तू इतनी खूबसूरत है Lyrics और Review – बरखा | राहत फतेह अली खान

इस लेख में आप जानेंगे 2015 में आई फ़िल्म बरखा (Barkha) के एक गीत Tu Itni Khubsurat Hai Lyrics and Review और इस गीत से जुड़े कुछ तथ्य और जानकरी के साथ। तू इतनी खूबसूरत है गाना एक प्रेम भरा गीत है। इस गाने को बॉलीवुड पार्श्वगायक राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने गाया है। आपको बता दे कि इस गीत को जुबीन नौटियाल (Jubeen Nautiual) और प्रकृति कक्कड़ (Prakriti Kakkad) इसका अलग संस्करण गा चुके हैं। Rahat Fateh Ali Khan Tu Itni Khubsurat Hai Song.

राहत फतेह अली खान एक पाकिस्तानी गायक है। राहत भी मुख्य रूप से सूफी गीतकार हैं। कव्वाली के अलावा वह गजल भी गाते हैं। राहत भारतीय फिल्म उद्योग बालीवुड के एक जाने माने पार्श्वगायक हैं।

इस गीत में संगीत अमजद और नदीम (Amjad-Nadeem) जी ने दिए है। आपको बता दें, अमजद नज़ाकत अली खान और नदीम नज़ाकत अली खान बॉलीवुड में संगीत कलाकार हैं। तू इतनी खूबसूरत है लिरिक्स को शादाब अख्तर जी ने लिखा है। इस गाने में अभिनय सारा लॉरेन (Sara Loren) और प्रियांशु (Priyanshu) ने किया है। आइये पढ़ते हैं Tu Itni Khubsurat Hai Song Review.

Review

Tu Itni Khubsurat Hai Song को director शादाब मिर्जा (Shadab Mirza) ने बहुत ही खूबसूरती से निर्देशित किया है। इसमें आपको बहुत ही अच्छे अच्छे romantic seen देखने को मिलते हैं और पूरी कहानी प्यार होने से लेकर शादी होने तक की है।

Tu-itni-khubsurat-hai-lyrics-and-review-in-hindi

गाने का best part राहत फतेह अली खान की आवाज़ ही है। उनके हर गाने में एहसास और गहराई भरी हुई होती है। इस गाने को सुनकर भी आपको प्यार का वही एहसास और वही गहराई महसूस होगा बस संगीत कहीं कहीं पर अपने एहसास को खो देता है बाकी सब ठीक है।

गाने में बहुत अच्छे romantic seen होने के बावजूद, ये दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम नहीं है लेकिन अगर आप Tu Itni Khubsoorat Hai गाने को सुन रहे हैं तो आप ज़रूर प्यार के मीठे एहसास में खो जाएंगे।

Details:

  • Singer: Rahat Fateh Ali Khan
  • Movie: Barkha
  • Music: Amjad-Nadeem
  • Lyrics: Shadab Akhtar
  • Label: Zee Music Company

Lyrics

आ…
तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे

तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे
मुक़म्मल इश्क़ हो मेरा
ज़रा सा प्यार तो दे दे
फ़लक कदमों पे आ झुके
हसीं लम्हात वो दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वो दे दे
तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे
तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे

तू ही शामिल रहा दुआ में मेरी
नाम तेरा रहा ज़ुबां पे मेरी
ज़िक्र तेरा ज़िक्र तेरी हर घड़ी दिल में मेरे

फ़लक कदमों पे आ झुके
हसीं लम्हात वो दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वो दे दे
तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे
तू इतनी खूबसूरत है फिदा दीदार पे तेरे

इश्क़ की दास्तां जुदा है मेरी
तू ही दोनों जहां बाखुदा है मेरी
यार मेरे सिर्फ तेरी तिश्नगी लब पे मेरे

फ़लक कदमों पे आ झुके
हसीं लम्हात वो दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वो दे दे
तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे

तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे
मुक़म्मल इश्क़ हो मेरा
ज़रा सा प्यार तो दे दे

फ़लक कदमों पे आ झुके
हसीं लम्हात वो दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वो दे दे
तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे

तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे
तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे

Video

Songs Of Rahat Fateh Ali Khan

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तू इतनी खूबसूरत है Lyrics और Review – बरखा | राहत फतेह अली खान

इस लेख में आप जानेंगे 2015 में आई फ़िल्म बरखा (Barkha) के एक गीत Tu Itni Khubsurat Hai Lyrics and Review और इस गीत से जुड़े कुछ तथ्य और जानकरी के साथ। तू इतनी खूबसूरत है गाना एक प्रेम भरा गीत है। इस गाने को बॉलीवुड पार्श्वगायक राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने गाया है। आपको बता दे कि इस गीत को जुबीन नौटियाल (Jubeen Nautiual) और प्रकृति कक्कड़ (Prakriti Kakkad) इसका अलग संस्करण गा चुके हैं। Rahat Fateh Ali Khan Tu Itni Khubsurat Hai Song.

राहत फतेह अली खान एक पाकिस्तानी गायक है। राहत भी मुख्य रूप से सूफी गीतकार हैं। कव्वाली के अलावा वह गजल भी गाते हैं। राहत भारतीय फिल्म उद्योग बालीवुड के एक जाने माने पार्श्वगायक हैं।

इस गीत में संगीत अमजद और नदीम (Amjad-Nadeem) जी ने दिए है। आपको बता दें, अमजद नज़ाकत अली खान और नदीम नज़ाकत अली खान बॉलीवुड में संगीत कलाकार हैं। तू इतनी खूबसूरत है लिरिक्स को शादाब अख्तर जी ने लिखा है। इस गाने में अभिनय सारा लॉरेन (Sara Loren) और प्रियांशु (Priyanshu) ने किया है। आइये पढ़ते हैं Tu Itni Khubsurat Hai Song Review.

Review

Tu Itni Khubsurat Hai Song को director शादाब मिर्जा (Shadab Mirza) ने बहुत ही खूबसूरती से निर्देशित किया है। इसमें आपको बहुत ही अच्छे अच्छे romantic seen देखने को मिलते हैं और पूरी कहानी प्यार होने से लेकर शादी होने तक की है।

Tu-itni-khubsurat-hai-lyrics-and-review-in-hindi

गाने का best part राहत फतेह अली खान की आवाज़ ही है। उनके हर गाने में एहसास और गहराई भरी हुई होती है। इस गाने को सुनकर भी आपको प्यार का वही एहसास और वही गहराई महसूस होगा बस संगीत कहीं कहीं पर अपने एहसास को खो देता है बाकी सब ठीक है।

गाने में बहुत अच्छे romantic seen होने के बावजूद, ये दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम नहीं है लेकिन अगर आप Tu Itni Khubsoorat Hai गाने को सुन रहे हैं तो आप ज़रूर प्यार के मीठे एहसास में खो जाएंगे।

Details:

  • Singer: Rahat Fateh Ali Khan
  • Movie: Barkha
  • Music: Amjad-Nadeem
  • Lyrics: Shadab Akhtar
  • Label: Zee Music Company

Lyrics

आ…
तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे

तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे
मुक़म्मल इश्क़ हो मेरा
ज़रा सा प्यार तो दे दे
फ़लक कदमों पे आ झुके
हसीं लम्हात वो दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वो दे दे
तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे
तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे

तू ही शामिल रहा दुआ में मेरी
नाम तेरा रहा ज़ुबां पे मेरी
ज़िक्र तेरा ज़िक्र तेरी हर घड़ी दिल में मेरे

फ़लक कदमों पे आ झुके
हसीं लम्हात वो दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वो दे दे
तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे
तू इतनी खूबसूरत है फिदा दीदार पे तेरे

इश्क़ की दास्तां जुदा है मेरी
तू ही दोनों जहां बाखुदा है मेरी
यार मेरे सिर्फ तेरी तिश्नगी लब पे मेरे

फ़लक कदमों पे आ झुके
हसीं लम्हात वो दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वो दे दे
तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे

तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे
मुक़म्मल इश्क़ हो मेरा
ज़रा सा प्यार तो दे दे

फ़लक कदमों पे आ झुके
हसीं लम्हात वो दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वो दे दे
तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे

तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे
तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे

Video

Songs Of Rahat Fateh Ali Khan

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *