
ऎसी बातें कह गयी
तू ही तू है जो हर तऱफ मेरे
तो तुझसे परे मैं जाऊं कहां

मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ए मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है

जहां पहले पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है

जिस शहर से जाके लौटा ना मैं कभी
लापता सा मिल जाऊं कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा

ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है (×2)

इश्क़ मुबारक रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक रंग मुबारक (×2)

इश्क़ मुबारक…

Video

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इश्क मुबारक Lyrics और Review – तुम बिन 2 | अरिजीत सिंह

इस post में हम आपको movie Tum Bin 2 के Superhit Song Ishq Mubarak Lyrics and Review देंगे। इस बेहद खूबसूरत गाने को गाने वाले गायक का नाम Arijit Singh है। इसके लेखक Lyricstist Manoj Muntashir है। गाने का music Ankit Tiwari ने दिया है। इस फिल्म में काम करने वाले मुख्य कलाकारों के नाम Aditya Seal और Neha Sharma है।

Tum Bin 2 film, 2001 में आई Tum Bin movie का Sequel है। इन दोनों ही फिल्मों को director Anubhav Sinha जी मे direct किया है। और कहानी भी अनुभव सिन्हा ने लिखा है। Arijit Singh Ishq Mubarak lyrics in Hindi पढ़ने से पहले, Ishq Mubarak song review पढ़ लेते हैं।

Review:

यह एक Romantic और Love Song है। और नए-नए प्यार में पड़े हुए जोड़े को समर्पित कर के बनाया गया है। इसका music क़व्वाली touch लिए हुए है। इस गाने के हर बोल के, कुछ न कुछ मतलब निकलते है। लिहाजा इसके lyrics काफी खूबसूरत है। अदाकारा Neha Sharma और Aditya Seal प्रेमी जोड़े के रूप में अभिनय किया है। इसके फिल्मांकन में काफी दृश्य, film का हिस्सा है। और काफी सारे दृश्य प्यार को परवान चढ़ाने के लिए बनाए गए हैं। अरिजीत सिंह इस गाने को काफी खूबसूरती से गाया है। यह एक ऐसा गाना है। जो हर किसी को पसंद आ सकता है।

tum-bin-2-Arijit-Singh-Ishq-Mubarak-Lyrics

Details:

  • Singer – Arijit Singh
  • Music – Ankit Tiwari
  • Lyrics – Manoj Muntazir
  • Staring – Aditya Seal, Neha Sharma
  • Song Release – 7 October 2016
  • Movie – Tum Bin 2
  • Lable – T-Series

Lyrics:

इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक (×2)

तेरी बारिशें भिगाये मुझे
तेरी हवायें बहाये मुझे
पाव तले मेरे
जमीने चल पड़ी

ऐसा तो कभी हुआ ही नही

ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है (×2)

इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक (×2)

ऐसा लगता है क्यूं
तेरी आँखें जैसे
आंखों में मेरी रह गयी

कभी पहले मैंने न सुनी जो
ऎसी बातें कह गयी
तू ही तू है जो हर तऱफ मेरे
तो तुझसे परे मैं जाऊं कहां

मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ए मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है

जहां पहले पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है

जिस शहर से जाके लौटा ना मैं कभी
लापता सा मिल जाऊं कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा

ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है (×2)

इश्क़ मुबारक रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक रंग मुबारक (×2)

इश्क़ मुबारक…

Video

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *