मेरे लिए तुम काफी हो Lyrics और Review – शुभ मंगल ज्यादा सावधान

mere-liye-tumk-kaafi-ho-lyrics-in-hindi

Mere Liye Tum Kaafi Ho Song Lyrics and Review from Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie: मेरे लिए तुम काफी हो Bollywood Movie शुभ मंगल ज़्यादा सावधान का दूसरा सॉन्ग है। यह एक बहुत सुन्दर Love Song है। इस गाने में ये खास बात कि इसे खुद आयुष्मान खुराना ने गाया है। इस film के मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता है। Mere Liye Tum Kaafi Ho Lyrics वायु ने लिखें है तथा संगीत तनिष्क बागची का है।

Review

Mere Liye Tum Kaafi Ho Song Review

Details

  • Song Title: मेरे लिए तुम काफी हो
  • Singer: आयुष्मान खुराना
  • Lyrics: वायु (Vayu)
  • Music: तनिष्क बागची – वायु (Vayu)
  • Movie: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान
  • Starring: आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता
  • Label: T-Series

Lyrics

तेरी मेरी ऐसी जुड़ गयी कहानी
के जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी
मुझे आगे तेरे साथ बहना है

जाना तुम्हे तो है ये बात जानी के
ये जिन्दगी कैसे बनती सुहानी
मुझे हर पल तेरे साथ रहना है

तुम कुछ अधूरे से
हम भी कुछ आधे
आधा आधा हम जो दोनों मिला दे
तो बन जाएगी अपनी एक जिन्दगानी

ये दुनिया मिले न मिले हम को
खुशियां भगा देगीं हर गम को
तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो

मेरे लिए तुम काफी हो (x3)

एक आसमां के हैं हम दो सितारे
के टकराते है टूटते जाते है बेचारे
मुझे तुमसे पर ये कहना है

चक्के जो दो साथ चलते हैं थोड़े तो
घिसने रगड़ ने में छीलते हैं थोड़े
पर यूँ ही तो कटते हैं कच्चे किनारे

ये दिल जो ढला तेरी आदत में
शामिल किया हैं इबादत में
थोड़ी खुदा से भी माफ़ी हो

मेरे लिए तुम काफी हो (×3)

मेरे लिए तुम काफी हो

Video

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरे लिए तुम काफी हो Lyrics और Review – शुभ मंगल ज्यादा सावधान

mere-liye-tumk-kaafi-ho-lyrics-in-hindi

Mere Liye Tum Kaafi Ho Song Lyrics and Review from Shubh Mangal Zyada Saavdhan movie: मेरे लिए तुम काफी हो Bollywood Movie शुभ मंगल ज़्यादा सावधान का दूसरा सॉन्ग है। यह एक बहुत सुन्दर Love Song है। इस गाने में ये खास बात कि इसे खुद आयुष्मान खुराना ने गाया है। इस film के मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता है। Mere Liye Tum Kaafi Ho Lyrics वायु ने लिखें है तथा संगीत तनिष्क बागची का है।

Review

Mere Liye Tum Kaafi Ho Song Review

Details

  • Song Title: मेरे लिए तुम काफी हो
  • Singer: आयुष्मान खुराना
  • Lyrics: वायु (Vayu)
  • Music: तनिष्क बागची – वायु (Vayu)
  • Movie: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान
  • Starring: आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता
  • Label: T-Series

Lyrics

तेरी मेरी ऐसी जुड़ गयी कहानी
के जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी
मुझे आगे तेरे साथ बहना है

जाना तुम्हे तो है ये बात जानी के
ये जिन्दगी कैसे बनती सुहानी
मुझे हर पल तेरे साथ रहना है

तुम कुछ अधूरे से
हम भी कुछ आधे
आधा आधा हम जो दोनों मिला दे
तो बन जाएगी अपनी एक जिन्दगानी

ये दुनिया मिले न मिले हम को
खुशियां भगा देगीं हर गम को
तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो

मेरे लिए तुम काफी हो (x3)

एक आसमां के हैं हम दो सितारे
के टकराते है टूटते जाते है बेचारे
मुझे तुमसे पर ये कहना है

चक्के जो दो साथ चलते हैं थोड़े तो
घिसने रगड़ ने में छीलते हैं थोड़े
पर यूँ ही तो कटते हैं कच्चे किनारे

ये दिल जो ढला तेरी आदत में
शामिल किया हैं इबादत में
थोड़ी खुदा से भी माफ़ी हो

मेरे लिए तुम काफी हो (×3)

मेरे लिए तुम काफी हो

Video

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Songs

More Stuff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *