Maheroo Song Lyrics from movie Zoya Factor: माहेरू गाना Bollywood film ज़ोया फैक्टर का है जिसे यसीर देसाई ने गाया है। इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ South movies के hero दुल्क्वेर सलमान को पहली बार हिंदी फिल्म में cast किया गया है। गाने का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है और और माहेरू…ाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
Review
इस गाने को फिल्म में Romantic Song के तौर पर दर्शाया गया है पर रोमांस कि कमी देखने को मिलती है। गाना फिल्म के कहानी को आगे बढ़ाते हुए चलता है। Maheroo Lyrics को अमिताभ भट्टाचार्य जी ने बहुत अच्छा लिखा है जो ये सन्देश देता है कि प्यार के मामले में हमें अपने दिल कि सुननी चाहिए। माहेरू…ाने के बोल सुनकर जुनून महसूस होता है, लेकिन संगीत में जुनून महसूस नहीं होता। अगर इसके संगीत में हल्का सा भी जुनून भरा गया होता तो गाना और शानदार लगता। बहरहाल इसमें Soft Music दिया गया है और ये भी अच्छा लगता है। अगर हम इस गाने में किरदारों की बात करे तो यह गाना सोनम कपूर और दुल्क्वेर सलमान पर फिल्माया गया एक रोमांटिक सॉन्ग है। ये मूवी उम्मीद मुताबिक नहीं चल पायी लेकिन इस movie की story आपको बहुत पसंद आएगी।
Details
- Song Title: माहेरू
- Singer: यासीर देसाई
- Lyrics: अमिताभ भट्टाचार्य
- Music: शंकर-एहसान-लॉय
- Movie: ज़ोया फैक्टर
- Starring: सोनम कपूर आहूजा & दुल्क्वेर सलमान
- Label: Zee Music Company
Lyrics
इश्क़ का दिल हक़दार है
याद ये दिलाता तुझे बार बार है
ना उसे नज़र अंदाज कर
वो तेरे ख्यालों मेरे जो एक यार है
ख्यालों से तेरे निकल के अब वो
मिला है तुझे रूबरू
माहेरू… गले लगा ले उसको
माहेरू… आजमा ले उसको
माहेरू… लिखा था मिलना उसका
माहेरू… आजमा ले उसको
आज पा ले उसको
आज पा ले उसको ओ..
ऐतबार कर वो तेरा हो गया है
वो तेरा ही रहेगा उम्र भर
ये वही है जो तेरी ज़िन्दगी को
ले जायेगा ज़मीन से चाँद पर
मिटाने वो आया है दूरियों को
मिला है तुझे रूबरू
माहेरू… गले लगा ले उसको
माहेरू… आजमा ले उसको
माहेरू… लिखा था मिलना उसका
माहेरू… आजमा ले उसको
आज पा ले उसको
आज पा ले उसको ओ..
माहेरू…