हुआ है आज पहली बार Lyrics और Review – सनम रे

hua-hai-aaj-pehli-baar-lyrics-in-Hindi

इस पोस्ट में आप सनम रेे फिल्म की सबसे hit और प्यार भरा गाना, हुआ है आज पहली बार Lyrics और Review पढ़ेंगे। ये बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला Bollywood song है। जिसे बॉलीवुड के मुख्य गायक (Hua Hai Aaj Pehli Baar Singer Name) अरमान मालिक और गायिका पलक मुच्छल ने मिलकर गाया है।

यह दोनों ही भारत के मुख्य Playback Singers में से एक है। इस गाने का music Amaal Malik ने दिया है। जो भारत के जाने माने Music Director है। Hua Hai Aaj Pehli Bar Lyrics Manoj Yadav ने लिखे है। यह Song 4 January 2016 को release हुआ। इस फिल्म को Divya Khosla Kumar ने Direct किया है। Sanam Re movie 12 February 2016 को Release किया गया था।

Review

अगर हम इस गाने के खुशमिजाजी की बात करे। तो ये पूरी तरह से Pure Love को दर्शाता है। इस गाने की शूटिंग बर्फ के पहाड़ और नदी के तट में हुआ। जो एक प्यार की कहानी को बताता है। बहुत ही प्यारा और सुंदर दृश्य दिखाया है। जो एक सच्चे प्यार की कहानी बयां करती है। इसमे एक अभिनेता और दो अभिनेत्रियों ने काम किया है।

अभिनेता पहली वाली अभिनेत्री से बचपन से प्यार करता है। लेकिन उसके लंदन चले जाने के बाद पहली अभिनेत्री उसको बहुत याद करती है। ये गाना बस प्यार में मिलने वाली सच्ची खुशियों को बयां करता है। ये थी इस गाने की समीक्षा (Review) अब पढ़े Hua Hai Aj Pehli Bar Lyrics.

Details

  • Singers: Armaan Malik, Pulak Muchhal, Amaal Malik
  • Music: Amaal Malik
  • Lyrics: Manoj Yadav
  • Movie: Sanam Re
  • Stars: Pulkit Samrat, Yami Gautam, Urvashi Rautela
  • Lable: T Series

Lyrics

हुआ है आज पहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हे देखा तो जाना ये
के क्यों दुनिया में आया हूँ (×2)

ये जां लेकर के जा मेरी
तुम्हे जीने मै आया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इज़ाज़त रब से लाया हूं

जमीं से आसमाँ तक हम
ढूंढ आये जहां सारा
बना पाया नहीं अब तक
ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा (×2)

बातों में तेरी हैं बदमाशियां
सब बेवजह की हैं तारीफियां

मैं लिख दूँ आसमान पर ये
के पढ़ लेगा जहां सारा
हुआ ना होगा अब कोई
यहाँ हम दो सा दोबारा

मैं दुनिया भर की ताऱीफें
तेरे सजदे में लाया हूं
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इज़ाज़त रब से लाया हूं
(रब से लाया हूँ… रब से लाया हूं.)

तु है जो रूबरू मेरे
बड़ा महफूज़ रहता हूँ
तेरे मिलने का शुकराना
ख़ुदा से रोज़ करता हूँ (×2)

हमको पता है ये नादानियाँ है
आवारा दिल की है आवारियां

ये दिल पागल बना बैठा
इसे अब तु ही समझा दे
दिखे तुझमे मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तु बनजा रे

हूं खुशकिस्मत जो किस्मत से
तुम्हे ऐसे मैं पाया हूं
मैं तुमसे इश्क़ करने की

इज़ाज़त रब से लाया हूं

Video

Romantic Songs

More Stuff

1 Comment

  • bahut hi jhakash article likhi hai aap
    very nice…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हुआ है आज पहली बार Lyrics और Review – सनम रे

hua-hai-aaj-pehli-baar-lyrics-in-Hindi

इस पोस्ट में आप सनम रेे फिल्म की सबसे hit और प्यार भरा गाना, हुआ है आज पहली बार Lyrics और Review पढ़ेंगे। ये बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला Bollywood song है। जिसे बॉलीवुड के मुख्य गायक (Hua Hai Aaj Pehli Baar Singer Name) अरमान मालिक और गायिका पलक मुच्छल ने मिलकर गाया है।

यह दोनों ही भारत के मुख्य Playback Singers में से एक है। इस गाने का music Amaal Malik ने दिया है। जो भारत के जाने माने Music Director है। Hua Hai Aaj Pehli Bar Lyrics Manoj Yadav ने लिखे है। यह Song 4 January 2016 को release हुआ। इस फिल्म को Divya Khosla Kumar ने Direct किया है। Sanam Re movie 12 February 2016 को Release किया गया था।

Review

अगर हम इस गाने के खुशमिजाजी की बात करे। तो ये पूरी तरह से Pure Love को दर्शाता है। इस गाने की शूटिंग बर्फ के पहाड़ और नदी के तट में हुआ। जो एक प्यार की कहानी को बताता है। बहुत ही प्यारा और सुंदर दृश्य दिखाया है। जो एक सच्चे प्यार की कहानी बयां करती है। इसमे एक अभिनेता और दो अभिनेत्रियों ने काम किया है।

अभिनेता पहली वाली अभिनेत्री से बचपन से प्यार करता है। लेकिन उसके लंदन चले जाने के बाद पहली अभिनेत्री उसको बहुत याद करती है। ये गाना बस प्यार में मिलने वाली सच्ची खुशियों को बयां करता है। ये थी इस गाने की समीक्षा (Review) अब पढ़े Hua Hai Aj Pehli Bar Lyrics.

Details

  • Singers: Armaan Malik, Pulak Muchhal, Amaal Malik
  • Music: Amaal Malik
  • Lyrics: Manoj Yadav
  • Movie: Sanam Re
  • Stars: Pulkit Samrat, Yami Gautam, Urvashi Rautela
  • Lable: T Series

Lyrics

हुआ है आज पहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हे देखा तो जाना ये
के क्यों दुनिया में आया हूँ (×2)

ये जां लेकर के जा मेरी
तुम्हे जीने मै आया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इज़ाज़त रब से लाया हूं

जमीं से आसमाँ तक हम
ढूंढ आये जहां सारा
बना पाया नहीं अब तक
ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा (×2)

बातों में तेरी हैं बदमाशियां
सब बेवजह की हैं तारीफियां

मैं लिख दूँ आसमान पर ये
के पढ़ लेगा जहां सारा
हुआ ना होगा अब कोई
यहाँ हम दो सा दोबारा

मैं दुनिया भर की ताऱीफें
तेरे सजदे में लाया हूं
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इज़ाज़त रब से लाया हूं
(रब से लाया हूँ… रब से लाया हूं.)

तु है जो रूबरू मेरे
बड़ा महफूज़ रहता हूँ
तेरे मिलने का शुकराना
ख़ुदा से रोज़ करता हूँ (×2)

हमको पता है ये नादानियाँ है
आवारा दिल की है आवारियां

ये दिल पागल बना बैठा
इसे अब तु ही समझा दे
दिखे तुझमे मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तु बनजा रे

हूं खुशकिस्मत जो किस्मत से
तुम्हे ऐसे मैं पाया हूं
मैं तुमसे इश्क़ करने की

इज़ाज़त रब से लाया हूं

Video

Romantic Songs

More Stuff

1 Comment

  • bahut hi jhakash article likhi hai aap
    very nice…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *