इस पोस्ट में आप Yeh Hai Jalwa movie (2002) का Dheere Dheere Aana Mera Chain Churana Lyrics And Song Review पढ़ने वाले हैं। साल 2002 में आई फिल्म यह है जलवा एक comedy film थी। जिसे बहुत पसंद किया गया था। जिसमें मुख्य भूमिका stars Salman Khan and Amisha Patel ने निभाई थी। इस सिनेमा में और भी कई दिग्गज कलाकार जैसे -: Rishi Kapoor, Kader Khan, Rati Agnihotri, Anupam Kher, Rinke Khanna और Sanjay Dutt supporting role में नजर आए थे।
Yeh Hai Jalwa के सभी गाने superhit थे। जिसमे से एक Dheere Dheere Aana Song भी था। जिसे भारत के बेहतरीन गायक कहे जाने वाले उदित नारायण और अलका याग्निक जी ने साथ में गाया था। जिसे संगीत से Himesh Reshammiya ने नवाजा है। गाने के बोल Sudhakar Sharma जी ने लिखे हैं। ये film के director David Dhawan जी हैं। वो अपनी खास तरह के कॉमेडी फिल्मों के वजह से ही जाने जाते हैं। तो आइए पहले Dheere Dheere Aana Mera Chain Churana Song Review पढ़ लेते हैं।
Review:
गाने का मिजाज मस्ती भरा है। और बहुत ही साधारण शब्दों का इस्तेमाल, बेहद ही खूबसूरती से किया गया है। इस फिल्म की सारी shooting, London में हुई है। इसलिए इस गाने के फिल्मांकन में आपको लंदन की खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे। गाने में dance का भरपूर तड़का लगाया गया है। हर एक beat पर dance के अच्छे steps दिखाए गए हैं। बीच बीच में अनुपम खेर के funny actions आपको हंसा भी सकती है। गाने का संगीत आपकी tension दूर कर सकता है। क्यूंकि ये बहुत मजेदार है। हमने शुरू में ही बताया है कि गाना मस्ती भरा है। कम से कम जब आप अकेले में मस्ती करना चाह रहे हैं। तो ये गाना जरूर सुने। अब पढ़ते हैं Dheere Dheere Aana Mera Chain Churana Lyrics.
Details:
- Singers – Udit Narayan, Alka Yagnik
- Movie – Yeh Hai Jalwa
- Starring – Salman Khan, Amisha Patel
- Music – Himesh Reshammiya
- Lyrics – Sudhakar Sharma
- Lable – Zee Music Company
Lyrics:
धीरेे धीरेे आना मेरा चैन चुराना,
चैन चुराके मेरा दिल धड़कना,
धीरेे धीरेे आना मेरा चैन चुराना
चैन चुराके मेरा दिल धड़कना
दिल का है कमरा खाली मौज मनाना
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना रेे… (×2)
धीरेे धीरेे आना मेरा चैन चुराना
चैन चुराके मेरा दिल धड़कना
धीरेे धीरेे आना मेरा चैन चुराना
चैन चुराके मेरा दिल धड़कना
दिल का है कमरा खाली मौज मनाना
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना रे… (×2)
दीवाना… (×4)
तौबा तौबा यह अदायें
तौबा तौबा यह निग़ाहें… (×2)
हौले हौले आँख यह लड़ गयी रे
होते होते बात यह बढ़ गयी रे (×2)
बेइमान है ये मौसम कैसा शर्माना…
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना रेे
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना
दीवाना… (×4)
कर गया तू ऐसा जादू
अब रेहा न खुद पे काबु… (×2)
गली गली चर्चा हो गया रे
देखो देखो दिल कहीं खो गया रे (×2)
उड़ गयी कसम से मेरेे दिल की हवईयां
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना रेे
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना
धीरेे धीरेे आना मेरा चैन चुराना,
चैन चुराके मेरा दिल धड़कना,
धीरेे धीरेे आना मेरा चैन चुराना
चैन चुराके मेरा दिल धड़कना
दिल का है कमरा खाली मौज मनाना
दीवाना दीवाना दिल तेरा दीवाना रेे… (×2) (both)
1 Comment
Ati sundar