मेरा प्यार तेरा प्यार Lyrics और Review – जलेबी | अरिजीत सिंह

आज के पोस्ट में आप Movie Jalebi का Mera Pyar Tera Pyar Lyrics And Review पढ़ेंगे। Sony Music India द्वारा प्रस्तुत मेरा प्यार तेरा प्यार गाने को Singer Arijit Singh ने अपने मधुर आवाज में गाया है। इस Song के लेखक Rashmi Virag जी ने लिखें है। मेरा प्यार तेरा प्यार गाना में संगीत Jeet Gannguli जी ने दिए है। इस गीत में अदाकारी करने वाले Varun Mitra Jalebi से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं और Rhea Chakraborty ने इनका साथ दिया है।

जलेबी एक Romantic Drama film है। जिसे पुष्पदीप भारद्वाज द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। दोस्तो आपको बता दे कि Jalebi film दरअसल एक बंगाली movie प्रकटन का रीमेक है। यह फ़िल्म 12 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में Release होने वाली है। आइये जानते है मेरा प्यार तेरा प्यार गाने का हिंदी रिव्यू।

Review:

जब आप सिर्फ इस गाने को सुनेंगे। तो आपको ऐसा लगेगा कि एक लड़का, अपनी प्रेमिका के पास बैठकर उससे मुस्कुराते हुए कहता है, मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे लेकिन इस गाने का फिल्मांकन बिल्कुल उल्टा है। इस गाने के फिल्मांकन में sad song बना दिया गया है। जबकि इस गाने के बोल रोमांटिक है। अभी फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिर भी जो थोड़े बहुत दृश्य नजर आ रहे हैं। वो यही बात कहते हैं कि नायक-नायिका के कुछ नाराजगी चल रही है। दोनों एक दूसरे के प्यारे पलों को याद करते हैं।

Mera-pyar-tera-pyar-lyrics-and-review

अब गाने के बोल लिरक्स के बारे में बात करते हैं जिसे रश्मि विराग ने लिखा है। गाने में हर एक शब्द काफी सोच समझकर और खूबसूरती से इसतेमाल लिखा गया है। हर एक पंक्ति (लाइन) का बहुत खूबसूरत मतलब निकलता है कहीं कोई भी शब्द ठूंसा हुआ या बेवजह नहीं लगता। इसके बोल से ये संदेश मिलता है कि, जब दो लोग एक हो जाते हैं तो कुछ भी सिर्फ एक का नहीं होता, दोनों का होता है।

फिलहाल तो आपको मेरा प्यार तेरा प्यार गाना सुनने में अच्छा ना लगे, लेकिन सुनने में प्यार का गहरा एहसास होगा। Arijit Singh songs की यही खासियत होती है कि उनके हर गाने में आपको भावनाओं का गहरा एहसास मिलता है, जो कि आज कल के गानों में कम होता है।

Details:

  • SongMera Pyar Tera Pyar
  • SingerArijit Singh
  • MusicJeet Gannguli
  • LyricsRashmi Virag
  • MovieJalebi
  • StarringVarun Mitra and Rhea Chakraborty
  • LableSony Music Company

Lyrics:

मैं जितना तुम्हें देखूं
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं
मन ये ना भरे

इन आँखों में छलकता है
मेरा प्यार तेरा प्यार
कहीं तुझ में धड़कता है
मेरा प्यार तेरा प्यार

मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार

मैं जितना तुम्हें देखूं
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं
मन ये ना भरे

थोड़ा सा मेरा है थोड़ा तुम्हारा
मिलाजुला सा ये ख्वाब हमारा
एक मीठी धुन्न सुनाई
दे रही है आज कल
हंस के सारे ग़म हमारे
देगा खुशियों में बदल
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार

मैं जितना तुम्हें देखूं
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं
मन ये ना भरे

कोई नहीं सौ साल जिया है
प्यार मगर कायम रहता है
धुप खुशबू और हवाएं
बनके ये रह जायेगा
बाद अपने भी हमारे
ये जहाँ महकाएगा
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार

मैं जितना तुम्हें देखूं
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं
मन ये ना भरे

Video

More Stuff

2 Comments

  • Batien ye kabhi na ki lyrics ki tarah koi dushra gana

  • बहुत अच्छी गाना हैं । सुन कर सुकून मिलती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरा प्यार तेरा प्यार Lyrics और Review – जलेबी | अरिजीत सिंह

आज के पोस्ट में आप Movie Jalebi का Mera Pyar Tera Pyar Lyrics And Review पढ़ेंगे। Sony Music India द्वारा प्रस्तुत मेरा प्यार तेरा प्यार गाने को Singer Arijit Singh ने अपने मधुर आवाज में गाया है। इस Song के लेखक Rashmi Virag जी ने लिखें है। मेरा प्यार तेरा प्यार गाना में संगीत Jeet Gannguli जी ने दिए है। इस गीत में अदाकारी करने वाले Varun Mitra Jalebi से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं और Rhea Chakraborty ने इनका साथ दिया है।

जलेबी एक Romantic Drama film है। जिसे पुष्पदीप भारद्वाज द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। दोस्तो आपको बता दे कि Jalebi film दरअसल एक बंगाली movie प्रकटन का रीमेक है। यह फ़िल्म 12 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में Release होने वाली है। आइये जानते है मेरा प्यार तेरा प्यार गाने का हिंदी रिव्यू।

Review:

जब आप सिर्फ इस गाने को सुनेंगे। तो आपको ऐसा लगेगा कि एक लड़का, अपनी प्रेमिका के पास बैठकर उससे मुस्कुराते हुए कहता है, मैं जितना तुम्हें देखूं मन ये ना भरे लेकिन इस गाने का फिल्मांकन बिल्कुल उल्टा है। इस गाने के फिल्मांकन में sad song बना दिया गया है। जबकि इस गाने के बोल रोमांटिक है। अभी फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिर भी जो थोड़े बहुत दृश्य नजर आ रहे हैं। वो यही बात कहते हैं कि नायक-नायिका के कुछ नाराजगी चल रही है। दोनों एक दूसरे के प्यारे पलों को याद करते हैं।

Mera-pyar-tera-pyar-lyrics-and-review

अब गाने के बोल लिरक्स के बारे में बात करते हैं जिसे रश्मि विराग ने लिखा है। गाने में हर एक शब्द काफी सोच समझकर और खूबसूरती से इसतेमाल लिखा गया है। हर एक पंक्ति (लाइन) का बहुत खूबसूरत मतलब निकलता है कहीं कोई भी शब्द ठूंसा हुआ या बेवजह नहीं लगता। इसके बोल से ये संदेश मिलता है कि, जब दो लोग एक हो जाते हैं तो कुछ भी सिर्फ एक का नहीं होता, दोनों का होता है।

फिलहाल तो आपको मेरा प्यार तेरा प्यार गाना सुनने में अच्छा ना लगे, लेकिन सुनने में प्यार का गहरा एहसास होगा। Arijit Singh songs की यही खासियत होती है कि उनके हर गाने में आपको भावनाओं का गहरा एहसास मिलता है, जो कि आज कल के गानों में कम होता है।

Details:

  • SongMera Pyar Tera Pyar
  • SingerArijit Singh
  • MusicJeet Gannguli
  • LyricsRashmi Virag
  • MovieJalebi
  • StarringVarun Mitra and Rhea Chakraborty
  • LableSony Music Company

Lyrics:

मैं जितना तुम्हें देखूं
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं
मन ये ना भरे

इन आँखों में छलकता है
मेरा प्यार तेरा प्यार
कहीं तुझ में धड़कता है
मेरा प्यार तेरा प्यार

मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार

मैं जितना तुम्हें देखूं
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं
मन ये ना भरे

थोड़ा सा मेरा है थोड़ा तुम्हारा
मिलाजुला सा ये ख्वाब हमारा
एक मीठी धुन्न सुनाई
दे रही है आज कल
हंस के सारे ग़म हमारे
देगा खुशियों में बदल
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार

मैं जितना तुम्हें देखूं
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं
मन ये ना भरे

कोई नहीं सौ साल जिया है
प्यार मगर कायम रहता है
धुप खुशबू और हवाएं
बनके ये रह जायेगा
बाद अपने भी हमारे
ये जहाँ महकाएगा
मेरा प्यार तेरा प्यार
मेरा प्यार तेरा प्यार

मैं जितना तुम्हें देखूं
मन ये ना भरे
मैं जितना तुम्हें सोचूं
मन ये ना भरे

Video

More Stuff

2 Comments

  • Batien ye kabhi na ki lyrics ki tarah koi dushra gana

  • बहुत अच्छी गाना हैं । सुन कर सुकून मिलती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *